BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Thursday, 19 December 2013

पीट-पीटकर हत्या

ऊंची आवाज में डैक बजाने से रोकने की मिली सजा
पिता-पुत्र सहित पांच के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

सिरसा। गांव बीरूवालागुढ़ा में ऊंची आवाज में डैक बजाने से रोकने पर एक खेत मजदूर की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पिता-पुत्र सहित पांच के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बड़ागुढ़ा थाना क्षेत्र के गांव बीरुवालागुढ़ा में काकलू राम पुत्र बुद्धराम खेत मजदूरी करता है। पड़ोस की ढाणी में रहने वाले बलबीर पुत्र अमर सिंह के साथ उसका विवाद चल रहा था। बताया गया है बलबीर इत्यादि ऊंची आवाज में डैक बजाते थे जिसपर काकलू को आपत्ति थी। उसने कई बार उक्त लोगों को डैक धीमी आवाज में बजाने की बात कही। इस मसले पर गांव में पंचायत भी हुई। एक बारगी तो मामला शांत हो गया। मिली जानकारी के अनुसार गत रात्रि बलबीर इत्यादि ऊंची आवाज में डैक बजा रहे थे। इस दौरान काकलू ने उन्हें रोका।  इसके बाद वह खेत में कार्य करने लगा। आरोप है कि बलबीर, उसके पुत्र शंभू, बलवान पुत्र नत्थूराम ने दो अन्य के साथ मिलकर काकलू पर हमला बोल दिया। लाठियों व डंडों से काकलू को बुरी तरह पीटा गया। मौके पर ही उसका दम टूट गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ागुढ़ा थाना पुलिस एएसआई दलबीर सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम हेतु सामान्य अस्पताल लाया गया। दलबीर सिंह ने बताया कि सोना देवी की शिकायत पर बलबीर, उसके पुत्र शंभू, बलवान व दो अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दहेज को लेकर विवाहिता की हत्या
भाई की शिकायत पर पति व सास के खिलाफ मामला दर्ज

सिरसा। गांव मम्मडख़ेड़ा में ससुराल पक्ष द्वारा विवाहिता की दहेज को लेकर हत्या कर दी गई। विवाहिता के भाई की शिकायत पर रानियां थाना में पति व सास के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शव का सिरसा के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार रानियां क्षेत्र के अंतर्गत गांव ठोबरियां निवासी बहादुर राम की पुत्री सुनीता का विवाह मम्मडख़ेड़ा निवासी नत्थू राम के साथ हुआ था। आज सुबह सुनीता के मायके पक्ष को उसकी मौत की खबर मिली। परिजन मौके पर पहुंचे और शव को सामान्य अस्पताल लाया गया। जांच में सुनीता के शरीर में जहर होने की पुष्टि हुई। सुनीता के भाई रोहताश कुमार का आरोप है कि विवाह के बाद से सुनीता को दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाता था। आए दिन पति नत्थू राम व सास सुखवंती उससे मायके से सामान व पैसे लाने की मांग करते थे। इस बाबत उसकी बहन ने उन्हें कई बार बताया। आरोप है कि पति व सास ने ही जबरन जहर देकर सुनीता को मौत के घाट उतार दिया। रानियां थाना पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर पति नत्थूराम व सास सुखवंती के खिलाफ 304बी, 498ए, 328 व आईपीसी की धारा 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा खुलासा हो पाएगा। फिलहाल उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

सड़क हादसे में फौजी की मौत
सिरसा। रोड़ी कालांवाली रोड पर सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार रोड़ी निवासी रणजीत पुत्र दर्शन सिंह रोड़ी से मोटरसाइकिल पर सवार होकर कालांवाली जा रहा था। रास्ते में उसका मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को सामान्य अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि रणजीत कानपुर में बतौर फौजी तैनात है। वह 10 दिन की छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था।

मानसिक परेशानी के चलते युवक ने की आत्महत्या

सिरसा। एकता चौक के निकट रहने वाले एक युवक ने पंखे से फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि युवक पिछले लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। घटना की जानकारी मिलने के बाद शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को नीचे उतारा। पोस्टमार्टम के लिए शव सामान्य अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार एकता चौक के निकट 32 वर्षीय लवित अपने परिवार सहित रहता है। बताया गया है कि उसकी पत्नी मायके गई हुई थी। आज सुबह वह जल्दी उठा और चाय पी। इसके बाद वह अपने कमरे में चला गया और उसकी मां भी नीचे आराम करने लगी। काफी समय तक लवित कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों को चिंता हुई। मां ने जाकर देखा तो लवित फंदे पर लटका हुआ था। पुलिस को सूचना दी गई। मृतक के परिजनों का कहना है कि वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।

'आप' को मिलेगा और समय

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने आज कहा कि वह दिल्ली में सरकार बनाने की संभावनाएं तलाशने के लिए आम आदमी पार्टी को और वक्त देगी। दिल्ली के विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के कारण सरकार नहीं बन पा रही है।
गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बताया कि केन्द्र सरकार ने दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग से पूछा है कि दिल्ली में सरकार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी ने कितना वक्त मांगा है। हम सरकार बनाने के लिए आप को कुछ और वक्त देंगे। यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। शिंदे के बयान से संकेत मिले हैं कि केन्द्र सरकार दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की जल्दबाजी में नहीं है। सरकार सोमवार तक का इंतजार करने के लिए तैयार है जब आम आदमी पार्टी सरकार बनाने या नहीं बनाने को लेकर अपना फैसला बताएगी। उप राज्यपाल ने सबसे बड़ा दल होने के नाते भाजपा को सरकार बनाने का न्योता दिया था लेकिन पार्टी ने सरकार बनाने से इनकार कर दिया। इस बीच कांग्रेस ने उप राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा कि वह आप को बिना शर्त समर्थन देने को तैयार है। दिल्ली में आप के 28 विधायक हैं। कांग्रेस के 8 विधायकों के समर्थन से आप सरकार बना सकती है। कांग्रेस के बिना शर्त समर्थन के बाद उप राज्यपाल ने आप सरकार बनाने का न्योता दिया। आप के नेता अरविंद केजरीवाल ने उप राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने या नहीं बनाने का फैसला लेने के लिए वक्त मांगा। केजरीवाल ने कांग्रेस के सामने 18 शर्ते रख दी। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को पत्र लिखर 18 मुद्दों पर राय स्पष्ट करने को कहा था। केजरीवाल ने कहा कि जब कांग्रेस और भाजपा मुद्दों पर अपनी राय स्पष्ट कर देगी तो वह जनता के पास जाएंगे और उनकी राय के बाद ही सरकार बनाने या नहीं बनाने के संबंध में फैसला लेंगे। कांग्रेस ने केजरीवाल के पत्र का जवाब दे दिया है। भाजपा ने केजरीवाल के पत्र का जवाब नहीं देने का फैसला किया है।

Tuesday, 17 December 2013

आयकर विभाग की छापेमारी

तीन निजी अस्पतालों का खंगाला रिकॉर्ड
कुछ दस्तावेज लिए कब्जे में

सिरसा। आयकर विभाग ने आज सिरसा के तीन निजी अस्पतालों पर छापेमारी की। विभागीय अधिकारियों ने कुछ दस्तावेज कब्जे में लिए। जैसे ही आयकर विभाग की टीम की सिरसा में दस्तक की सूचना मिली तो कारोबारियों में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के कमीश्रर अशोक सरोहा के नेतृत्व में आज चार-चार सदस्यीय तीन टीमों ने सिरसा के तीन निजी अस्पतालों पर छापेमारी की। उक्त तीनों टीमों में ज्वाइंट कमीश्रर एसआर कौशिक, जितेन्द्र कौशिश तथा आईटीओ डीसी सिंगला शामिल थे। आयकर विभाग के उच्चाधिकारियों ने शहर थाना से कुछ पुलिस कर्मियों को साथ लिया और मैडसिटी, संजीवनी तथा एपेक्स अस्पताल में दबिश दी। तीनों अस्पतालों में एक दम डाली गई रेड से चिकित्सकों में हड़कंप मच गया। जैसे ही टीमों ने अस्पताल में दबिश दी, किसी भी कर्मचारी व अन्य लोगों को अस्पताल से बाहर नहीं जाने दिया। टीमों ने अस्पतालों में रिकॉर्ड को खंगाला। समाचार लिखे जाने तक विभागीय कर्मचारियों ने कुछ दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया। इस संबंध में जब अधिकारियों से बातचीत करनी चाही तो उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की।
गौरतलब है कि आयकर विभाग द्वारा दिसंबर माह के अंत तक आयकर जमा करवाने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। आयकर विभाग को सूचनाएं मिल रहीं थी कि सिरसा के निजी अस्पताल जमकर चांदी कूट रहे हैं और आय से अनुपात में कर जमा नहीं करवा रहे हैं। इसी के चलते आज टीमों ने निजी अस्पतालों में छापेमारी कर रिकॉर्ड को खंगाला।

Monday, 16 December 2013

बिजली बिल का विरोध

सड़क पर उतर लोगों ने किया प्रदर्शन
सीएम को दी चेतावनी

सिरसा। बिजली की कीमतों में भारी बढ़ौतरी के विरूद्ध आज भारी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर आर-पार की लड़ाई की चेतावनी दी।
बिजली आंदोलन संघर्ष कमेटी के आह्वान पर छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडैंट्स फैडरेशन के राष्ट्रीय सचिव रोशन सुचान, जिला सचिव सी. भोला, हरबंस लाल शर्मा, छात्र नेता मनोज पचेरवाल, मांगेराम पनिहारी, कामरेड रामकिशन, लीलाराम, वेदप्रकाश के नेतृत्व में स्थानीय टाऊन पार्क में 100 से अधिक गांवों के हजारों लोगों की महापंचायत हुई जिसमें बिजली के बिलों का बहिष्कार जारी रखने और गांवों में बिजली कनैक्शन न कटने देने का प्रस्ताव पारित किया गया। महापंचायत में प्रदेश के दूसरे जिलों सोनीपत, पानीपत, करनाल, रेवाड़ी व फतहाबाद से भी छात्र नेता पहुंचे जिन्होंने प्रदेश भर में बिजली आंदोलन चलाने का प्रण लिया। सभा को सम्बोधित करते हुए ए.आई.एस.एफ. के राष्ट्रीय सचिव रोशन सुचान ने कहा कि सिरसा की जनता ईमानदारी से पिछले 45 वर्षों से बिजली के बिल नियमित रूप से अदा कर रही थी तथा सिरसा जिला हरियाणा में सबसे कम लाईन लोस वाले जिलों में शुमार है। सिरसा की जनता ने घरों में बिजली बचत के लिए सी.एफ.एल. लगा रखे हैं फिर भी बिजली विभाग ने बिजली के दाम बढ़ाकर 7 से 8 रूपये प्रति यूनिट तक कर दिए हैं। प्रदेश के जो जिले बिजली चोरी में अव्वल हैं उनका भार बिजली की कीमतों को बढ़ाकर सिरसा, फतहाबाद व हिसार आदि जिलों पर डाला जा रहा है। बिजली चोरी करने वाले जिलों का 1600 करोड़ रूपये माफ किया जा रहा है। इसलिए जब तक सरकार 2.50 रूपये प्रति यूनिट के मुताबिक घरों और 3 रूपये प्रति यूनिट के हिसाब से दुकानों के बिजली तय नहीं कर सकती तब तक यह आंदोलन इसी प्रकार जारी रहेगा। आज से यह आंदोलन प्रदेश के दूसरे जिलों में भी शुरू होगा। छात्र नेता ने आरोप लगाया कि पूंजीवादी राजनैतिक पार्टियां लोगों को लूटने में लगी हैं तथा उन्हें जनता से कोई सरोकार नहीं है। 
रोशन सुचान ने कहा कि एक ओर सस्ती बिजली बनाने के नाम पर 1 लाख 86 हजार करोड़ रूपये का कोयला सरकार द्वारा बिजली कम्पनियों को मुफ्त प्रदान किया गया वहीं इन्हीं कम्पनियों द्वारा बिजली दामों में आश्चर्यजनक वृद्धि की गई। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग बिजली बिल न भरने वाले गांवों में बिजली कटौती करके और ट्रंासफार्मर या तार जलने पर उसे ठीक  नहीं कर रहा, अगर ऐसा जारी रहा तो लोग कानून हाथ में लेने को मजबूर होंगे।

पीएम पद के उम्मीदवार बनेंगे राहुल!

