BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Tuesday, 16 December 2014

एएसआई ने की आत्महत्या

बतौर मालखाना इंचार्ज तैनात था मृतक वीर सिंह

सिरसा। शहर थाना के समीप पुराने थाना में स्थित मालखाने में आज सुबह एएसआई वीर सिंह ने मालखाने में जब्त एक अवैध पिस्तौल से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वीर सिंह पिछले करीब दो साल से मालखाने में प्रभारी तैनात था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हिसार जिला के आदमपुर के पास स्थित ढाणी मोहब्बतपुर निवासी वीर सिंह हरियाणा पुलिस में एएसआई था। पिछले दो सालों से उसकी तैनाती पुराने सिटी थाना परिसर में बने मालखाना प्रभारी के रूप में थी। आईजी हिसार ने आज  मालखाना प्रभारियों की बैठक बुला रखी थी। 48 वर्षीय वीर सिंह को भी इस बैठक में भाग लेेने जाना था लेकिन वह नहीं पहुंचा। इसके बाद आईजी कार्यालय से शहर थाना  में फोन आया कि वीर सिंह बैठक में नहीं पहुंचा उसका पता करो, उसका मोबाइल भी बंद पड़ा है। इसके बाद एक पुलिस कर्मचारी मालखाने में पहुंचा तो कमरे में खून से सना वीर सिंह का शव पड़ा देखा। इसके बाद विभाग के सीनियर अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई।
डीएसपी सिटी मौके पर पहुंचे। उनका कार्यालय भी मालखाने से सटा है। वीर सिंह के शव के पास तमंचा मिला। जांच में पता चला कि यह तमंचा पुलिस ने कुछ समय पहले बरामद किया था। घटना की सूचना पुलिस अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलने पर परिजन दोपहर को थाने में पहुंचे और अपने बयान दर्ज करवाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया। 
सूत्रों के अनुसार अत्यधिक काम और अवकाश नहीं मिलने के कारण एएसआई वीर सिंह परेशान था। संभवत: इसी के चलते उसने स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
शहर थाना प्रभारी जगदीश राय ने बताया कि एएसआई वीर सिंह पिछले दो साल से मालखाने में तैनात था। उसने आज सुबह मालखाने में रखे तमंचे से स्वयं को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

गौ भक्ति या गुंडागर्दी

तोडफ़ोड़, आगजनी मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

सिरसा। गौभक्ति के नाम पर गुंडागर्दी करते हुए गौ रक्षकों ने गत रात्रि कारोबारियों पर जानलेवा हमला किया और उनके वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले को गौकशी का रूप देने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली तो फरार हो गए। कारोबारियों ने गौरक्षा दल के सदस्यों पर लूट का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गत देर रात्रि मीडिया को सूचना मिली कि गौरक्षकों ने डबवाली रोड पर गौ तस्करों के वाहनों को फूंक दिया है। सूचना के अनुसार यूपी के गौ तस्कर गायों को ट्रकों व कैंटरों में भरकर गौकशी के लिए यूपी में ले जा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। शुरुआत में यह सामने आया कि गोभक्तों ने तस्करों के गोवंश से भरे ट्रकों व कैंटरों को एस्कार्ट कर रही एक बोलेरो को आग के हवाले कर दिया और पीछे चल रही स्कॉर्पियों को पूरी तरह तोड़ दिया।
जांच का दायरा जैसे ही बढ़ा तो मामला गोभक्तों पर उल्टा पड़ गया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां न तो कोई तस्कर था और न ही गोभक्त। वाहनों में लदी गउएं अच्छी नस्ल की दुधारू गउएं थी जिनके साथ बछड़े भी थे। इसलिए पुलिस मामले की गहन पड़ताल में जुट गई। जांच में सामने आया कि 2 ट्रकों व एक कैंटर में लदा गोवंश उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई कामधेनु योजना के तहत सरकारी डेयरियों में लेकर जाया जा रहा था। उल्लेखनीय है कि यूपी सरकार द्वारा काधेनु नाम से योजना शुरू की गई है जिसमें गोवंश की खरीद के लिए पांच लाख रुपए का लोन सरकार द्वारा दिया जाता है। इसी योजना के तहत मुरादाबाद निवासी मुकेश शर्मा अपने छह अन्य साथियों के साथ डबवाली में गउएं खरीदने आया था। यहां से उन्होंने 15 दुधारू गाय खरीदी और 2 ट्रकों व एक कैंटर में लादकर वापिस मुरादाबाद जा रहे थे। इसी दौरान डबवाली रोड पर गोरक्षा दल के सदस्यों ने उन्हें रोका और उनकी बोलेरो गाड़ी को मिट्टी का तेल छिड़क आग के हवाले कर दिया जबकि एक अन्य स्कॉर्पियो को बुरी तरह तोड़ दिया।
पशु कारोबारियों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार सात व्यापारी बुरी तरह घायल हुए हैं जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। व्यापारियों ने गोरक्षा दल के सदस्यों पर उनसे तीन लाख रुपए लूटने का भी आरोप लगाया है।
अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज
शहर थाना प्रभारी जगदीश राय ने कहा कि कारोबारियों पर हमला करने, गाड़ी फूंकने व लूट के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है।

