BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Monday 2 June 2014

चौटाला पंचतत्व में विलीन

सिरसा। पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के पुत्र व इनेलो सुप्रीमो तथा पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के भाई व एलनाबाद के पूर्व विधायक प्रताप सिंह चौटाला का सोमवार को गांव चौटाला में गमगीन माहौल में संस्कार किया गया। स्व. प्रताप सिंह चौटाला के ज्येष्ठ पुत्र जितेंद्र ने उन्हें दोपहर करीब पौने दो बजे मुखाग्नि दी। 74 वर्षीय प्रताप सिंह चौटाला के निधन के शोकस्वरूप गांव का समूचा बाजार बंद रहा और लोगों ने अश्रुपूरित नेत्रों से उन्हें अंतिम विदाई दी। अपने छोटे भाई की अंत्येष्टि में पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा ओमप्रकाश चौटाला सोमवार को सीधे तिहाड़ कारागार से अपने पैतृक गांव चौटाला पहुंचे। हजारों ग्रामीणों ने स्व. प्रताप सिंह चौटाला के दर्शन कर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। संस्कार कार्यक्रम में चौटाला परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए। 
इनमें इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला, पूर्व सांसद रणजीत सिंह, एलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला, इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा, इनेलो नेता रवि चौटाला, हिसार के सांसद दुष्यंत सिंह चौटाला, सिरसा के सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, युवा इनेलो नेता दिग्विजय सिंह चौटाला, कर्ण सिंह चौटाला, मुख्यमंत्री हरियाणा के पूर्व ओएसडी डॉ. केवी सिंह, पूर्व स्पीकर सतबीर सिंह कादियान, पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचंद गहलोत, विधायक परमिंद्र सिंह ढुल, विधायक रामपाल माजरा, विधायक कृष्ण कंबोज, विधायक कृष्ण पंवार, पूर्व मंत्री प्रो. गणेशीलाल, विधायक डॉ. हरिचंद मिढा, इनेलो जिलाध्यक्ष पदम जैन, पूर्व मंत्री भागीराम, प्रदीप गोदारा, कुलदीप गोदारा, पूर्व चेयरमैन इंद्रसिंह ढुल, पूर्व चेयरमैन अमीर चावला, इनेलो के शहरी जिलाध्यक्ष प्रदीप मेहता, इनेलो के जिला प्रधान महासचिव महावीर बागड़ी, जिला प्रेस प्रवक्ता तरसेम मिढा, सहप्रवक्ता महावीर शर्मा, कृष्ण गुंबर,डॉ. आरएस सांगवान व बलदेव वाल्मीकि सहित अनेक राजनीतिक हस्तियां मौजूद थी। सभी ने पूर्व विधायक स्व. प्रताप सिंह चौटाला को श्रद्धासुमन अर्पित किए। 

बालवाड़ी सेविकाओं ने किया प्रदर्शन

सिरसा। बालवाड़ी केंद्रों पर कार्यरत बाल सेविकाओं व सहायिकाओं ने बालवाड़ी केंद्रों को बंद किए जाने के विरोध में आज जिला प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। 
प्रदर्शनकारी सेविकाओं व सहायिकाओं ने जिला प्रशासन द्वारा भारतीय बाल कल्याण परिषद दिल्ली के माध्यम से चल रहे 64 बालवाड़ी केंद्रों को बंद किए जाने के विरोध में जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंची। उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर पुन: बहाली की मांग की। बाल सेविकाओं की मांगों का समर्थन करते हुए सर्वकर्मचारी संघ के सदस्य भी उनके साथ उपायुक्त से मिले। गौरतलब है कि बाल सेविकाओं ने गत दिवस कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को भी इस संबंध में ज्ञापन सौंपा था।
जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान महेंद्र शर्मा, राजकुमार शेखुपुरिया, महिला नेत्री बलवीर कौर गांधी, शीला देवी, सरोज रानी, नीलम रानी, अनिता रानी, किरण रानी, सीमा रानी, बलजीत कौर आदि ने बताया कि सभी बाल सेविकाएं व सहायिकाएं पिछले 20 वर्षों से बालवाड़ी केंद्रों में कार्य कर रही हैं। अब बिना किसी कारण के उन्हें नोटिस देकर हटा दिया गया है। जिससे उनका रोजगार छिन गया है तथा वे बेरोजगार हो गई हैं। उन्होंने बताया कि बालवाड़ी केंद्रों में बाल सेविकाओं को 1400 रुपए व सहायिकाओं को 600 रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार एक ओर महिला सशक्तिकरण की बात करती है वहीं दूसरी ओर महिलाओं का रोजगार छीन रही है। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि अगर जल्द ही उन्हें बहाल नहीं किया गया तो वे छह जून को मुख्यमंत्री को सिरसा दौरे पर मांग पत्र देंगी। अगर फिर भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन तेज करेंगी।

No comments:

Post a Comment