नई दिल्ली। हाल ही में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिली शर्मनाक हार के बाद अपनी किस्मत को आगामी लोकसभा चुनावों मे पुन: चमकाने के लिए कांग्रेस अपने उपाध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर सकती है।
सूत्रों के मुताबिक, इस बात की आधिकारिक घोषणा 17 जनवरी को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति को होने वाली बैठक में की जा सकती है। सूत्रों ने बताया कि पांच मे से तीन बड़े राज्यों मे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली शानदार जीत के बाद राहुल को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के बाद इन अटकलों को विराम लग जाएगा की आगामी चुनावों मे पार्टी का उम्मीदवार कौन होगा। हालांकि, यह चर्चा का विषय है, लेकिन देश की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने विधानसभा चुनावों मे पार्टी को मिली शानदार जीत का सहरा अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के सिर बांधा है।
कांग्रेस मे काफी समय से राहुल को प्रधानमंत्री पद का मांग उठ रही थी और यह मांग तब और तेज हो गई जब पांच राज्यो के आए चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा था कि सही समय पर पीएम उम्मीदवार की घोषणा कर दी जाएगी।

Sunday, 15 December 2013

पत्नी व पुत्र को धारदार हथियार से काटा

पत्नी की मौत, पुत्र की हालत गंभीर
घरेलू कलह के चलते दिया वारदात को अंजाम

सिरसा। डिंग थाना के अंतर्गत गांव कुसुंबी में घरेलू कलह के चलते एक युवक ने अपनी पत्नी व पुत्र को तेजधार हथियार से काट डाला। पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पुत्र अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया और पुलिस गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। शव का पोस्टमार्टम करवा पुलिस ने वारिसों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार गांव कुसुंबी में जोधकां रोड पर अमर सिंह की ढाणी है। बताया जा रहा है कि अमर सिंह का अपनी पत्नी शकुंतला के साथ किसी बात को लेकर कलेश चल रहा था। गत रात्रि पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। एक बारगी तो अमर सिंह खाना खाकर सो गया। रात्रि करीब 2 बजे अमर सिंह उठा और उसने अपनी पत्नी शकुंतला व पुत्र रविन्द्र पर हमला बोल दिया। दोनों पर अमर सिंह ने तेजधार हथियार से वार किए। पूरी तरह गोदने के कारण शकुंतला की मौत हो गई। रविन्द्र जख्मी हो गया। घटना को अंजाम देकर अमर सिंह फरार हो गया। सूत्रों के मुताबिक ढाणी के निकट रहने वाले शेर सिंह की पुत्री आज अमर सिंह के घर पहुंची। उसने भीतर जाकर देखा तो घर में खून बिखरा पड़ा था। तत्काल उसने अपने परिजनों को सूचित किया। लोग एकत्रित हुए और घटना की जानकारी डिंग थाना पुलिस को दी गई। ग्रामीणों ने रविन्द्र को अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार रविन्द्र की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने शकुंतला के शव का अंत: परीक्षण करवा वारिसों को सौंप दिया। अमर सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

नशेड़ी चालक ने महिला को रोंदा

सिरसा। चौपटा स्थित बस अड्डे के निकट एक नशेड़ी टाटा ऐस चालक ने महिला को कुचल दिया। घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बालासर निवासी नरेश अपनी पत्नी सरोज के साथ बाइक पर सवार होकर रुपाणा बिश्रोइयां जा रहा था। नरेश चौपटा पहुंचा। यहां किसी कारणवश वह बस अड्डा पर रुक गया। पत्नी सरोज बाइक पर पास खड़ी हो गई और नरेश कार्य निपटाने के लिए वहां से चला गया। इसी बीच तेज गति से आ रहे टाटा ऐस ने बाइक के पास खड़ी सरोज को टक्कर मार दी। हादसे में सरोज का मौके पर ही दम टूट गया। राहगीरों ने टाटा चालक को काबू कर लिया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक चालक ने नशा कर रखा था। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया।

दौड़कर एकता का संदेश
सरदार वल्लभ भाई पटेल फाउंडेशन द्वारा देशभर में रन फॉय यूनिटी


सिरसा। सरदार वल्लभ भाई पटेल फाऊंडेशन की ओर से आज नेहरू पार्क में 'रन फॉर यूनिटीÓ कार्यक्रम के अंतर्गत मार्च का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाभर से भाजपा कार्यकर्ताओं व लोगों ने भाग लिया। सड़क पर दौड़ लगाते हुए लोगों ने एकता का संदेश दिया।
भाजपा जिला प्रधान अमीर चंद मेहता ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथी पर सरदार वल्लभ भाई फाऊंडेशन के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भारतभर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कड़ी में सिरसा में आयोतिज कार्यक्रम में जिलाभर से भारी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने कहा कि इस फाऊंडेशन द्वारा देशभर के किसानों से लोहा एकत्रित किया जाएगा, जिससे सरदार वल्लभ भाई पटेल की एक विशाल प्रतिमा का निर्माण किया जाएगा। यह प्रतिमा गुजरात में स्थापित की जाएगी, जिसका नाम स्टैचू ऑफ यूनिटी होगा। भाजपा जिला महामंत्री यतिंद्र सिंह ने कहा कि पटेल का देश के लिए योगदान अतुल्य है और इसी योगदान को देखते हुए नरेंद्र मोदी ने उनके सम्मान में 'रन फॉर यूनिटीÓ का आयोजन करके देश को एक सूत्र में पिरोने का बीड़ा उठाया है, ताकि एक मजबूत भारत का निर्माण हो सके। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथी महावीर प्रसाद व रामस्वरूप रामा ने शिरकत की। 
इस अवसर पर भाजपा नगर प्रधान सतपाल मेहता के नेतृत्व में दौड़ व मार्च भी निकाला गया। यह दौड़ व मार्च नेहरू पार्क से शुरु होकर  सरदार जगदेव सिंह चौक, सुभाष चौक, भगत सिंह चौक, घंटाघर, सूरतगढिय़ा चौक, शिव चौक से होते हुए नेहरू पार्क में पहुंचकर संपन्न हुआ। इस अवसर पर जगदीश चौपड़ा, बलवान जांगड़ा, संयोजक महावीर गोदारा, श्रीमति रेणु शर्मा, गुरदेव सिंह राही, शीशपाल कंबोज, प्रदीप रातूसरिया, रोहताश जांगड़ा, अरूण बैनीवाल, वीर शांति स्वरूप, श्याम बजाज, रतन लाल बामनिया, तरूण गुलाटी, शलेंद्रा चौधरी, मीरा देवी, जसविंद्र पाल पिंकी, लखविंद्र कौर, आशा खुराना, मंजू शर्मा, हरपिंद्र शर्मा, जसवंत राठौर, सुरेश पंवार आदि उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यातिथि के पर रविवार शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। जिसमें महेश पारीक, पृथ्वी सिधु, विक्रम इंदौरा, नरेंद्र पारीक, कृष्ण चंद्र आदि कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर सरदार पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Saturday, 14 December 2013

किसान से लूट

बाइक सवारों ने दिया वारदात को अंजाम

सिरसा। डबवाली रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा से राशि निकलवाकर लौट रहे किसान को बाइक सवार युवकों ने लूट लिया। किसान एक लाख 60 हजार रुपये की नकदी निकलवाकर अनाज मंडी में जा रहा था। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार निरबाण निवासी संत लाल पुत्र लख्मी चंद आज प्रात: डबवाली रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से राशि निकलवाने आया था। करीब 11 बजे संत लाल ने एक लाख 60 हजार रुपये की नकदी निकलवाई और बैग में रखी। बैंक से साइकिल पर सवार होकर संतलाल राशि लेकर अनाज मंडी जा रहा था। जैसे ही वह अनाज मंडी के गेट नंबर तीन के पास पहुंचा तो बाइक पर सवार दो युवकों ने उससे बैग लूट लिया और फरार हो गए। संतलाल ने शोर मचाना आरंभ किया। लोग एकत्रित हुए। तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे। तत्काल घटना की जानकारी शहर थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दलीप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। शहर थाना प्रभारी दलीप सिंह ने बताया कि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ली गई है। जांच आगे बढ़ाई जा रही है। शीघ्र ही मामले का पटाक्षेप कर दिया जाएगा। मंडी में किसान से हुई लूट के कारण दहशत फैल गई। लोगों ने प्रशासन पर सवालिया निशान लगाया।

उप चुनाव 29 दिसंबर को

सिरसा। हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने पंच, सरपंच, पंचायत समिति और जिला परिषद् सदस्य के विभिन्न रिक्त पदों के लिए शेष अवधि हेतु पंचायत उप-चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है।
जिला निर्वाच्र अधिकारी डा जे गणेसन ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि 14 दिसम्बर को जिला चुनाव अधिकारियों द्वारा नामांकन आमंत्रित किये जाएंगे। 16 और 17 दिसम्बर को नामांकन भरने की अवधि रहेगी। 18 दिसम्बर को उम्मीदवार द्वारा सम्बंधित रिर्टनिंग चुनाव अधिकारी को जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी और इसी दिन छटनी की जाएगी। 20 दिसम्बर को उम्मीदवार द्वारा नामांकन वापिस लिये जाएंगे और इसी दिन उम्मीदवारों की सूची तैयार की जाएगी और उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किये जाएंगे। 29 दिसम्बर को चुनाव करवाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि यदि न्यायालय या सक्षम अधिकारी द्वारा किसी भी रिक्ति के विरूद्घ किसी प्रकार का स्टे आर्डर पास किया गया है तो उस सीट के लिए चुनाव नहीं होगा और तुरन्त इसकी सूचना आयोग को भेजी जाए। उन्होंने बताया कि सिरसा  के बढागुड़ा खण्ड के छतरिया ग्राम पंचायत के पंच पद के लिए, नजेदाखुर्द ग्राम पंचायत के पंच पद के लिए, कुरंगवाली ग्राम पंचायत के पंच पद के लिए, रोड़ी ग्राम पंचायत के पंच पद के लिए, डबवाली के पंचायत समिति सदस्य के लिए, अबुब शहर ग्राम पंचायत के पंच पद के लिए, आशा खेड़ा ग्राम पंचायत के पंच पद के लिए, डबवाली गांव ग्राम पंचायत के पंच पद के लिए, पाना ग्राम पंचायत के पंच पद के लिए, सता खेड़ा ग्राम पंचायत के पंच पद के लिए, सलाम खेड़ा ग्राम पंचायत के पंच पद के लिए, भारोखा ग्राम पंचायत के पंच पद के लिए, दडवी ग्राम पंचायत के पंच पद के लिए, मुसाहिब वाला ग्राम पंचायत के पंच पद के लिए उप चुनाव करवाने बारे कार्यक्रम जारी किए गए  है।