Monday, 15 December 2014

समस्याओं का अंबार, पीडि़त लोगों ने किया प्रदर्शन

कामरेड गरजे, उपायुक्त कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

सिरसा। वामदलों ने आज संयुक्त रूप से उपायुक्त कार्यालय के समक्ष भाजपा की केंद्र व राज्य सरकारों के खिलाफ प्रदर्शन किया और अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रेषित किया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने मिलकर केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताया और जमकर नारेबाजी की। 
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कामरेड बहबलपुरिया ने कहा कि अच्छे दिनों का वायदा करके केंद्र में सत्तासीन हुई भाजपा सरकार ने मेहनतकश जनता की रोजी-रोटी पर हमला बोल दिया है। स्वयं को कांग्रेस से अलग बताने वाली भाजपा कांग्रेस की ही विनाशकारी नीतियों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, काला धन आदि से कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। सत्ता में आने से पूर्व मोदी अपने संबोधनों में करोड़ों युवाओं को रोजगार देने की बात करते थे लेकिन सत्तासीन होते ही नौकरियों पर रोक लगा दी गई। यही नहीं मनरेगा में सरकारी धन की भी कटौती कर दी गई। उन्होंने कहा कि अमेरिकी दौरे से लौटते ही तमाम जीवनरक्षक दवाईयां महंगी कर दी गईं और लोगों को बीमारियों से मरने को मजबूर कर दिया गया। अपने संबोधन में कामरेड स्वर्ण सिंह विर्क ने कहा कि मोदी सरकार बीमा, रेलवे, रक्षा क्षेत्र को विदेशी निवेश के लिए खोलकर कार्पोरेट क्षेत्र को लूटने की खुली छूट दे रही है। श्रम कानूनों को खोखला करके पूंजीपतियों के लिए कारगर बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जनमुद्दों को हल करने की बजाय 'लव जेहादÓ व धर्म परिवर्तन के नाम पर 'घर वापसीÓ के नकली मुद्दे उछालकर देश में सांप्रदायिक माहौल तैयार किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि  मुख्यमंत्री खट्टर अपने हर कार्य में असफल नजर आ रहे हैं। इतना समय बीत जाने के बाद भी अभी तक सरकार यह तय नहीं कर पाई है कि उसे करना क्या है। उन्होंने रामपाल मुद्दे में सरकार को असफल करार देते हुए कहा कि न्यायालय के अभी और भी फैसले आने बाकी हैं। ऐसे में सरकार की तैयारियों से जाहिर है कि वह जनता की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है। इस अवसर पर का. जयचंद, का. सुरजीत सिंह, राजकुमार शेखूपुरिया, विजय ढूकड़ा, एससीयूआई के राज्य नेता का. सत्यवान, जगरूप सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया।

यूरिया खाद की किल्लत, किसान परेशान
दो-दो दिन से लगे हैं लाइन में, नहीं मिल रही खाद

सिरसा। यूरिया खाद की किल्लत प्रशासनिक तौर पर बेशक न हो, लेकिन किसानों के लिए यह इस वक्त की सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। दो-दो दिनों से किसान लाईन में लगकर खाद प्राप्त करने की कोशिश में जुटे हैं लेकिन फिर भी उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है। जनता भवन रोड स्थित कॉपरेटिव सोसायटी व खाद विक्रय केंद्र पर सुबह 8 बजे से किसानों की कतारें लगनी शुरू हो जाती हैं। यूरिया खाद की किल्लत को लेकर आज किसानों ने अपना दुखड़ा रोया। गांव वैदवाला के हरगोबिंद सिंह, मीरपुर के प्यारे लाल, सलारपुर के मनजीत सिंह का कहना है कि वे अल सुबह आकर लाईनों में लगते हैं। उनके पास खाद प्राप्त करने के लिए पर्ची भी है। इसके बावजूद अधिकारियों द्वारा उन्हें परेशानी किया जा रहा है। कभी उनसे राशन कार्ड मांगा जाता है तो कभी आधार। पर्ची पर 10 थैलों की अनुमति प्राप्त होती है जबकि विक्रय केंद्र पर उन्हें 5 थैले दिए जा रहे हैं और विरोध करने पर उन्हें दो टूक जवाब मिलता है कि यदि लेने हैं तो ले जाओ वरना यह भी नहीं मिलेंगे। कई किसानों ने बताया कि उन्हें खाद प्राप्त करने के लिए दो-दो दिन लाईन में लगना पड़ा है। जो समय उन्हें खेत में देना होता है, वह यहां व्यर्थ हो जाता है। साथ ही खाद न मिलने के कारण उनका दो तरफा नुकसान हो रहा है। 
उधर, जिला कृषि अधिकारी वजीर सिंह का कहना है कि खाद की किल्लत होने के कारण वे अपने स्तर पर प्रयासरत हैं। शहर में खाद की नई खेप पहुंच चुकी है और वितरण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। शीघ्र ही किसानों की समस्या दूर हो जाएगी। 

32 हजार की जुआराशि सहित आरोपी काबू

सिरसा। शहर थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलने के आरोप में सात लोगों को 32,300 रुपए की जुआ राशि व ताश समेत हाथी पार्क क्षेत्र से काबू किया है। 
शहर थाना के उपनिरीक्षक यादविंद्र सिंह ने गश्त के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर पुलिस टीम के साथ छापा मारकर आरोपियेां को काबू किया। आरोपियों की पहचान श्याम सुंदर निवासी रानियां गेट, राजेश गुरुनानक नगर, श्यामलाल, राजकुमार चंडीगढिय़ा मोहल्ला, संजय कुमार न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बरनाला रोड, प्रेम कुमार निवासी सुभाष कालोनी, महेंद्र वाल्मीकि चौक तथा सतबीर निवासी वाल्मीकि चौक क्षेत्र सिरसा के रूप में हुई है। पुलिस ने लालचंद निवासी मोहता मार्केट, मंटू निवासी जेजे कालोनी तथा प्रताप सिंह निवासी गुरु तेग बहादुर नगर सिरसा को सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलते सामान्य अस्पताल सिरसा के पास ग्रीन पार्क से 1050 रुपए की जुआ राशि के साथ काबू किया। एक अन्य घटना में पुलिस ने ओमप्रकाश निवासी जेजे कालोनी को सार्वजनिक स्थल पर सट्टा खाईवाली करते 800 रुपए की सट्टा राशि के साथ जेजे कालोनी क्षेत्र से काबू किया।