Friday, 13 December 2013

दुर्घटना में वृद्ध की मौत

सिरसा। गांव शेरगढ़ के समीप आज सुबह  एक तेज रफ्तार कार ने एक वृद्ध को बुरी तरह से कुचल दिया। जिससे उसकी मौका पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार चौटाला रोड़ पर गांव शेरगढ़ के समीप  शुक्रवार सुबह नौ बजे के करीब चौटाला की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने सड़क क्रॉस कर रहे वृद्ध में टक्कर मार दी। जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौका पर पहुंची शहर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के सिविल अस्पताल में पहुंचाया। गांव शेरगढ़ निवासी हनुमान ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे उसका चाचा तिलकराम (65) गांव लखुआना की ओर स्थित खेतों में गया था। काफी समय बाद घर न लौटने पर उन्होंने उनकी खोज शुरू की। पता चला कि सड़क पर हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखा गया है। वे मौका पर पहुंचे। शव की पहचान की। शहर थाना पुलिस के एएसआई सूबे सिंह ने बताया कि मृतक के भतीजे हनुमान की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

साढ़े 8 लाख लोगों के बने आधार

सिरसा। जिला में यूआई डी. आधार कार्ड बनवाने के लिए सभी खंड मुख्यालयों पर टीमें बिठाई गई है कोई भी व्यक्ति वहां  पहुंच कर अपना आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया पूरी कर सकता है। सिरसा जिला में अभी तक आठ लाख 59  हजार आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है जिनमें सात लाख 87 हजार 453 लोगो के आधार कार्ड बन भी चुके है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. जे. गणेसन ने बताया कि आधार कार्ड के मामलें में सिरसा जिला आठवें नम्बर पर चल रहा है। आधार कार्ड के लिए सबसे अधिक इनरोलमेंट करने वाला फरीदाबाद पहला जिला है जहां 13 लाख 81 हजार  लोगों की आधार कार्ड की इनरोलमेंट हुई है। दूसरे स्थान पर सोनीपत, तीसरे स्थान पर करनाल, चौथे स्थान पर हिसार, पांचवे स्थान पर अम्बाला, छठे स्थान पर गुडग़ांव, सातवें स्थान पर भिवानी और आठवें स्थान पर सिरसा जिला है। उन्होंने बताया कि जिला में शतप्रतिशत लोगों के आधार कार्ड बनवाने के उद्देश्य से सभी स्कूलों में टीमें जा रही है। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे सम्बंधित खंड के बी डी पी ओ से सम्पर्क कर स्कूलों में मशीने स्थापित करवाए ताकि स्कूलों में पढने वाले बच्चो को यह सुविधा मिल सके।


विचारों में बदलाव जरूरी

सिरसा। विचारों में बदलाव के बिना  संतुलित समाज का विकास असम्भव है। केवल भौतिक विकास के दम पर बेहतर समाज का निर्माण सम्भव नहीं है। यह शब्द हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन  के पूर्व चेयरमैन एवं हरियाणा इंसाफ सोसायटी के महासचिव प्रो. डी.आर. चौधरी ने कहे। वे  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेजाडेला खुर्द में 'हरियाणा में सांस्कृतिक विकास का संकटÓ विषय पर आयोजित विचारगोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे। प्रो. चौधरी ने कहा कि देश की सार्वजनिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य गम्भीर संकट में है। इन दोनों को बचाकर सामाज विकास में आम आदमी की  सक्रिय भूमिका सुनिश्चित की  जा सकती है। स्वस्थ एवं शिक्षित समाज ही  विकास की अनिवार्य शर्त है। प्रो. चौधरी ने कहा कि हमारे देश में खासतौर पर हरियाणा में औरत को दोयम दर्जे का नागरिक समझा जाता है जो शर्मनाक है। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि वे अध्ययन करें। यही समाज को समझने का सूत्र है। प्रो. चौधरी के सहयोगी सुरेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि हरियाणा में कन्या भ्रूण हत्या देश में सर्वाधिक होना विकास के तमाम दावों को खारिज कर देता है।  किसी भी राज्य-राष्ट्र के लिए लिंग भेद मानवता के प्रति अपराध है। विकास के साथ हमें अपने सामाजिक सांस्कृतिक विषयों पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। कार्यक्रम का मंच संचालन संस्कृत प्राध्यापक परमानंद शास्त्री ने किया। प्राचार्या श्रीमती राकेश अरोड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर देवेन्द्र सिंह, हरलाभ सिंह, बलबीर सिंह, कृष्ण कुमार, सत्यपाल, त्रिलोक चंद, हरविंदर सिंह, जंगीर सिंह, राम निवास, राजा सिंह, रिंकू बाला, ज्योति बाला, पूजा रानी, सीमा रानी, प्रोमिला, रीतू गर्ग, प्रकाश रानी आदि अध्यापक एवं गणमान्य उपस्थित थे।

Thursday, 12 December 2013

खेलों से होता है सर्वांगीण विकास : शर्मा

शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 150 महिलाओं ने लिया प्रतियोगिता में भाग

सिरसा। समेंकित महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शहीद भगत सिंह स्टेडियम में  सिरसा शहरी क्षेत्र की महिलाओं में रेस, साईकिल रेस, आलू रेस, चैटी रेस प्रतियोगिताएं  करवाई गई जिसमें 150 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। 
अतिरिक्त उपायुक्त शिव प्रसाद शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर खेलकूद प्रतियोगिता का  शुभारम्भ किया। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिलाओं से कहा कि जीवन में अन्य कार्यो के साथ-साथ खेलों में भी अवश्य भाग लेना चाहिए क्योंकि खेलों से स्वास्थ्य ठीक रहता है। उन्होंने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में अव्वल नम्बर पर रहती हैं। इसके साथ-साथ खेलों में हिस्सा लेने पर ही उनमें छिपी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है।  उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि आज के समय को देखते हुए उन्हें हर क्षेत्र की प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए। उन्होंने महिलाओं को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया।
शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आज 30 वर्ष तक की आयु की महिलाओं में 400, 300  मीटर दौड़ तथा साईकिल रेस करवाई गई। महिलाओं की 400 मीटर की दौड़ में स्थानीय कीर्तिनगर की काकू प्रथम, गौशाला मौहल्ला की चेतना द्वितीय तथा संजय कालोनी की रजनी तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार 300 मीटर की दौड़ में एकता नगर की ईशा प्रथम, प्रीतनगर की सुनीता द्वितीय तथा खन्ना कालोनी की रजनी तृतीय रही। 
इसी प्रकार 30 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं में आलू दौड़, मटका दौड़ तथा 100 मीटर दौड प्रतियोगिता करवाई गई। मटका दौड़ में थेहड़ मौहल्ला की चन्द्रकला प्रथम, चतरगढ़ पट्टी की पूनम द्वितीय तथा जे जे कालोनी की बबली तृतीय रही। आलू दौड़ में रेगर बस्ती की अंजु बाला प्रथम, संजय कालोनी की गीता द्वितीय तथा बाजीगर बस्ती की राजवीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  इसी प्रकार 100 मीटर की दौड़ में थेड़ मौहल्ला की राजरानी प्रथम, थेहड़ मौहल्ला की माया द्वितीय तथा मेला ग्राउंड की कुलविन्द्र कौर तृतीय स्थान पर रही। आज हुई साईकिल रेस प्रतियोगिता में चतरगढ़ पट्टी की सपना प्रथम, खैरपुर की गुरजीत कौर द्वितीय तथा शशी तृतीय स्थान पर रही।
विजेता खिलाडिय़ो को सिरसा खण्ड की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती दर्शना सिंह ने पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि विभाग द्वारा हर वर्ष 30 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं में यह प्रतियोगिता करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि खण्ड स्तर पर अव्वल रहने वाली महिलाओं  ेकी जिला स्तर पर प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि कल जिला स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी। उन्होंने सभी विजेता खिलाडिय़ो से अपील की कि कल जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अवश्य भाग ले तथा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें।


सड़कों की बदलेगी सूरत : दीपेन्द्र
प्रधानमंत्री सड़क योजना से होंगे विकास कार्य

सिरसा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हरियाणा में लगभग 1100 किलोमीटर सड़कों की सूरत बदलेगी। नए वित्त वर्ष में हरियाणा को एक बार फिर इस योजना के तहत लाया जा रहा है जिससे ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को सीधा फायदा मिलेगा।
यह बात रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सांसद अशोक तंवर के निवास पर लोगों व कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनते हुए कही। हुडा स्थित सांसद निवास पर पहली बार दीपेंद्र रात्रि भोज के लिए पहुंचे थे। दरअसल, गोवा, गुजरात और हरियाणा सहित पांच विकसित राज्यों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के दायरे से बाहर कर दिया गया था। लेकिन हरियाणा के ग्रामीण इलाकों को अब भी बेहतर सड़कों की दरकार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का ग्रामीण क्षेत्र के विकास में काफी अहम भूमिका रही है। लेकिन पिछले कुछ समय से इस योजना का हरियाणा को लाभ नहीं मिल पा रहा था। जिससे पिछले कुछ समय से ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पर्क सड़कों के निर्माण व रखरखाव के लिए इस योजना की काफी जरूरत महसूस की जा रही थी।
इसी जरूरत को देखते हुए हरियाणा के लोकसभा और राज्यसभा के सभी 12 कांग्रेसी सांसदों ने प्रधानमंत्री से विशेष मुलाकात कर आग्रह किया की जरूरत के मुताबिक ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए हरियाणा को दोबारा इस योजना में शामिल किया जाए। सांसद हुड्डा ने बताया कि राजीव गांधी आवास योजना के तहत भी हरियाणा को विशेष फायदा मिलने जा रहा है। हरियाणा के तीन जिलों रोहतक, यमुनानगर और सिरसा को राजीव गांधी आवास योजना के तहत शामिल किया गया है। सिरसा के सांसद डॉ. अशोक तंवर ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का ग्रामीण क्षेत्र के विकास में काफी अहम भूमिका रही है। पिछले कुछ समय से ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पर्क सड़कों के निर्माण व रखरखाव के लिए इस योजना की काफी जरूरत महसूस की जा रही थी। डॉ.तंवर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पर्क सड़कें जितनी अच्छी होंगी उससे ग्रामीण विकास को उतनी ही तेजी मिलेगी। सांसद तंवर ने बताया कि जनवरी माह में सिरसा संसदीय क्षेत्र में लोगों को काफी सौगातें मिलने वाली हैं।

Wednesday, 11 December 2013

हादसे में घायल की हुई मौत

एलनाबाद। डबवाली रोड पर आठ दिसंबर को सड़क हादसे में घायल किसान की गत रात्रि उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि उसके पुत्र का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। एएसआई उदयवीर ङ्क्षसह ने बताया कि आठ दिसंबर को ढाणी प्रतापनगर निवासी किसान स्वर्णं ङ्क्षसह (70) अपने पुत्र गुरमंगत ङ्क्षसह (35) के साथ बाइक पर सवार होकर शहर की ओर आ रहे था। सामने से आ रही कार से उनका बाइक टकरा गया। हादसे में पिता-पुत्र घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। स्वर्णंङ्क्षसह की गत दिवस उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के पुत्र गुरमंगत ङ्क्षसह के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

सड़क निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन

सिरसा। लॉर्ड शिवा कालेज से गांव अहमदपुर की ओर जाने वाली रोड के निर्माण की मांग को लेकर आज लोगों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासी राजीव, कमल, भागवंती, प्रदीप, जसवंत इत्यादि का कहना था कि उक्त रोड पर अनेकों फैक्ट्रियां बनी हुई हैं। भारी तादाद में वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में सड़क की हालत बदतर हुई पड़ी है। जगह-जगह गड्ढे बने हुए हॅैं। अनेकों बार वाहन पलट भी चुके हैं। किसी भी समय घटना घट सकती है। लोगों ने विभाग को चेताया है कि अगर समय रहते सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे।