भारतीय समाज टूट चुका है

        अगर एक पंजाब का नौजवान शिमला घूमने चला जाये तो मालूम है वो वहां क्या करेगा ? वो वहाँ एक महंगा होटल बुक करेगा और रात को खूब रजके मीट खायेगा और शराब पियेगा और सुभह उठके घर लौट आएगा I एक अंग्रेज अगर शिमला जायेगा तो मालूम है क्या करेगा ? वो किसी पहाड़ी कि चोटी पे अपना टेंट गाड़ लेगा और रातभर बारिश में,ठण्ड में, तूफान में वहीँ रहेगा I वो बहुत सी समस्याओं से झूझेगा I क्योंकि वो खोजी, विद्रोही प्रवृति का है I हमारे लोग खोजी नहीं है वो आरामपरस्त है I और ये आरामपरस्ती कि आदत कहाँ से आई ? ये हमें धार्मिक लोगो ने सिखाई I
 


         धर्म सिखाता है कैसे आपने मुसीबतो से बचने के लिए हनुमान चालीसा पढना है ? कैसे रोज मंदिर जाना है ताकि अनर्थ न हो जाये I कैसे आपने शनि को तेल चढ़ाना है ताकि शनि का प्रकोप न पड़े I कैसे धार्मिक लोगो ने इस दुनिया को झूठा बताया और और हमारी निगाहे दूसरी दुनियां पे गाड़ दी I इससे क्या हुआ ? इससे हम पलायनवादी बन गए I हमने इस जीवन को नहीं समझा I अब हमारी सारी समस्याएं तो इस दुनियां कि है पर हमारे हाथ में सारे हल दूसरी दुनियां के है I इसका परिणाम ये हुआ कि हमारी कोई प्रोबलम हल नहीं हुई I मैं बड़ा हैरान होता हु कि हमारी सारी शिक्षा पद्धति पर भी धर्म कि छाप है I
             आपने देखा है कैसे टीचर एक पाठ पढ़ाता है तो वो अगले दिन नया पाठ ले के बैठ जाता है I उसको ये मतलब बिलकुल नहीं कि कल वाले पाठ में से बच्चो को कुछ आता है या नहीं I सिर्फ औपचारिकता कि जाती है I जैसे धर्म भी क्या है सिर्फ औपचारिकता है I वर्ना होना ये चाहिए कि पाठ पढ़ाते वक्त साथ-साथ ही बच्चो का टेस्ट होना चाहिए चाहे यह मैखिक ही क्यों न हो और फिर अगले दिन फिर 5 मिनिट का रिविज़न होना चाहिए और फिर साप्ताहिक टेस्ट होना चाहिए I लेकिन यहाँ अध्यापक आगे-आगे पढ़ाता चलता है और विधार्थी पीछे-पीछे भूलता चला जाता है यानि के 'शॉर्ट टर्म' कोई लक्ष्य नहीं I और परीक्षा के नजदीक जाकर बच्चे को कुछ नहीं आता I हमारी सारी सोच, हमारी सारी धारणाये पलायनवादी है I यही कारण है यहाँ अच्छे खिलाडी नहीं पैदा होते, यहाँ कोई खोज नहीं होती I दुनिआ कि टॉप कि 200 युनिवर्सिटियों में से हमारी यूनिवर्सिटी एक भी नहीं है I ओलम्पिक खेलो में हमारा नाम सूचि में सबसे नीचे होता है I
           इस सारे कि जड़ में कही न कही धर्म बैठा है I क्योंकि धर्म ने केह दिया कि ये संसार तो मिथ्या हैI जब संसार है ही मिथ्या है तो फिर कुछ हासिल करने को कुछ रहता ही नहीं और फिर इतने जोखिम लेने कि क्या जरूरत है ? यही कारण है यहां वर्क कल्चर नहीं पैदा हुआ, यहां काम करने की संस्कृति पैदा नहीं हुई I यही कारण है यहाँ कोई काम करके राजी नहीं I काम करने का क्या फायदा जब हमारी मंजिल तो आत्मा परमात्मा है I अब शरीर तो आनंद मांगेगा, इसलिए हमारी प्रवृति विलासता की बन गयी है I आनंद तो अंग्रेज लेते है I आप तब तक आनंद नहीं ले सकते जब तक आप ज्ञात से अज्ञात कि और नहीं जाते जैसे वो अंग्रेज पहाड़ो पर टेंट लगा लेता है I और जो भारतीय होटल में मीट खाके लौट आता है वो विलासता कि जिंदगी जी रहा है क्योकि वो ज्ञात में ही जी रहा है I
         यही कारण है कि भारतीए लोग आपको हमेशा अतीत कि और लेकर जायेंगे क्योंकि उन्होंने वर्त्तमान में कुछ किया ही नहीं I अगर गहराई में जाकर देखो तो सारा भारत आपस में अतीत पर झगड़ रहा है I ये भी एक तरह कि विलासता है, निठल्लापन है I यहाँ तो सारे अपनी -अपनी गठड़ी बांधे अगले जन्म कि तैयारी में है, इसलिए इस जन्म में कुछ हुआ ही नहीं और इसलिए ये अपनी कमियां छुपाने के लिए आपको अपने पूर्वजो कि गाथाये सुनाएंगे I इनकी अपनी कोई उपलब्धि नहीं है, इनकी अपनी किसी कहानी ने जन्म ही नहीं लिया I हमारे देश कि सारी समस्याएं जैसे भरस्टाचार ,अत्याचार, बलात्कार,हिंसा और बेईमानी इस प्रवृति से जन्म लेती है I अतः हमें ये रूल; तोडना होगा I याद रखो कि अगर आपने बहुत दूर भी जाना है तो शुरुवात आपको बहुत नजदीक से करनी होगी I भारतीए समाज असल में टूट चूका है क्योंकि इस पलायनवादी प्रवृत के तेहत ये जीवन से आज तक भागता रहा है I अगर ये जिंदगी का सामना करता तो जीवन ऊर्जा पैदा होनी थी, उमंग पैदा होनी थी, लेकिन ये तो हमेशा से जीवन से दूर भाग रहा है इसलिए अब बिलकुल थक-टूट चूका हैI                                                                                                    जे. एस. ब्रेकानन्द