प्रभु को मिली आर्थिक सहायता

सिरसा। प्रदेश में मान्यता प्राप्त तथा गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को वित्तिय सहायता उपलब्ध करवाने के लिए  हरियाणा मीडिया कल्याण कोष प्रशासनिक योजना शुरू की गई है जिसमें  50 लाख रुपए की राशि रिवोल्विंग फंड के रुप में रखी गई है। यह बात मुख्यमंत्री हरियाणा के विशेष कार्याधिकारी(मीडिया) डा के वी सिंह ने यहां एक सादे समारोह में पत्रकार प्रभु दयाल को 25 हजार रुपए का चैक प्रदान करने के बाद एक बातचीत में कही। इस अवसर पर हरियाणा मीडिया एक्रीडेशन कमेटी के सदस्य संजय अरोड़ा भी थे। प्रभु दयाल गत दिनों दुर्घटना में घायल हो गए थे।  उनके ईलाज के लिए  यह राशि दी गई है।  उन्होंने बताया कि कई राज्यों में मीडिया के कल्याण के लिए एक निश्चित राशि रखी जाती है लेकिन राज्य सरकार द्वारा पत्रकारों के कल्याण हेतु उपरोक्त राशि रिवोल्विंग फंड के रुप में रखी गई है जिसे आवश्यकता अनुसार बढाया जा सकता है।  
उन्होंने कहा कि  राज्य सरकार द्वारा पत्रकारों को प्रोत्साहन देने के लिए  सतपाल सैनी श्रेष्ठ पत्रकारिता पुरुस्कार व राजेंद्र हुड्डा स्मृति नवोदित श्रेष्ठ  पत्रकारिता पुरुस्कार शुरू किए गए है। प्रत्येक पुरस्कार के अंतर्गत एक लाख रुपए की राशि, एक शॉल व एक प्रशस्ति पत्र देने का प्रावधान किया गया है।  इसके अलावा राज्य स्तर पर 51- 51 हजार रुपए के 11 पुरस्कार व प्रत्येक जिले में 21- 21 हजार रुपए के सात पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ साथ पत्रकारों के लिए  एक लाख 50 हजार रुपए का लाईफ टाईम एचिवमेंट अवार्ड भी शुरु किया गया है। उन्होंने कहा कि गत दिनों चंडीगढ में मीडिया एक्रीडेशन कमेटी आयोजित हुई इस बैठक में पत्रकारों के कल्याण व सुविधाओं बारे विस्तृत चर्चा की गई। सरकार के स्तर पर भी जर्नलिस्ट यूनियन की मांगो पर सकारात्मक विचार किया जा रहा है।

निशक्तों के लिए होगी टेबलेट लैब की स्थापना

सिरसा। जिला में श्रवण एवं वाणी निशक्त बच्चों को संकेतक भाषा में शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से आर के जे श्रवण वाणी कल्याण केंद्र में टेबलेट लेब स्थापित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. जे. गणेसन ने बताया कि  इस  टेबलेट लैब में संकेतक भाषा के साथ चलचित्र एवं दृश्यों को जोड़कर बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाएगी।  यह टेबलेट लेब फिल्पड क्लास रुम में स्थापित होगी। होम वर्क, लेसन क्वालिटी तथा प्रोडक्शन के आधार पर लेब स्थापित की जाएगी। इस टेबलेट लेब को संचालित करने के लिए स्कूल अध्यापक को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।  
उन्होंने बताया कि इस टेबलेट लेब में फिल्पड मेथेडोलोजी के जरिए बच्चो को पढाकर उनका सीखने के स्तर को 50 प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है।  टेबलेट लेब में बच्चों को पढ़ाकर इस कार्यक्रम से हुए लाभ का साप्ताह में मूल्यांकन भी किया जाएगा।  इसके बाद बच्चो का वार्षिक टेस्ट भी आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि इस लैब में गुणवता के मापदंडो की पहचान कर फोटो, निबंध, डिजीटल स्टोरी, प्रेजेंटेशन   के विजुअल भी  सांकंतिक भाष से जोड़कर दिखाएं जाएंगे। टैबलेट लैब से सामान्य बच्चे भी पढ़ सकते है परंतु जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि पहले आर के जे श्रवण वाणी कल्याण केंद्र में यह पायलट पोजैक्ट के रुप में शुरू किया जाएगा। इससे पहले यह प्रोजेक्ट अमेरिकन फाऊंडेशन द्वारा तमिलनाडू राज्य के कोयम्बटूर के दो स्कूलों में चलाया जा रहा है।  जिला प्रशासन द्वारा आगामी सप्ताह में इस प्रोजैक्ट का अध्ययन करने के लिए  दो अधिकारियों को कोयम्बटूर भेजा जाएगा और इसके तुरंत बाद स्थनीय आर के जे श्रवण वाणी कल्याण केंद्र में यह लैब स्थापित की जाएगी। टेबलेट लैब के माध्यम से बच्चों को शिक्षा की सुविधा मिलने से उनका सर्वागीण विकास होगा। 
उन्होंने बताया कि आर के जे श्रवण वाणी कल्याण केंद्र व स्थानीय हेलर केलर दृष्टिबाधित स्कूल में पढने वाले बच्चो को सामान्य स्कूलों मे पढाने के लिए भी एकीकृत कोर्स शुरू किया गया है।  शुरूआती दौर में स्थानीय आर के जे श्रवण वाणी कल्याण केन्द्र तथा हेलन केलर दृष्टिबाधित स्कूल के बच्चों को यह कोर्स करवाकर सामान्य बच्चों के स्कूलों में शिक्षा हेतू दाखिला करवाया जाएगा। 

Tuesday, 10 December 2013

छात्राओं से दुर्व्यवहार

स्कूल प्राचार्य ने की विभाग से शिकायत
कालांवाली का मामला

सिरसा। कालांवाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं के साथ दुव्यर्वहार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। विद्यार्थियों तथा अभिभावकों में बढ़े रोष के कारण प्राचार्य ने अध्यापक के तबादले के लिए विभाग को पत्र लिखा है।
मिली जानकारी के अनुसार कालांवाली स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में फूल चंद लोहानी अध्यापक कार्यरत है। कुछ दिनों से लोहानी विद्यार्थियों के साथ दुव्र्यवहार कर रहा था। सूत्रों के मुताबिक लोहानी ने स्कूल में अध्ययनरत छात्राओं को अपशब्द भी कहे। छात्राओं का आरोप है कि अध्यापक उनके साथ छेड़कानी का भी प्रयास करता रहा है। काफी समय तक छात्राओं ने मामले को दबाए रखा। लेकिन विगत तीन दिनों से अध्यापक की इस कारगुजारी में बढ़ौतरी होने लगी। करीब 15 छात्राओं ने स्कूल प्राचार्य भूप सिंह को लिखित में शिकायत दी। बाद में यह मामला एमएमसी कमेटी के अंतर्गत पहुंचा। कमेटी प्रधान काला सिंह ने स्कूल प्राचार्य भूप सिंह के समक्ष पंचायत बुलाई और अध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। बढ़ते रोष के कारण अध्यापक के तबादले के लिए विभाग को लिखा गया है।
विद्यार्थी वर्ग ही विद्यालय की धुरी है। अगर उनके साथ शिक्षक द्वारा दुव्र्यवहार किया जाता है वह निश्चित ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है। ऐसे में उक्त अध्यापक के तबादले के लिए विभाग को लिखा गया है।
प्राचार्य
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कालांवाली


अधिकारों की सुरक्षा, प्रगति की ली शपथ

सिरसा। उपायुक्त डा जे गणेसन ने आज लघु सचिवालय भवन परिसर में अधिकारियों व कर्मचारियों को मानवाधिकार दिवस पर मानव अधिकारों के प्रति सच्ची निष्ठा व मानव अधिकारों की सुरक्षा तथा प्रगति की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर उन्होंने एक शपथपत्र पढ़ा और इस शपथ सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने दोहराया। शपथ पत्र में कहा गया कि भारतीय संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा के साथ पालना करूंगा। इन अधिकारों की रक्षा के लिए मै अपने कर्तव्य का पालन करूंगा। मानवाधिकार का आदर व सम्मान करूंगा व सभी व्यक्तियों के आत्म सम्मान का आदर करूंगा और किसी के प्रति भेदभाव नहीं करूंगा। मै किसी भी व्यक्ति के मानवाधिकारों का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष शब्दों, कृत्यों या विचारों द्वारा उल्लंघन नहीं करूंगा। मै मानवाधिकारों की सुरक्षा व प्रगति के लिए कर्तव्यबद्ध हूं।
उपायुक्त ने बताया कि आज के दिन यानि 10 दिसम्बर 1948 को सर्वराष्ट्रीय मानव अधिकार घोषणा पत्र संयुक्त राष्ट्र की महासभा में निर्विरोध स्वीकार हुआ था। इस अधिकार की धारा में प्रत्येक मानव की प्रतिष्ठा व अधिकार समान हैं किसी प्रकार के जाति, वर्ण, लिंग, भाषा, धर्म, राजनीति तथा अभिमत, राष्ट्रीयता, सामाजिक उत्पति, सम्पति, जन्म, पद आदि का भेदभाव नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस अधिकार की धारा के तहत किसी व्यक्ति को दास बनाकर नहीं रखा जा सकता। उन्होंने बताया कि मानवधिकार संरक्षण आयोग, महिला आयोग, बाल सुरक्षा व संरक्षण आयोग, अनुसूचित जाति व जनजाति संगठन के व्यक्ति भी इन अधिकारों के प्रति संघर्षरत हैं और सरकार द्वारा अधिकारों के प्रति कानून भी बनाए गए हैं। इस मौके पर नगराधीश प्रेम चंद, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सतीश मेहरा, तहसीलदार चुनाव जगदीश मैहता सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

Monday, 9 December 2013

हादसे में तीन की मौत

दहेज का सामान लादकर लौट रहे थे बाराती

सिरसा। राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर बाजेकां पुलिस नाके के निकट गत रात्रि भीषण हादसा हुआ। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर घायल हो गए। उक्त लोग दहेज का सामान कैंटर में लादकर आदमपुर के खैरमपुर गांव से सुखचैन जा रहे थे। 
मिली जानकारी के अनुसार  सुखचैन निवासी एक युवक का विवाह आदमपुर के अंतर्गत गांव खैरमपुर में हुआ था। गत रात्रि दूल्हे के रिश्तेदार ओमप्रकाश (60) पुत्र समराराम, सुनील (30) पुत्र कुलवंत निवासी सुखचैन, डूंगरराम (45) पुत्र हरलाल निवासी रूडय़ांवाली तथा भट्टूराम, भूप राम निवासी सुखचैन, अमरनाथ व बंताराम निवासी करड़ांवाली, राजस्थान और कैंटर मालिक कृष्ण व पवन निवासी डोभीकलां दहेज का सामान लादकर वापिस लौट रहे थे। रात्रि करीब साढे 11 बजे कैंटर बाजेकां स्थित पुलिस नाके के निकट पहुंचा। चालक कृष्ण को नींद की झपकी आ गई। अनियंत्रित कैंटर सड़क किनारे शीशम के पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि चालक कृष्ण के साथ बैठे सुनील, डूंगरराम व ओमप्रकाश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य सवार घायल हो गए। बताया जा रहा है कि चालक खिड़की से बाहर जा गिरा और बाकी लोग कैंटर में लदे सामान के साथ सवार थे। टक्कर के बाद सभी लोग सामान के साथ कई फीट दूर जा गिरे। कैंटर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें लदा सामान भी पूरा तहस-नहस हो गया।
टक्कर की आवाज सुनकर चौकी में मौजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से सभी को सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया। यहां सभी घायलों का इलाज जारी है। मृतकों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिए गए हैं। जैसे ही घटना की सूचना सुखचैन पहुंची तो पूरे गांव में मातम पसर गया।

लूट व हत्या के आरोपी गिरफ्तार
चलती ट्रेन से फेंकने का मामला

सिरसा। चलती ट्रेन में लूटपाट कर हत्या करने के आरोप में राजकीय रेलवे पुलिस ने दो युवकों को काबू कर लिया है। तीन आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि विगत 3 दिसंबर को मूल रूप से बिहार का रहने वाला छोटे लाल पुत्र प्रकाश शर्मा अपने मित्र विपिन पुत्र रसिक लाल के साथ ट्रेन में सवार होकर जा रहा था। इसी दौरान जोधकां व सुचान के बीच कुछ युवक उनके पास आ पहुंचे और उनसे 50 हजार रुपये की नकदी तथा मोबाइल लूट लिया। लूटपाट के बाद दोनों युवकों को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। हादसे में छोटे लाल की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि विपिन गंभीर रूप से घायल हो गया। राजकीय रेलवे पुलिस के इंस्पेक्टर सुखविन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने जांच करते हुए फतहाबाद के अंतर्गत गांव बनावाली निवासी चमन लाल पुत्र बलवंत व बाबू लाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी अरनियांवाली को गिरफ्तार किया है। तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। सुखविन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर अन्य आरोपियों को भी शीघ्र काबू कर लिया जाएगा।

सुरक्षा गार्ड से हुई चूक, बैंक में चली गोली

सिरसा। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ओवरब्रिज के साथ लगते हरियाणा ग्रामीण बैंक के सुरक्षा गार्ड से चूक हो गई। गार्ड की बंदूक से अचानक गोली चल गई। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार ओवरब्रिज के निकट हरियाणा ग्रामीण बैंक है। रोजमर्रा की भांति बैंक खुला और ग्राहकों का आना-जाना आरंभ हुआ। इसी बैंक में फतहाबाद के अंतर्गत गांव करनौली का रहने वाला सतनाम सिंह सुरक्षा गार्ड है। सतनाम सिंह डेल्टा कंपनी के अंतर्गत इस बैंक में बतौर गार्ड पद पर कार्यरत है। आज दोपहर बैंक में ग्राहकों का तांता लगा हुआ था। सुरक्षा गार्ड सतनाम सिंह भी अपनी बंदूक लिए बैंक में ड्यूटी कर रहा था। सतनाम सिंह ने अपनी बंदूक को कंधे पर लटकाया हुआ था। अचानक बंदूक कंधे से नीचे जा गिरी। जैसे ही बंदूक फर्श पर गिरी तो झटका लगने के कारण गोली चल गई। गोली उपप्रंधक के कैबिन को चीरती हुई छत पर जा लगी। बैंक में गोली चलने के कारण अफरा-तफरी मच गई। बाद में सुरक्षा गार्ड ने अपनी बंदूक संभाली। बैंक प्रबंधक अजायब सिंह का कहना है कि सुरक्षा गार्ड से चूक हुई है। फिलहाल बैंक प्रबंधन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सतनाम सिंह को भविष्य में सावधानी बरतने को कहा गया है।

आग से हजारों का नुकसान

सिरसा। गांव ढाबा में एक युवक के आवास पर अचानक आग लग गई। आगजनी में नरमा, टीवी व अन्य सामान जलकर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार गांव ढाबा निवासी हरपाल सिंह पुत्र गंगाराम गांव में जमीदार की भूमि पर हिस्से पर काश्त करता है। गत रात्रि उसके घर में अचानक आग लग गई। मकान में रखा टीवी, चारपाई व नरमा जलकर राख हो गया। हरपाल की पत्नी के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हुए और आग पर काबू पाया।

Saturday, 7 December 2013

मतगणना कल

तय होगा चार राज्यों का भविष्य

नई दिल्ली। देश में 5 राज्यों के लिए हुए विधानसभा चुनावों में से दिल्ली, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला रविवार को हो जाएगा। सभी जगह सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू होगी तथा दोपहर बाद तक नई सरकारों को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी।
नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में खासतौर पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। मिजोरम में भी विधानसभा चुनाव हुए हैं जिनके लिए मतगणना 9 दिसंबर को होगी। इस बार सबसे दिलचस्प मुकाबला दिल्ली में है, जहां अरविंद केजरीवाल की 'आप' पार्टी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुनाव लड़कर राष्ट्रीय राजधानी के मुकाबले को पहली बार त्रिकोणीय बना दिया। यहां कुल 810 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है। दिल्ली समेत अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों को अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनावों के लिए सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। दिल्ली में इस बार अब तक का सबसे ज्यादा यानी 65.13 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल 1.19 करोड़ योग्य मतदाताओं में से 77.7 लाख से ज्यादा ने 4 दिसंबर को अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
रविवार को होने वाली मतगणना में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री के उम्मीदवार हर्षवर्धन और 'आपÓ के अरविंद केजरीवाल के साथ तीनों पार्टियों के कई नेताओं की किस्मत का फैसला होगा। इन चुनावों के लिए हुए एक्जिट पोल के नतीजों के अनुसार दिल्ली में त्रिशंकु विधानसभा बनने के आसार हैं, जहां भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर सकती है। शेष तीन राज्यों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है। दिल्ली में उन सभी 14 केंद्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, जहां मतदान मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखा गया है। रविवार को मतगणना पूरी होने तक यह सुरक्षा इसी तरह बनी रहेगी। चुनाव अधिकारियों के अनुसार दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान इन मशीनों की चौबीसों घंटे सुरक्षा कर रहे हैं।
विशेष चुनाव अधिकारी शूरबीर सिंह ने बताया कि सभी केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और केवल अधिकृत अधिकारियों को ही मतगणना केंद्रों में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

Friday, 6 December 2013

जांच जारी, प्रबंधक का तबादला

निजी गोदाम से गेहूं बीज मिलने का मामला
स्थानीय प्रशासन पर जांच को प्रभावित करने के आरोप
किसानों ने किया एडीसी की गाड़ी का घेराव

सिरसा। हरियाणा बीज विकास निगम में चल रहे सबसीडी के बीज को खुर्दबुर्द करने के चल रहे गोरखधंधे के मामले में शहर सिरसा पुलिस ने निगम के प्रबंधक सहित चार लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। सिरसा के अतिरिक्त उपायुक्त शिवप्रसाद शर्मा की शिकायत पर थाना शहर सिरसा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471, 168, 120-बी व आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा की गई शिकायत के आधार पर शहर सिरसा पुलिस ने हरियाणा बीज विकास निगम सिरसा के प्रबंधक ओमपाल सिंह, एएमओ छापौला, सहायक स्टोर इंचार्ज देवराज के अलावा सुनील चावला के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि किसान नेता प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा ने हरियाणा बीज विकास निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से सबसीडी के गेहूं को खुर्दबुर्द करने का भंडाफोड़ किया था। किसान नेता की शिकायत पर  एडीसी शिवप्रसाद शर्मा व सहायक पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने मौके पर छापामारी की थी और गत 4 दिसंबर को मौके से सरकारी गेहूं बीज से लदे ट्रक प्राइवेट गोदाम से बरामद किए थे।
गोदाम किया सील
चंडीगढ़ से मामले की जांच करने पहुंचे मार्केटिंग मैनेजर नरेन्द्र पाल धनखड़ ने गत रात्रि गोदाम को सील कर दिया। इसी के साथ आज सुबह से बिक्री केन्द्रों के रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। आज टीम अबूबशहर व डिंग मंडी  के बिक्री केन्द्रों पर पहुंची और रिकॉर्ड खंगाला। धनखड़ ने बताया कि जरूरत पडऩे पर अन्य बिक्री केन्द्रों का रिकॉर्ड भी देखा जाएगा।
प्रबंधक का तबादला
हरियाणा बीज विकास निगम के सिरसा प्रबंधक ओमपाल सिंह का फौरी तौर पर तबादला कर दिया गया है। जांच अधिकारी नरेन्द्र पाल धनखड़ ने बताया कि प्रबंधक पर मामला दर्ज हो चुका है। जांच पूर्ण होने पर जिन-जिन अधिकारियों व कर्मियों की संलिप्तता पाई जाएगी उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
स्थानीय प्रशासन के रवैये पर प्रश्रचिह्न
गोदाम की जांच के मामले में चंडीगढ़ से पहुंची स्थानीय प्रशासन खासतौर पर मामले के जांच अधिकारी व पुलिस के रवैये से संतुष्ट नजर नहीं आई। मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन द्वारा जांच के दौरान गोदाम को सील करने की कार्रवाई पहले नहीं की गई। गोदाम पर संचालक का ही कब्जा रहा। कल जांच टीम को गोदाम खुलवाने व जांच के लिए घंटों इंतजार करवाया गया। हालांकि पुलिस रिकॉर्ड में मामले के शिकायतकर्ता अतिरिक्त उपायुक्त शिवप्रसाद शर्मा मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन उन्होंने सिर्फ गोदाम का मुख्य द्वार ही खुलवाया। गोदाम में लगे शटर खुलवाने के लिए पुलिस का इंतजार करना जांच टीम को नागवार गुजरा।
सबूत मिटाने की हुई कोशिश
इसी बीच यह जानकारी भी मिली है कि कल शाम तक जांच अधिकारियों के पहुंचने से पहले गोदाम में सबूत खुर्द-बुर्द करने की भी कोशिश की गई। मौके पर पकड़ी गई दो ट्रैक्टर-ट्रालियां गोदाम से नदारद थीं। साथ ही सरकारी पैकिंग पर लगी पर्चियां भी जलाए जाने की बात सामने आई है।
एडीसी का किया घेराव
हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष व मामले का पटाक्षेप करने की पहली कड़ी प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे किसानों ने स्थानीय प्रशासन पर जांच को प्रभावित करने के आरोप लगाए। किसानों ने गत सायं चंडीगढ़ से आई जांच टीम के समक्ष ही अतिरिक्त उपायुक्त की गाड़ी का घेराव किया और आगे बैठकर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

लाइसेंस न होने के कारण एक और गोदाम सील

सिरसा। रंगड़ी रोड स्थित एक गोदाम में खाद के अवैध भंडारण का मामला सामने आने के बाद कृषि विभाग भी सतर्क हो गया है। आज एसडीएम संतलाल पचार के नेतृत्व में कृषि उपनिदेशक अमरजीत बराड़, एसडीओ सुखदेव कंबोज व अन्य अधिकारियों ने क्षेत्र के कई गोदामों व खाद की दुकानों का निरीक्षण किया। कई स्थानों से खाद के सैंपल भी लिए गए। एक गोदाम में अनियमितताएं पाए जाने पर गोदाम को सील कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह उक्त अधिकारी टीम बनाकर क्षेत्र के गोदामों व खाद की दुकानों का निरीक्षण करने पहुंचे। क्षेत्र में हुए इस औचक निरीक्षण से गोदाम संचालकों में खलबली मच गई। टीम ने कई गोदामों व दुकानों पर रिकॉर्ड की जांच की। औद्योगिक क्षेत्र स्थित भगवती फर्टीलाइजर्स नामक खाद के गोदाम का लाइसेंस न होने के कारण गोदाम को सील कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

कुकर्मी को कारावास

सिरसा। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय ने कुकर्म के एक मामले का निपटारा करते हुए दोषी को 10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। मामले के अनुसार 10 अप्रेल 2013 को वैदवाला निवासी महेन्द्र ने सदर थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि गांव के ही सुखदेव उर्फ जंगी ने उसके सात वर्षीय पुत्र के साथ कुकर्म किया है। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और चालान न्यायालय में पेश किया। 10 माह तक चली कार्रवाई के बाद आज अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरपी गोयल की अदालत ने सुखदेव को कुकर्म का दोषी करार देते हुए 10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई।