Sunday, 14 December 2014

जिला कारागार में चला सर्च अभियान

डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में चला अभियान
100 पुलिस कर्मियों ने खंगाली जेल
नारकोटिस, साइबर और अपराध शाखा के प्रभारी भी रहे शामिल
3 सिम व एक मोबाइल बरामद
दो घंटे तक चला सर्च अभियान

सिरसा। जिला कारागार में मोबाइल व नशीले पदार्थ मिलने की घटनाओं को देखते हुए आज विशेष सर्च अभियान चलाया गया। डीएसपी मुख्यालय धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में करीब 100 पुलिस कर्मियों ने जिला कारागार में चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। सर्च अभियान में नारकोटिक्स विभाग, साइबर सैल व अपराध शाखा के प्रभारी व अन्य सदस्य भी शामिल रहे। सभी बैरकों की तलाशी ली गई। यह सर्च अभियान करीब दो घंटे तक चला। अभियान में तीन सिम और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।
डीएसपी मुख्यालय धर्मवीर सिंह ने बताया कि पिछले दिनों की घटनाओं को देखते हुए आज सर्च अभियान चलाया गया था। अभियान में तीन सिम और एक मोबाइल बरामद हुआ है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि सिरसा जिला कारागार में पिछले कई दिनों से मोबाइल बरामद होने के साथ-साथ नशीले पदार्थ बरामद होने के मामले सामने आए थे। इसके अलावा दो दिन पूर्व कैदियों के दो गुटों के बीच भिड़ंत भी हुई थी, जिसमें तीन कैदी गंभीर घायल हो गए थे। इन सब मामलों के दृष्टिगत आज सर्च अभियान चलाया गया था।

Saturday, 13 December 2014

मौसम ने बदली करवट

धुंध व बूंदाबांदी से खिले किसानों के चेहरे

सिरसा। पिछले कुछ समय से पड़ रही गर्मी के बाद अब मौसम ने करवट बदली है। आज ठंड के मौसम की शुरुआत हुई है। धुंध और हल्की बूंदाबांदी से मायूस किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है। किसानों का मानना है कि धुंध और बूंदाबांदी से रबी की फसल को बंपर फायदा होगा। बढ़ी ठंड के कारण हालांकि स्कूली बच्चों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन किसानों के लिए मौसम में आया बदलाव वरदान साबित हो रहा है। सिरसा जिला में इस बार 2.40 लाख हैक्टेयर भूमि में गेहूं की बिजाई की गई है जबकि 90 हजार हैक्टयेर में सरसों की बिजाई की है। पिछले लंबे समय से पड़ रही गर्मी के कारण दोनों फसलों को नुकसान हो रहा था। इसी को लेकर किसान चिंतित नजर आ रहे थे और उन्हें लगता था कि अगर मौसम में बदलाव नहीं आया तो सिंचाई में परेशानी आ सकती है। फसल उत्पादन कम होने की आशंका के चलते किसान मायूस थे। लेकिन आज धुंध पडऩे और साथ ही हल्की बूंदाबांदी होने से किसानों को राहत मिली है। गांव वैदवाला के किसान बूटा सिंह, सावन सिंह व खैरपुर के जगदीश ने बताया कि आज इस सीजन की पहली धुंध व हल्की बूंदाबांदी ने उनकी समस्याओं को घटाया है। अब उन्हें उम्मीद है कि गेहूं की फसल अच्छी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि हाल ही उन्हें फसल में यूरिया खाद डाली है, अब इस बूंदाबांदी से गेहूं की फसल को खासा फायदा होगा।

लाखों की नकदी व आभूषण चोरी

सिरसा। ए ब्लॉक में कल रात एक मकान से अज्ञात लोग करीब साढ़े चार लाख की नगदी और करीब 15 तोले स्वर्ण आभूषणो पर हाथ साफ कर गए।
एडीशनल मंडी में दुकान नं. 16 का संचालन करने वाले कपिल मेहता पुत्र रामप्रकाश का ए ब्लाक में मकान है। गत रात्रि कपिल परिवार सहित एक विवाह समारोह में शामिल होने गया था। वापिस लौटा  तो मकान के अंदर कमरों के ताले टूटे पड़े थे। साथ ही अलमारी का ताला भी  टूटा  हुआ था। अलमारी में रखी नगदी और सोने के आभूषण गायब थे। जे जे कॉलोनी पुलिस चौकी में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दजऱ् कर जांच शुरू कर दी गयी है।
पीडि़त कपिल मेहता ने बतया कि वे  परिवार सहित विवाह समारोह में गए थे पीछे से चोरों ने घर में रखी नगदी और सोने पर हाथ साफ़ कर दिया।
सर्दी की दस्तक होने के साथ ही क्षेत्र में चोरों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। कल रात भी धुंध और सर्दी का लाभ उठते हुए चोरों ने ए  ब्लॉक क्षेत्र में इस वारदात को अंजाम दिया। जांच अधिकारी मंगल सिंह ने बताया कि मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

सीसीटीवी में दर्ज हुई हरकत

सिरसा। आढ़ती के घर में लाखों रुपए की नकदी और स्वर्ण आभूषण चुराने वाले तीन लोग थे। इन तीनों के चेहरे आढ़ती के निवास पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस सीसीटीवी की फुटेज से चोरों की तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार कोठी में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीनों चोरों की हरकत दर्ज हुई है। गृह स्वामी द्वारा पुलिस को सीसीटीवी की फुटेज मुहैया करवाई गई है। पुलिस ने इन फुटेज के बल पर चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी का दावा किया है।

बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास

सिरसा। भादरा पार्क में खेल रही बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। 
मिली जानकारी के अनुसार भादरा पार्क में गत शाम पांच वर्षीय एक बच्ची नग्न अवस्था में मिली।  आस-पड़ोस के लोगों ने बच्ची के परिजनों को इस बारे में सूचित किया। बच्ची के परिजन मौके पर पहुंचे तो बच्ची बुरी तरह रोने लगी।  वह सहमी हुई थी। परिजनों को उसके साथ किसी अनहोनी की आशंका हुई तो उन्होंने उससे इस बारे में पूछा। बच्ची केवल इतना ही बता पाई कि उसके कपड़े किसी ने उतारे हैं। उसके बाद जानकारी जुटाई गई तो सामने आया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास में किसी हवशी द्वारा उसके कपड़े उतारे गए और वहां खेल रहे बच्चों के शोर मचाने पर आरोपी वहां से फरार हो गया। परिजनों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस ने दुष्कर्म के प्रयास व पोस्को एक्ट के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी का कुछ पता नहीं चल पाया है।

Friday, 12 December 2014

जेल में हवालातियों के दो गुट भिड़े

तीन हुए घायल, एक को अस्पताल में करवाया भर्ती

सिरसा। जिला जेल परिसर में गत देर रात हवालाती भिड़ गए। घटना में एक कैदी बुरी तरह घायल हो गया जिसे जेल प्रशासन ने सामान्य अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया। तीन अन्य घायलों का उपचार जेल में ही किया गया है। 
मिली जानकारी के अनुसार गांव हस्सू निवासी हरगोबिंद व उसके तीन अन्य साथी मारपीट के एक मामले में जिला जेल में बंद थे। मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण वे हवालात में बंद थे। गत रात्रि हरगोबिंद व उसके साथियों पर हवालात में ही बंद अन्य कैदियों ने हमला कर दिया। हरगोबिंद को गंभीर चोटें लगीं जिस कारण उसे सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में उपचाराधीन हरगोबिंद ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसका व उसके तीनों साथियों का वहां अन्य हवालातियों से झगड़ा हो गया था। गत दिवस वे खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे। रात्रि करीब साढे 10 बजे दूसरे गुट ने उन चारों पर हमला कर दिया। उस पर हमले में कड़छी से वार किया गया। कड़छी उसकी  आंख पर लगी, जिससे उसे गंभीर चोट लगी जबकि उसके साथियों को ज्यादा चोटें नहीं आई। जेल में झड़प की वारदात के बाद शोर-शराबा हो गया। इस बारे में जब वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को जानकारी मिली तो उन्होंने बमुश्किल झगड़े को समाप्त करवाया और जेल के उच्चाधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद घायलों को जेल परिसर में ही बने अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां से हरगोबिंद की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सिरसा सामान्य अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। फिलहाल हरगोबिंद की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है लेकिन जेल में इस प्रकार की वारदात जेल प्रशासन को भी कटघरे में खड़ा करती है। 

जीप-ट्रैक्टर के जीप आमने-सामने की भिड़ंत, एक की मौत

सिरसा। गांव खैरेकां के निकट जीप-ट्रैक्टर की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए। घायलों को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव वारिसों को सौंप दिया गया है। 
मिली जानकारी के अनुसार गांव दौलतपुरा खेड़ा निवासी मनीननाथ, रवीश नाथ, प्रवीण, अनिल व शक्ति गत दिवस जीप में सवार होकर जेजे कॉलोनी में आयोजित एक विवाह समारोह में शिरकत करने आए थे। रात्रि को वापिस लौटते समय राष्ट्रीय राजमार्ग 9 स्थित गांव खैरेकां के निकट सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली से जीप की भिड़ंत हो गई। हादसे में मौके पर ही जीप सवार मनीननाथ की मौत हो गई जबकि अन्य चारों घायल हो गए। राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया। शव का पोस्टमार्टम करवा आज परिजनों को सौंप दिया गया।

स्कूल डिफाल्टर :
पानी कनैक्शन काटने आई टीम का छात्र-छात्राओं से करवाया विरोध

सिरसा। जनस्वास्थ्य विभाग ने शहर में आज पेयजल के बकाया बिलों की वसूली का अभियान चलाया। आज विभागीय टीम सिरसा की न्यू हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में पहुंची और यहां डिफाल्टरों के पेयजल कनैक्शन काटने शुरू किए। इस दौरान टीम को एक निजी स्कूल का पेयजल कनैक्शन काटते समय विरोध का सामना पड़ा। न्यू सतलुज एंड इवनिंग प्ले स्कूल का करीब सवा दो लाख रुपये का पेयजल बिल बकाया है। विभागीय टीम स्कूल में पहुंची और कनैक्शन काटने की कार्रवाई शुरू की। एक कनैक्शन काट भी दिया गया लेकिन जब दूसरा कनैक्शन काटा जा रहा था तो स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को विरोध में खड़ा कर दिया और स्कूल का कनैक्शन नहीं काटने दिया। आज की कार्रवाई के दौरान करीब आधा दर्जन कनैक्शन काटे गए। टीम की कार्रवाई के चलते कुछ लोगों ने मौके पर ही बिल की राशि जमा करवा दी। विभाग के एसडीओ इन्द्रसिंह व जेई अशोक वर्मा ने बताया कि इस स्कूल का करीब सवा दो लाख का बिल बकाया है। स्कूल प्रबंधन को बिल और नोटिस भेजे गए लेकिन प्रबंधन ने न तो बिल लिए और न ही नोटिस। अब जब कनैक्शन काटे जा रहे हैं तो स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को ढाल बना लिया और कर्मचारियों को काम नहीं करने दिया और कर्मचारियों को धमकियां भी दी गईं। विभागीय टीम ने अब पुलिस मौजूदगी में कनैक्शन काटने की कार्रवाई अंजाम तक पहुंचाने की बात कही है। स्कूल प्राचार्या वेनू खुराना का कहना है कि उन्हें न तो कभी नोटिस दिया और न ही कभी पानी के बिल स्कूल में भेजे गए। उनका कहना है कि उन्होंने बच्चों को विरोध करने के लिए नहीं भेजा, बल्कि बच्चे स्वयं ही बाहर गए हैं। उन्हें पिछले दो साल से इस बात की जानकारी है कि पानी के बिल बकाया हैं। 