बच्चे का शव मिला
मां-बेटी की तलाश जारी

सिरसा। गांव नथौर में एक व्यक्ति द्वारा पत्नी व दो बच्चों को नहर में फेंकने के मामले में रानियां पुलिस लगातार छानबीन कर रही है। इसी बीच आज लड़के का शव तलवाड़ा के पास नहर से बरामद कर लिया है। मां-बेटी की तलाश की जा रही है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में आरोपी विनोद को काबू कर रिमांड पर ले रखा है।
ज्ञातव्य हो कि विगत चार दिसंबर को गांव नथौर निवासी विनोद कुमार पुत्र हंसराज ने प्रेम प्रसंग में रोड़ा बने अपनी पत्नी सुमन, 10 वर्षीय बेटी रवीना तथा आठ वर्षीय बेटे सौरभ को नशीली दवा खिलाकर नहर में फेंक दिया था। इसके बाद विनोद ने पुलिस को चकमा देने के लिए स्वयं तीनों की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस के समक्ष विनोद की चालाकी नहीं चली और उसने पूरे मामले से पर्दा उठा दिया। उसने बताया कि प्रेम प्रसंग में रोड़ा बनने के कारण उसने अपनी पत्नी व दो बच्चों को बर्फी में नशीली दवा खिलाकर बेसुध कर दिया था। इसके बाद वह तीनों को अपनी वैन में डालकर ले गया और नहर में फेंक दिया। तीन दिनों से पुलिस व गोताखोर तीनों की तलाश में जुटे हुए हैं। आज लड़के सौरभ का शव गांव तलवाड़ा के पास नहर से मिला। सुमन व रवीना की तलाश जारी है।

सरपंच पर गबन का आरोप, मामला दर्ज

सिरसा। गांव मौजूखेड़ा के सरपंच के खिलाफ गबन का मामला दर्ज किया गया है। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी की शिकायत पर एलनाबाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एलनाबाद पुलिस में दर्ज करवाई गई शिकायत में बताया गया कि 30 अप्रैल 2011 से वर्ष 2013 की अवधि में सरकारी धन का गबन किया गया है। बीडीपीओ की शिकायत पर पुलिस ने मौजूखेड़ा के सरपंच के खिलाफ भादंसं की धारा 409 के तहत मामला दर्ज किया है।

अस्पताल संचालिका को जुर्माना
बच्चे की गलत जन्मतिथि बताने का मामला
स्थाई लोक अदालत ने सुनाया फैसला
सिरसा। जन्म प्रमाण पत्र सम्बंधी एक मामले का निपटारा करते हुए स्थायी लोक अदालत ने एक अस्पताल संचालिका को 5000 रुपये क्षतिपूर्ति के रूप में  अदा करने के आदेश दिए हैं। यह राशि याचिकाकर्ता को दी जाएगी। 
गोबिंद नगर की गली नंबर 5 निवासी साहिल भाटिया पुत्र हरबंसलाल भाटिया ने स्थायी लोक अदालत में याचिका दाखिल की थी। याचिकाकत्र्ता ने बताया कि सरकूलर रोड स्थित बांसल नर्सिंग होम 4 मार्च 1992 को उसका जन्म हुआ था। मगर अस्पताल की संचालिका डा. प्रोमिला बांसल की गलती से रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु के पास उसका जन्म 3 मार्च 1992 दर्ज किया गया। उसने बताया कि उसके स्कूल रिकार्ड और सर्टिफिकेट में उसकी जन्मतिथि 4 मार्च 1992 ही अंकित है। इस मामले में जब उसने जन्मतिथि में सुधार के लिए आवेदन किया तब नगर परिषद स्थित रजिस्ट्रार जन्म एवं मृत्यु ने इस दलील के साथ उसका आवेदन खारिज कर दिया कि बांसल नर्सिंग होम द्वारा उसकी जन्मतिथि 3 मार्च 1992 दर्शायी गई थी, इसी के आधार पर रजिस्ट्रार ने जन्म प्रमाणपत्र जारी किया है।
इस मामले को लेकर साहिल भाटिया ने स्थायी लोक अदालत का द्वार खटखटाया। स्थायी लोक अदालत ने रजिस्ट्रार जन्म एवं मृत्यु तथा बांसल नर्सिंग होम की संचालिका डा. प्रोमिला बांसल को अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए। रजिस्ट्रार की ओर से तो अदालत में अपना पक्ष रखा गया, मगर अस्पताल की ओर से कोई जबाव नहीं दिया गया। जिसके बाद अदालत ने डा. प्रोमिला बांसल को इसके लिए जिम्मेवार ठहराया तथा याचिकाकत्र्ता को 5000 रुपये मुआवजा देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही साहिल भाटिया की जन्मतिथि भी रिकार्ड में सही करने के निर्देश दिए।

मारपीट का आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

सिरसा। सुरखाब पर्यटन केंद्र के निकट लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता व मजदूरों के साथ मारपीट करने मामले में शहर सिरसा पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि गत 3 दिसंबर की सायं सुरखाब पर्यटन केंद्र के निकट काम कर रहे मजदूरों व लोक निर्माण विभाग के जेई गुरतेज सिंह के साथ एक ट्रक ड्राइवर की कहासुनी हो गई थी। विभाग के उपमंडल अभियंता प्यारेलाल बिश्रोई की ओर से दाखिल करवाई गई शिकायत में बताया कि ट्रक ड्राईवर ने जेई व मजदूरों के साथ मारपीट की। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्जकर ट्रक ड्राईवर रौनकी लाल को गिरफ्तार कर लिया है।

Thursday, 5 December 2013

दिल्ली वाले दुल्हनियां ले आएंगे!

सिरसा से पहुंची बारात पर समारोह में हमला


दुल्हन छो्ड़ लौटे बाराती

File Photo of Marriage
सिरसा। दिल्ली में बारात लेकर पहुंचे वर पक्ष के लोग वहां शरारती तत्वों के कोप का भाजन बन गए। विवाह समारोह में हुए इस औचक हंगामे से घबराया वर पक्ष दुल्हन लिए बिना ही सिरसा वापिस लौट आया। आलम यह है कि अब वर पक्ष दुल्हन लेने के लिए दिल्ली नहीं जाना चाहता। हालांकि वे शादी को तैयार हैं लेकिन चाहते हैं कि शादी सिरसा में हो या फिर पुलिस सुरक्षा के बीच। वहीं वधु पक्ष द्वारा दिल्ली में वर पक्ष के खिलाफ वरमाला की रस्म पूरी होने के बावजूद भी दुल्हन न ले जाने की शिकायत स्थानीय पुलिस को दर्ज करवाई गई है।
वर पक्ष के लोग आज यहां एसपी के समक्ष अपनी व्यथा सुनाने पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने मामले को महिला सैल को प्रेषित कर दिया। जांच अधिकारी कृष्णा यादव ने वर पक्ष की व्यथा तो सुनी लेकिन मामले के दिल्ली से सम्बंधित होने के कारण इस मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई करने में असमर्थता जताई।
Victims in the SP Office Sirsa
हुआ यूं कि सिरसा की सुभाष बस्ती निवासी जयप्रकाश ने अपने पुत्र विनोद का विवाह दिल्ली में तय किया था। कल वर पक्ष बारात लेकर दिल्ली पहुंचा। विवाह समारोह जारी था। वरमाला की रस्म चल रही थी। आरोप है कि इसी दौरान करीब दर्जनभर हथियार बंद युवकों ने समारोह में हंगामा खड़ा कर दिया। वे लोग बारातियों को निशाना बना रहे थे।  यह देख वहां भागदौड़ शुरू हो गई। आननफानन में वधू पक्ष ने मौके से खिसकना ही उचित समझा। हमले में दूल्हे का भाई व दादी को काफी चोटें आईं। किसी तरह जान बचाकर बाराती वापिस ठिकाने पहुंचे। आज सुबह वर पक्ष दुल्हन लिए बिना ही सिरसा लौट आया। इस मामले में सिरसा पुलिस द्वारा दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई करने की बात की गई है।

अजय को राहत, कांडा पर सुनवाई कल से

सिरसा। दिल्ली की एक अदालत ने जहां विधायक गोपाल कांडा के मामले की सुनवाई कल से शुरू करने के आदेश दिए हैं वहीं डबवाली के विधायक अजय सिंह चौटाला की अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ा दी गई है। आज रोहिणी कोर्ट में पुलिस द्वारा पेश किए गए चालान पर कांडा के विरुद्ध सुनवाई शुरू होनी थी, जिसे न्यायालय ने एक दिन के लिए टाल दिया। वहीं अजय सिंह चौटाला को दिल्ली न्यायालय ने मेडिकल ग्राउंड पर राहत देते हुए अंतरिम जमानत 16 दिसंबर तक बढ़ा दी है।

गोदाम में गोलमाल-2
400 कट्टे यूरिया खाद बरामद

सिरसा। गेहूं बीज के गोलमाल का पर्दाफाश होने के बाद आज कृषि विभाग ने एक निजी गोदाम में यूरिया खाद के काले कारनामे का भंडाफोड़ किया है। गोदाम से करीब 400 कट्टे यूरिया खाद बरामद की गई है। विभाग के अधिकारी इस बड़े स्तर पर किए गए भंडारण की जांच कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार रंगड़ी रोड पर खेत में गोदाम बना हुआ है। गत दिवस कृषि विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि गोदाम में बड़े स्तर पर यूरिया खाद का भंडारण किया गया है। कृषि विभाग के एसडीओ सुखदेव कम्बोज व क्वालिटी अधिकारी सुभाष चन्द्र ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा तो गोदाम से बड़ी मात्रा में खाद का भंडारण मिला। लेकिन वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। शाम को अधिकारियों ने गोदाम को सील कर दिया। आज सुबह अधिकारियों द्वारा जांच आगे बढ़ाई गई। गोदाम संचालक राजेन्द्र चावला से पूछताछ शुरू हुई। चावला ने बताया कि उसने उक्त खाद अनाज मंडी की 33 नंबर दुकान रवि कुमार एंड कंपनी से ली है। अधिकारियों ने चावला द्वारा खाद रखे जाने व फर्म द्वारा बेचे जाने के रिकॉर्ड की मांग सम्बंधित लोगों से की है। अधिकारियों ने बताया कि खेत मालिक खाद का भंडारण जमीन के हिसाब से कर सकते हैं। इस मामले में पूरे रिकॉर्ड की जांच के बाद ही किसी फैसले पर पहुंचा जा सकता है।
गेहूं बीज मामले में जांच जारी
वहीं गत दिवस गेहूं के बीज की कालाबाजारी के मामले में भी आज उच्चाधिकारियों ने जांच आगे बढ़ाई है। जांच में काफी तथ्यों का खुलासा हुआ है। अतिरिक्त उपायुक्त शिवप्रसाद शर्मा का कहना है कि इसमें हरियाणा बीज विकास निगम के अधिकारियों की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता।

झुलसी विवाहिता की मौत

सिरसा। आत्मदाह करने वाली खैरपुर की जंडीवाली गली निवासी विवाहिता की आज उपचार के दौरान मौत हो गई। मृत्युपूर्व बयानों के आधार पर पुलिस ने मृतका के पति, सास-ससुर व ननद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। विवाहिता का एक साल के बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है। आरोपी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। ज्ञातव्य हो कि गत दिवस खैरपुर की मनीषा पत्नी जितेन्द्र ने स्वयं को आग लगा ली थी। इस घटना में उसका एक वर्षीय बच्चा भी झुलस गया था।

लूट के बाद ट्रेन से फेंका, मौत

सिरसा। बठिंडा से दिल्ली जा रही रेलगाड़ी में बदमाशों ने दो युवकों को लूटकर गाड़ी से बाहर फेंक दिया। इनमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरे का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। राजकीय रेलवे पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है। मामले की जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार निवासी छोटे लाल पुत्र प्रकाश शर्मा व विपिन पुत्र रफीक लाल गत रात्रि बठिंडा से भट्टू जाने के लिए गाड़ी पर सवार हुए थे। गांव जोधकां व सुचान के बीच कुछ युवकों ने विपिन को गाड़ी से नीचे फेंक दिया। उसके बाद छोटे लाल से 50 हजार रुपये की नकदी व मोबाइल छीनकर उसे भी गाड़ी से बाहर फेंक दिया। छोटे लाल की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने विपिन को ईलाज के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सूचित कर दिया। फिलहाल राजकीय रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ट्रिपल मर्डर का आरोपी चार दिन के रिमांड पर
सिरसा। प्रेम प्रसंग के चलते गांव नथौर के विनोद पुत्र हंसराज द्वारा पत्नी व दो बच्चों को मौत के घाट उतारने के मामले में आरोपी को आज न्यायालय द्वारा चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। नहर से अभी शव बरामद नहीं हुए हैं।