Thursday, 11 December 2014

मीडिया की आवाज कुंद करने के हर संभव प्रयास में जुटा डेरा सच्चा सौदा

अपनी कॉलोनियों में की अलग केबल नेटवर्क की शुरुआत 

कॉलोनीवासियों ने जताया विरोध

सिरसा। (हस) डेरा सच्चा सौदा को अपनी पोल खुलने का इतना डर सता रहा है कि वह मीडिया की आवाज को कुंद करने का हर संभव प्रयास करने पर उतारू है। हाल ही में मीडिया को 'बिकाऊ माल' कह चुका डेरा प्रमुख अब अपने क्षेत्र में वही चैनल दिखाना चाहता है जो उसका गुणगान करते हों। जो मीडिया चैनल डेरा सच्चा सौदा के काले कारनामों का कच्चा चिट्टा खोलना चाहते हों, वे अब डेरा क्षेत्र में नहीं चलेंगे। इसके लिए डेरा सच्चा सौदा ने यहां चल रही एकता केबल के कनेक्शन अपनी कॉलोनियों से काट दिए हैं। सूत्रों की मानें तो डेरा अब अपना केबल नेटवर्क बिछा रहा है। डेरा के क्षेत्र में अब उन्हीं का केबल नेटवर्क चलेगा! इसका मतलब यह हुआ कि डेरा सच्चा सौदा वही चैनल अपने क्षेत्र के लोगों को दिखाएगा जो वह दिखाना चाहता है और वह भी पहले वाले केबल ऑप्रेटर से अधिक मूल्य वसूल कर। खास बात यह है कि सिटी केबल के संचालक के साथ-साथ डेरा की कॉलोनियों में रह रहे लोगों को भी इस बात पर आपत्ति है। उनका कहना है कि उनके साथ इस प्रकार की जबरदस्ती नहीं की जा सकती।
उल्लेखनीय है कि सिरसा शहर में फिलहाल एक ही केबल ऑप्रेटर है जिसका राजू गगनेजा के पास है। एकता केबल के नाम से शहर में फास्ट-वे से अनुबंध से केबल ऑप्रेटिंग की जा रही है जिस पर लगभग सभी चैनल ऑप्रेटर द्वारा एक निर्धारित शुल्क लेकर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। लेकिन विगत दिनों डेरा सच्चा सौदा क्षेत्र की कॉलोनियों में लोगों के इस केबल के कनेक्शन काट दिए गए। कॉलोनीवासियों का कहना है कि उन्हें यह कहा गया कि शीघ्र ही डेरा की ओर से नई केबल नेटवर्क की शुरुआत की जाएगी। इन कॉलोनियों में अब वही केबल चलेगी। यही नहीं, कॉलोनीवासियों का कहना है कि उनसे पहले की अपेक्षा डेढ़ गुणा अधिक रुपयों की वसूली इस केबल ऑप्रेटर द्वारा की जानी है। इससे परेशान कॉलोनीवासियों ने पहले वाले केबल ऑप्रेटर से संपर्क किया तो वे स्वयं दुविधा में पड़ गए।  
कॉलोनीवासियों का कहना है कि वे इसके विरुद्ध आवाज उठाएंगे। डेरा सच्चा सौदा की कॉलोनी में रहने का मतलब यह नहीं है कि वे डेरा के हर नाजायज कदम का भी समर्थन करेंगे।

पिछली सरकार ने प्रदेश में खोदे गड्ढे : खट्टर

मुख्यमंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक,  लगाया जनता दरबार और कार्यकर्ताओं से हुए रू-ब-रू
सुनीं समस्याएं, दिया समाधान का आश्वासन
25 से खुलेंगी सीएम विंडो
विधानसभा स्तर पर 11 सदस्यीय निगरानी कमेटी होगी स्थापित
ग्रास रूट लेबल का समस्याओं का होगा समाधान
समान जल वितरण के लिए बनेगी नई जल वितरण नीति
जनवरी से बैंक खातों में मिलेगी पैंशन
जमीन का रजिस्ट्रेशन भी होगा ऑनलाइन
सिरसा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज सरकार के गठन के बाद पहली बार सिरसा आए। सबसे पहले उन्होंने आते ही लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली। इसके बाद लोक निर्माण विश्राम गृह परिसर में जनता दरबार लगा। यहां उन्होंने संक्षिप्त संबोधन भी दिया और साथ ही लोगों की समस्याएं भी प्राप्त कीं। इसके बाद मुख्यमंत्री खट्टर ने पंचायत भवन में कार्यकर्ता बैठक को संबोधित किया। कुल मिलाकर आज का उनका पूरा दिन सिरसा के नाम रहा और इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों, आम लोगों व कार्यकर्ताओं के बीच जाकर एक अलग नजीर पेश करने की कोशिश की। खट्टर ने एक ओर जहां अधिकारियों को सरकार व आम लोगों के बीच की मजबूत कड़ी बनने को कहा तो वहीं पारदर्शिता पर पूरा जोर दिया। पूर्व की कांग्रेस सरकार पर छोटी मगर तल्ख टिप्पणी करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व सरकार ने केवल गड्ढे खोदने का कार्य किया है और अब वे उन गड्ढों को दिन-प्रतिदिन भरने का कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा कार्यकर्ता सम्मेलन में संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को जुटने का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें सरकार, प्रशासन व आम लोगों के बीच सामंजस्य स्थापित करने के कार्य करने का पाठ पढ़ाया। उनके साथ इस दौरान भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला, मुख्यमंत्री  के ओएसडी जवाहर यादव, पूर्व मंत्री गणेशी लाल, वरिष्ठ भाजपा नेता  जगदीश चोपड़ा भी उपस्थित रहे।
अधिकारियों की ली बैठक : 
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सा अधिकारी व पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को यथाशीघ्र भरने के  अधिकारियों को निर्देश दिए हैं क्योंकि इनके अभाव में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में कमी आती है। बैठक में मुख्यमंत्री को इस बात से अवगत करवाया गया कि जिले में सिविल सर्जन एस एम ओ व चिकित्सा अधिकारियों के पद अन्य जिलों की तुलना में अधिक खाली हैं।  बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम सभा की बैठकें एक औपचारिकता मानकर न की जाएं बल्कि इनमें सामजिक बुराइयां, व अन्य मुद्दों पर चर्चा करके समाधान ढूंढना चाहिए। अधिकारियों को ग्राम सभा की बैठक के लिए पहले से मुनादी करवानी चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग इन बैठको में भाग ले सकें। मुख्यमंत्री ने सिरसा शहर में आवारा पशुओं की समस्या से निजात के सम्बन्ध में किसी नजदीक गांव की पंचायत से जमीन उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव पास करवा कर सरकार को भेजें  इनके लिए गौशाला बनवाई जाए। उन्होंने सिरसा जिला के पंजाब व राजस्थान सीमा लगने के कारण यहां युवाओं में नशा प्रवृति की जानकारी मिली है जो हमारे लिए चिंता का विषय है। उन्होंने अधिकारियों को नशीली दवाओं पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक कड़े  कदम उठाने के लिए कहा। 
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस परिवर्तन के साथ लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार चुनी है। सरकार की प्राथमिकता व्यवस्थाओं में बदलाव लाने की है और जनभावना के अनुरूप कार्य करने के लिए सभी अधिकारी प्रात: 11 बजे से 12 बजे तक अपने कार्यालय में अवश्य बैठे ताकि लोगों को अनुभव हो कि नई सरकार उनके हित की सरकार है। नेताओं, अधिकारियों व जनता के बीच जो दूरी व अविश्वास बना हुआ है उसे हमें खत्म करना है और इसके लिए सभी को बेहतर तालमेल बनाकर नियमानुसार कार्य करना होगा। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों  को निर्देश दिए कि वे कर्तव्य निष्ठा भाव से लोगों की सेवा करें। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार आज समाज में एक कैंसर का रूप धारण कर चुका है इसे हमें प्राथमिकता के आधार पर खत्म करना है। उन्होंने कहा कि सरकार बनना लोकतंत्र में निरन्तर प्रक्रिया है। पिछली सरकारों में अब तक जो हुआ है, उसे छोड़कर हमें आगे क्या करना है इस पर फोकस करना होगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों व अधिकारियों को समझना चाहिए कि सरकार की ओर से  को वेतन के रूप में जो उन्हें मिल रहा है, वह काफी है अगर आवश्यकता हुई तो हम इसमें इजाफा भी करेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों की धारणा है कि तहसीलों में भ्रष्टाचार सबसे अधिक है इसलिए सरकार ने सबसे पहले रजिस्ट्रियां ऑन लाईन करने का निर्णय लिया है इसके लिए सम्पति बेचने व खरीदने वाला आवश्यक स्टाम्प फीस व अन्य दस्तावेज सम्बन्धित अधिकारी के पास जमा करवा कर रजिस्ट्री अपने घर प्राप्त कर सकता है।
विश्राम गृह में प्राप्त की शिकायतें: 
बाद में मुख्यमंत्री ने विश्रामगृह में लोगों की शिकायतें भी सुनी और उनके समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।  मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम विकलांग व्यक्तियों की शिकायतें सुनी। सरकार की ओर से भी आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिकायत सुनने के लिए प्रत्येक जिला में सी एम विंडो नाम से नई व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में 11 सदस्यीय निगरानी कमेटी का गठन किया जा रहा है जो विकास कार्यो की पारदर्शिता व अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर नजर रखेगी और सम्बन्धित विधायक या मंत्री को फीडबैक सौंपेगी, जो उन्हें बाद में सरकार तक पहुचाएंगे।
कार्यकर्ताओं को किया संबोधित :
प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की एक निगरानी कमेटी बनाई जाएगी जो सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करेगी और सरकार तक अपनी रिपोर्ट भिजवाएगी। यह बात मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज पंचायत भवन में जिला के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही। मनोहर लाल ने प्रदेश में पहली बार पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाने पर कार्यकर्ताओं व जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सरकार पूर्ववर्ती सरकारों से बिल्कुल अलग होगी। यह मंत्रियों और नेताओं की नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं की सरकार होगी। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक वरिष्ठ कार्यकर्ता की देखरेख में 11-11 कार्यकर्ताओं की निगरानी कमेटी बनाई जाएगी जो आमजन तक सरकारी योजनाओं के पहुंचने पर निगरानी रखेगी और अपनी रिपोर्ट संबंधित विधायक को देगी। जहां पार्टी का विधायक नहीं होगा वहां यह कमेटी प्रभारी मंत्री को अपनी रिपोर्ट देगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को सरकार का महत्वपूर्ण टूल बनकर अपनी जिम्मेदारी निभानी है।
फिर अलापा गया महिला कॉलेज का राग
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रदेश में पिछली सरकार अव्यवस्थाओं से घिरी रही। चाहे मामले नौकरियों का रहा, या फिर प्रशासनिक कार्यों का। चहुंओर अव्यवस्था हावी थी। प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था को समझ रही है और उसके आधार पर ही नई नीतियों को लागू किया जाएगा। उन्होंने समान जल वितरण के लिए नई जल वितरण नीति बनाने की बात भी कही। सिरसा के लोगों की महिला कॉलेज सम्बंधित पुरानी मांग को भी शीघ्र पूरा करवाने का आश्वासन मुख्यमंत्री ने दिया। 
चौटाला को दिया जाएगा जवाब
अजय सिंह चौटाला द्वारा मुख्यमंत्री सिंगल विंडो पर उठाए गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अभी औपचारिक तौर पर सीएम विंडो शुरू नहीं हुई है। जिस दिन सिंगल विंडो शुरू हो जाएगी उस दिन चौटाला को भी जवाब दिया जाएगा।