भ्रूण मिला
सिरसा। रानियां के वार्ड 9 में आज सुबह मुख्य सड़क पर करीब पांच माह का भ्रूण मिला।

Wednesday, 4 December 2013

स्कूल की टंकी में मिलाया जहर

40 विद्यार्थियों व अध्यापकों की तबीयत बिगड़ी
स्वास्थ्य विभाग ने लिए पानी के सैंपल
पुलिस ने किया मामला दर्ज, जांच शुरू

सिरसा। गांव मोडिय़ाखेड़ा में स्कूल की टंकी का पानी पीने से करीब तीन दर्जन बच्चों व दो अध्यापकों की हालत बिगड़ गई। सभी को सिरसा के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इनमें से चार विद्यार्थियों की हालत गंभीर बनी हुई है। टंकी में किसी शरारती तत्व द्वारा कीटनाशी मिलाए जाने की संभावना जताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा टंकी के पानी के सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

   आज सुबह स्कूली बच्चों ने टंकी का पानी पिया और उनकी तबीयत बिगड़ गई। साथ ही स्कूल के दो अध्यापकों स्कूल इंचार्ज बलराम व हिंदी टीचर सूरज प्रकाश की तबीयत भी खराब हो गई। करीब तीन दर्जन बच्चों को उपचार के लिए सिरसा के सामान्य अस्पताल में लाया गया है। अस्पताल में उपचाराधीन बच्चों में से मंजू, पवन, सूरज व रोहताश की हालत ज्यादा बिगड़ी हुई है जिनका इमरजैंसी वार्ड में ईलाज किया जा रहा है। स्कूल इंचार्ज बलराम व गांव के सरपंच कृष्ण कुमार की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूल के वाटर टेंक से सैंपल ले लिया है।
स्कूल इंचार्ज बलराम ने बताया कि संभवत: कल रात्रि किसी ने स्कूल की पानी की टंकी में किसी ने स्प्रे मिला दी। पानी से बदबू आ रही थी जिसकी शिकायत उन्हें बच्चों ने की। पानी जांचने के बाद उन्हें भी संदेह हुआ और उन्होंने बच्चों को पानी नहीं पीने की हिदायत दी। इससे पूर्व स्कूल के करीब तीन दर्जन बच्चों ने टंकी से पानी पी लिया था जिनकी कुछ समय बाद तबीयत बिगडऩे लगी। जिसपर गांव के सरपंच व पुलिस को सूचना दी गई और बच्चों को ईलाज के लिए सामान्य अस्पताल लाया गया। यहां सभी की तबीयत ठीक है।
राजकीय उच्च विद्यालय मोडिय़ाखेड़ा के बच्चों अमनदीप व अंजू बाला ने बताया कि आज सुबह स्कूल की टंकी के पानी पीने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी है। उनके पेट व सिर में दर्द होने लगा और चक्कर आने लगे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में लाया गया और यहां दवाई दी गई है।
  सदर थाना से जांच अधिकारी अवतार सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी, जिसके बाद वे अस्पताल पहुंचे हैं। संभवत: पानी की टंकी में स्प्रे मिलाया गया है। जांच की जा रही है। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

रिश्वतखोर कर्मचारी दबोचा
विजीलैंस टीम ने 10 हजार की रिश्वतराशि सहित दबोचा

सिरसा। मौलिक शिक्षा विभाग कार्यालय मेें सहायक के पद पर कार्यरत एक कर्मचारी को आज विजीलैंस टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार उन्मूलन की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी द्वारा एक निलंबित जेबीटी अध्यापक की बहाली की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार कालांवाली निवासी जेबीटी अध्यापक सुरेन्द्र कुमार पुत्र देसराज किसी मामले में निलंबित किया गया था। 20 नवंबर को उसे जांच में निर्दोश पाया गया। लेकिन अभी तक उसकी बहाली नहीं हो पाई थी। आरोप है कि मौलिक शिक्षा विभाग में सहायक के पद पर कार्यरत रतीराम ने उसे बहाल करने की एवज में 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। सुरेन्द्र ने इसकी शिकायत विजीलैंस विभाग को की। विजीलैंस विभाग द्वारा निरीक्षक श्रीराम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। ड्यूटी मैजिस्ट्रेट अनुभव मेहता ने टीम को साथ लेकर आरोपी को रंगे हाथों पकडऩे की रणनीति बनाई। रणनीति के तहत अध्यापक सुरेन्द्र को 10 रुपये के कैमिकल लगे नोट देकर शिक्षा विभाग के सहायक के पास भेजा गया। लघु सचिवालय स्थित विभाग के कार्यालय में जैसे ही सुरेन्द्र ने रती राम को रिश्वत राशि थमाई, विजीलैंस टीम ने उसे काबू कर लिया। उसके पास से रिश्वत राशि बरामद कर हाथ धुलवाए गए। आरोपी को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार उन्मूलन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

गोदाम और गोलमाल का गौरखधंधा
एडीसी व एएसपी ने की छापेमारी
दो ट्रक गेहूं का बीज बरामद

सिरसा। किसानों को सबसिडी पर गेहूं का बीज उपलब्ध करवाने की आड़ में चल रहे गौरखधंधे का आज भंडाफोड़ हुआ। मामले की शिकायत मिलने के बाद एडीसी व एएसपी ने बहुतकनीकी कालेज के निकट स्थित औद्योगिक क्षेत्र में एक गोदाम पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सरकारी गेहूं से लदे दो ट्रक बरामद किए गए।
         उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा किसानों को सबसिडी पर गेहूं बीज उपलब्ध करवाया जाता है। लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत के चलते किसानों तक बीज पहुंचने की बजाय निजी गोदामा की पहुंच जाता है और यहां से शुरू होता है किसानों को चूना लगाने का कारोबार। ऐसा ही कारोबार हरियाणा बीज विकास निगम के सिरसा स्थित गोदाम से भी चलाया जा रहा था। आज सुबह गोदाम से बीज से लदे दो ट्रक अबूबशहर व डिंग मंडी के लिए रवाना हुए। लेकिन दोनों ट्रक गंतव्य तक नहीं पहुंचे।
किसान नेता प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा को जब इस गौरखधंधे की सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल जिला उपायुक्त जे. गणेशन को शिकायत दी। उपायुक्त ने तुरंत एडीसी को कार्रवाई के निर्देश दिए। एडीसी शिवप्रसाद शर्मा तथा एएसपी आरके मीणा ने छापामारी की और हरियाणा बीज विकास निगम से जारी हुए गेहूं से लदे ट्रकों को प्राइवेट गोदाम से बरामद कर लिया। इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई है।
ज्ञातव्य हो कि सरकार द्वारा सबसिडी पर उपलब्ध करवाए जाने वाले इस बीज को निजी कंपनियों की पैकिंग में भरकर ऊंचे दामों पर बाजार में बेचा जाता है।

विवाहिता ने किया आत्मदाह
एक वर्षीय बच्चा भी झुलसा

सिरसा। खैरपुर की जंडीवाली गली में एक विवाहिता द्वारा आत्मदाह का मामला प्रकाश में आया है। आग से उसका एक साल का बच्चा भी झुलस गया। दोनों को गंभीर हालत में सिरसा के सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया। युवती के परिजनों ने ससुर पर दुष्कर्म के प्रयास, मारपीट व जलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार खैरपुर की गली जंडीवाली निवासी जितेन्द्र पुत्र महेन्द्र गोस्वामी का विवाह सोनीपत के गांव दंतोड़ी निवासी शीशपाल की पुत्री मनीषा के साथ हुआ था। आज सुबह करीब 11 बजे मनीषा में स्वयं को आग लगा ली। आग में उसका एक वर्ष का पुत्र भी झुलस गया। दोनों को परिजनों ने सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया। युवती के ससुराल पक्ष का कहना है कि मनीषा मानसिक रूप से परेशान रहती है। इस कारण उसका ईलाज भी करवाया जा रहा है। उधर मनीषा के पिता शीशपाल ने उसके ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई। चिकित्सकों के अनुसार मनीषा करीब 95 प्रतिशत झुलस चुकी है। मैजिस्ट्रेट के समक्ष मनीषा के बयान कलमबद्ध करवाए गए हैं।

व्यापारी से 50 हजार की लूट

सिरसा। कालांवाली में विद्युत उपकरणों के हॉलसेल व्यापारी जयदेव पुत्र भगवान दास लुटेरों के शिकार बन गए। जयदेव के अनुसार वह चालक अवतार सिंह के साथ अपनी टाटा एस गाड़ी पर पंजाब के रामपुराफूल से वापिस लौट रहा था। गांव तख्तमल के पास कार में पहले से छुपकर बैठे तीन लोगों ने हथियारों के बल पर उन्हें गाड़ी रोकने को कहा। इसके बाद वे ड्राइवर को बाहर ले गए। आरोप है कि कार में सवार लोगों ने ड्राइवर के मारे जाने की बात कहकर उससे 50 हजार रुपये की नकदी व छह मधानियां लूट लीं और फरार हो गए। इस संबंध में जयदेव ने कालांवाली थाना में मामला दर्ज करवा दिया है। थाना प्रभारी विक्रम नेहरा ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है।

Tuesday, 3 December 2013

मांगों को लेकर गूंजे विरोध के स्वर

आशा वर्करों ने प्रदर्शन कर फूंका सीएम का पुतला

सिरसा। प्रदेश सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए आज जिला की आशा वर्करों ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। जिलाभर की आशा वर्कर आज प्रात: टाऊन पार्क में एकत्रित हुईं और यहां से प्रदर्शन करते हुए मुख्य बस अड्डा के समक्ष पहुंची। यहां नारेबाजी के बाद पुतला फूंका गया।
जिला प्रधान राजेन्द्र कौर ने कहा कि आशा वर्करों में मांगें पूरी न होने के कारण रोष है। एक दिसंबर को आशा वर्करों का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में मुख्यमंत्री से मिला था। मगर मुख्यमंत्री द्वारा उनकी मांगों को अनसुना कर दिया गया है। इसके बाद राज्य कमेटी ने फैसला लिया है कि प्रत्येक जिला से एक-एक कटोरी आटा मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा और जिला मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री का पूतला फूंकेंगे। उन्होंने कहा कि आशा वर्करों के प्रति मुख्यमंत्री का रवैया संतोषजनक नहीं है। यदि उनकी मांगें शीघ्र पूरी नहीं होती हैं तो वे प्रदेशस्तरीय आंदोलन को तेज करेंगे। इस अवसर पर सीटू के जिला प्रधान राजेन्द्र फतहपुरिया, का. अवतार सिंह, राजेन्द्र सिंह, रणबीर सिंह, प्रकाश, सरोज, कुलदीप कौर, सुरजीत कौर, प्रोमिला इत्यादि उपस्थित थे।

विकलांगों ने लघु सचिवालय में दिया धरना
उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

सिरसा। विकलांग संघ उमंग द्वारा आज उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया। विकलांगों ने सरकार व प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए अपना दुखड़ा रोया। संस्था की ओर से उपायुक्त को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया।
संस्था के अध्यक्ष बंसीलाल झोरड़ ने कहा कि विकलांगों को रोजगार प्रदान करने के लिए कोई नीति नहीं बनाई गई है। उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए न्यायालय की शरण लेनी पड़ रही है। सरकार उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। विकलांग दर-दर भटक रहे हैं लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा। ज्ञापन के माध्यम से बैक लॉग भर्ती, निशुल्क बस पास सुविधा, शत-प्रतिशत अक्षम को पांच हजार व अन्य को तीन हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता, बीपीएल कार्ड तथा निशुल्क प्लाट सहित विभिन्न मांगें सरकार के समक्ष रखी गई हैं। आज संस्था के सदस्य उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और धरने पर बैठ गए। विकलांगों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।  प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यदि सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती तो वे मजबूरन प्रदेशस्तरीय आंदोलन चलाने को मजबूर होंगे। प्रदर्शनकारियों में संस्था के सचिव नवीन शर्मा, सुभाष कुलडिय़ा, पवन शर्मा, सिलोचना, विक्रम, राजेश आदि शामिल थे।

Monday, 2 December 2013

कैदियों से मिले मोबाइल

हत्या व हत्याप्रयास के मामले में विचारधीन हैं सातों कैदी
शहर थाना में सातों के खिलाफ मामला दर्ज

सिरसा। जिला कारागार में बंद कैदियों से मोबाइल मिलने का मामला प्रकाश में आया है। सात कैदियों के खिलाफ शहर थाना में अभियोग अंकित किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जेल उपाधीक्षक अमित भादू को सूचना मिली थी कि जेल में बंद कैदियों द्वारा मोबाइल का इस्तेमाल किया जा रहा है। सूचना मिलने पर उपाधीक्षक ने टीम सहित जेल परिसर में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान बैरक नंबर छह में बंद सुरजीत पुत्र मदन लाल व होशियार सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी भुर्टवाला, अमरीक सिंह पुत्र रणधीर, निशान सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी सहारणी खुर्द,  हीरा पुत्र बख्शीश सिंह, निशान पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी शेखुखुर्द और हरजिन्द्र सिंह पुत्र कुलविन्द्र सिंह निवासी मौजूखेड़ा से दो मोबाइल बरामद किए गए। सातों कैदी हत्या व हत्याप्रयास के मामलों में जिला कारागार में बंद हैं। बताया गया है कि कैदियों द्वारा मोबाइल शौचालय में छुपा कर रखे जाते थे। जेल अधिकारियों द्वारा शहर थाना में सातों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।
जेल अधीक्षक आत्माराम बिश्रोई ने माना कि जेल से मोबाइल मिले हैं। उन्होंने यह भी माना कि जेल प्रशासन की मिलीभगत के बिना बैरक तक मोबाइल पहुंचना असंभव है। इसलिए यह जेल प्रशासन की चूक है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ ही समय में जिला कारागार से मोबाइल मिलने की यह दूसरी घटना है। जेल में मोबाइल व अन्य अवैध सामान मिलने की शिकायतें अकसर अधिकारियों को मिलती हैं।


हादसों में महिला की मौत
मासूम सहित तीन घायल

सिरसा। अलग-अलग हादसों में एक महिला की मौत हो गई जबकि बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव खारीसुरेरां निवासी मनोज अपनी पत्नी सुनीता व डेढ़ साल के बच्चे के साथ मोटरसाइकिल पर सिरसा आया था। रात को वापिस लौटते समय रानियां रोड पर एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों घायल हो गए। घायलों को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां सुनीता की मौत हो गई। मनोज व उसके पुत्र का ईलाज अस्पताल में चल रहा है। मृतका का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सोंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
भाखड़ा मिल रोड पर हुए एक अन्य हादसे में मोटरसाइकिल सवार गौशाला मोहल्ला निवासी कपिल गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया गया है कि कपिल एक निजी बैंक में कार्यरत है। कल वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाखड़ा मिल रोड पर जा रहा था। अचानक मोटरसाइकिल का टायर फिसल गया। अनियंत्रित मोटरसाइकिल सड़क पर गिर गया जिससे वह घायल हो गया। उपचार के लिए उसे सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

मानसिक परेशानी के चलते की आत्महत्या

सिरसा। मानसिक रूप से परेशान एक व्यक्ति ने गत रात्रि रेल गाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। आज शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार गांव धांगड़ निवासी बगड़ावतराम के पिता व दो भाइयों की विगत कुछ समय में ही मौत हो गई थी। इसी कारण वह परेशान रहने लगा। कल रात से वह घर से गायब था। आज सुबह उसका शव गांव डिंग के पास रेलवे ट्रेक पर मिला। राजकीय रेलवे पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया। मृतक का शव पोस्टमार्टक के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

Sunday, 1 December 2013

बदमाशों की दहशत

राहगीर पर हमला, लूट
अस्पताल में की तोडफ़ोड़

सिरसा। गत रात्रि रानियां रोड पर एक युवक बदमाशों के जाल में फंस गया। शातिर बदमाशों ने युवक से छीना झपटी कर घायल कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने उसका पीछा करने की भी कोशिश की। इसी कोशिश में एक निजी अस्पताल में पहुंचकर उन्होंने उत्पात मचाया। बदमाशों की यह हरकत अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। घायल युवक का यहां के एक निजी अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
हुआ यूं कि हंजीरा निवासी रोहताश पुत्र राजेन्द्र गत दिवस अपनी कार में सवार होकर किसी कार्यवश सिरसा आया हुआ था। रात्रि करीब 10 बजे वह गांव माधोसिंघाना जा रहा था। रानियां रोड पर गुरुद्वारा के पास एक मोटरसाइकिल सड़क के बीच में गिरी पड़ी थी। उसके साथ ही एक युवक भी गिरा हुआ था। रोहताश कार से उतरकर जैसे ही मोटरसाइकिल के पास पहुंचा तो कुछ ही दूरी पर घात लगाए बैठे उस बदमाश के साथियों ने उसे धर दबोचा। उससे गाड़ी की चाबी मांगी गई। जब उसने इंकार किया तो उसके गले पर धारदार हथियार से वार कर दिया। घायल रोहताश से बदमाशों ने 20 हजार रुपये की नकदी व चार एटीएम कार्ड तथा गाड़ी के कागजात छीन लिए और फरार हो गए। रोहताश ने एक निजी अस्पताल में कार्यरत अपने मित्र को फोन किया। उसका दोस्त मौके पर पहुंचा और उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गया।
बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि उनमें से दो लोगों ने मोटरसाइकिल पर उनका पीछा किया लेकिन पकड़ नहीं पाने के कारण भटककर वे जनता भवन रोड स्थित चौधरी अस्पताल पहुंचे। यहां काफी समय तक खोजबीन करने के बावजूद उन्हें रोहताश नहीं मिला। इसी दौरान अस्पताल के डा. जेपी चौधरी ने उनकी संदिग्ध हरकतों को देखते हुए उनसे पूछताछ करनी चाही। इससे भड़ककर उक्त लोगों ने चिकित्सक व स्टाफ के साथ मारपीट की और अस्पताल के शीशे तोड़कर फरार हो गए। बदमाशों की यह हरकत सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने बरामद किया और बदमाशों की तलाश में जुट गई।

गली निर्माण में देरी, लगाया जाम

सिरसा। हिसार रोड स्थित गोबिंद नगर की गली नंबर छह के निर्माण में देरी का आरोप लगाते हुए आज मोहल्लावासियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने के बाद खैरपुर चौकी प्रभारी दलीप सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने धरनारत लोगों को समझा बुझाकर शांत किया।
जानकारी के अनुसार गोबिंद नगर की गली नंबर छह का पिछले लंबे से निर्माण कार्य चल रहा है। आरोप है कि ठेकेदार द्वारा पूरी गली की खुदाई कर दी गई है और पत्थर डाल दिया गया है। इसके चलते सड़क पर चलना दूभर हो गया। करीब छह माह से सड़क का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। इसी के चलते क्षेत्रवासियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जाम के दौरान राहगीरों व धरनारत लोगों के भी झड़प भी हुई।

एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैली
लार्ड शिवा कालेज में संगोष्ठी का आयोजन

सिरसा। मुख्यन्यायिक दंडाधिकारी  एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अक्षदीप महाजन ने कहा कि  एच आई वी ग्रस्त व्यक्तियों व उनके परिजनों को मुफ्त कानूनी सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। महाजन आज लार्ड शिवा कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व एड्स  दिवस पर आयोजित भाषण एवं पोस्टरमेकिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन कर विद्यार्थियों, अभिभावको और अध्यापकों को समबोधित कर रहे थे। इन दोनों प्रतियोगिता में नर्सिंग स्कूलों की छात्राओं ने भाग लिया। पोस्टर मेंकिंग में गर्वमेंट एएनएम ट्रनिंग सेंटर की राधा ने प्रथम, राजेंद्रा स्कूल आफ नर्सिग की अमरजीत ने द्वितीय, लार्ड शिवा कॉलेज की संतोष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार से  भाषण प्रतियोगिता में गर्वमेंट एएनएम टे्रनिंग सेंटर की प्रिंयका ने प्रथम, राजेंद्रा स्कूल आफ नर्सिंग की नेहा ने द्वितीय, लार्ड शिवा कालेज की सुदेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महाजन ने अपने सम्बोधन मे कहा कि  भारत में एच आई वी से संक्रमित लोगों की संख्या लाखों में है। इन लोगों को भी स्वास्थ्य देखभाल और उपचार के लिए पूरा अधिकार है।  कोई भी डॉक्टर एच आई वी से ग्रसित लोगो की स्वास्थ्य कीे जांच से इनकार नहीं कर सकता। ये व्यक्तियों  को भी बीमा और चिकित्सा जैसे लाभ ले सकते है इसके साथ -साथ एच आई वी पोजीटिव व अभिभावकों के बच्चों से भेदभाव बच्चों के स्कूल में प्रवेश का भेदभाव नहीं किया जा सकता।  एच आई वी पीडि़त लोगों की गोपनीयता और गुप्तता रखनी आवश्यक है तथा इन लोगों के साथ  कार्य स्थल पर भेदभाव नहीं किया जा सकता है।
डिप्टी सिविल सर्जन डा. विरेश ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा एड्स पीडि़त महिलाओं को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों/समन्वित परामर्श एवं जांच केंद्रों में नेविरेपाईन प्रोफाइलेक्सीस नामक दवाई प्रदान की जा रही है।  उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिला में पांच एड्स पीडि़त महिलाओं की डिलीवरी करवाई गई। इन पांचों पीडि़त महिलाओं से पैदा हुए स्वस्थ बच्चों को नेविरेपाईन प्रोफाइलेक्सीस नामक दवाई देकर व अन्य उपचार करके एचआईवी से बचाया जा सका है जो एक उपलब्धि है।  ये पांचो बच्चे एचआईवी नेगेटिव है।
उन्होंने बताया कि उक्त दवाई तरल रूप में एड्स पीडि़त महिलाओं के बच्चों के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग व जिला रैडक्रास सोसायटी द्वारा एड्स पीडि़त रोगियों को एआईटी सैंटर्स पीजीआईएमएस रोहतक तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक माह नि:शुल्क आने जाने की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इस समय जिला में एचआईवी ग्रस्ति व्यक्तियों का आंकड़ा 470 तक पहुंचा है जो चिंता का विषय है।  30 व्यक्तियों को रोहतक में ए आर टी की सुविधा उपजब्ध करवाई जाएगी बाकि व्यक्तियों का सीडी-4 टेस्ट, करवाया गया है जो सही पाए गए है।  ये व्यक्ति या तो ठीक है या उन्हें स्थानीय अस्पताल स्थित आई सी टी सी से दवाई दी जा रही है। एड्स पर नियंत्रण लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। इससे पूर्व सामान्य अस्पताल से एचआईवी जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में विभिन्न नर्सिंग कालेज की छात्राओं ने शिरकत की। रैली में शामिल छात्राओं ने एड्स से बचाव व कारण लिखी तख्तियां ले रखी थीं। रैली विभिन्न बाजारों से होते हुए वापिस सामान्य अस्पताल पहुंचकर सम्पन्न हुई।