सड़क हादसे में मजदूर की मौत

सिरसा। नाथुसरी चोपटा थाना क्षेत्र के गांव चोपटा के समीप  बुधवार रात को जीप की चपेट में आने से बाइक सवार एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई जबकि चालक घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में पहुंचाया। 
जानकारी के अनुसार मूलरूप से गांव खंगरी जिला चत्तरा झारखंड निवासी केसर यादव (40) पुत्र लटु यादव कई वर्षों से चोपटा स्थित एक पोल्ट्रीफार्म में मजदूरी का कार्य करता था। बताया गया कि केसर यादव बुधवार रात को संतसिंह के साथ बाइक पर सवार होकर पोल्ट्रीफार्म की ओर जा रहा था कि पीछे से तेज गति से आ रही जीप ने टक्कर मार दी। हादसे  में बाइक पर सवार केसर यादव सड़क पर आ गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए सिरसा सामान्य अस्पताल लाया जा रहा था कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। जबकि बाइक चालक संत सिंह घायल हो गया। घायल को सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया। घटना के बाद से ही जीप चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश आरंभ कर दी है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

ऑटो मार्केट में मिला कन्या भ्रूण

सिरसा। कंगनपुर रोड स्थित आटो मार्केट में बुधवार शाम को  कन्या का भ्रूण मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। राहगीर ने आटो मार्केट में भ्रूण पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। कीर्ति नगर पुलिस चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और भ्रूण को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार गत सायं आटो मार्केट में इंडेन गैस एजेंसी गोदाम के सामने खुले में कन्या का भू्रण पड़ा हुआ था। भ्रूण लगभग छह-सात माह का था। आटो मार्केट से गुजर रहे किसी राहगीर की नजर भू्रण पर पड़ी। उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद कीर्तिनगर पुलिस चौकी प्रभारी भूदेव सिंह टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके की जांच के बाद भ्रूण को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया। बृहस्पतिवार सुबह भ्रूण का पोस्टमार्टम हुआ। कीर्ति नगर पुलिस चौकी प्रभारी भूदेव सिंह ने बताया कि आटो मार्केट में भू्रण पड़ा होने की सूचना के बाद वे मौके पर गए और आवश्यक कार्रवाई के बाद भ्रूण का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। उन्होंने बताया कि अज्ञात महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 

नवचयनित अध्यापकों ने नियुक्ति की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

सिरसा। नवचयनित जेबीटी अध्यापक संघ के आह्वान पर सिरसा के टाऊन पार्क में जेबीटी अध्यापकों ने प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आगमन से ठीक पहले टाऊन पार्क में सभी नवचयनित जेबीटी अध्यापक एकत्रित हुए  और सरकार से उन्हें शीघ्र नियुक्ति प्रदान करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि लंबी विभागीय प्रक्रिया के बाद उन्हें अगस्त में चयनित किया गया था। नई सरकार बनने के बाद उन्हें नियुक्ति की उम्मीद थी लेकिन समीक्षा के नाम पर उनकी नियुक्ति रोक रखी है। जब तक उनकी नियुक्ति नहीं होगी वे आंदोलन चलाए रखेंगे। सरकार ने उनकी मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार नहीं किया तो वे प्रदेशभर में भाजपा सरकार का विरोध जताएंगे। मालूम हो कि बेरोजगारी से लंबी लड़ाई लडऩे के बाद विगत अगस्त में 9870 जेबीटी अध्यापकों का प्रदेशभर में चयन हुआ था। इन अध्यापकों का चयन तो हो गया लेकिन इन्हें निुयक्ति प्रदान नहीं की गई। प्रदेश में विधानसभा चुनाव हुए। उसके बाद भाजपा सरकार का गठन हुआ। नियुक्ति की प्रतिक्षा कर रहे अध्यापकों को उम्मीद थी कि नई सरकार में उन्हें ज्वाइन करवा दिया जाएगा। लेकिन पिछली सरकार के सभी फैसलों की समीक्षा करने में जुटी मनोहर सरकार ने नवचयनित जेबीटी अध्यापकों की नियुक्ति का मामला भी पैंडिंग रख लिया।  इस अवसर पर सुरेन्द्र बेनीवाल, पवन कुमार व ममता सहित अन्य नवचयनित अध्यापक मौजूद थे।

Wednesday, 10 December 2014

बस में युवती से छेड़छाड़

आरोपी को बस स्टेंड चौकी पुलिस ने किया गिरफ्तार
न्यायालय ने भेजा हिरासत में

सिरसा। फतहाबाद से सिरसा आ रही बस में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छेड़छाड़ की शिकार छात्रा ने बस स्टेंड चौकी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत के तहत जिला कारागार भेजे जाने के आदेश हुए। बताया गया है कि पीडि़त छात्रा व छेड़छाड़ करने वाला युवक गांव चाहरवाला के रहने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार गांव चाहरवाला निवासी युवती ने पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि वह फतहाबाद स्थित कालेज की छात्रा है। उसने बताया कि नौ दिसंबर शाम को चार बजे के करीब वह फतहाबाद से बस में सवार होकर सिरसा आ रही थी। छात्रा ने बताया कि बस में गांव चाहरवाला निवासी विनोद कुमार पुत्र उमेद सिंह ने उसके साथ छेड़छाड़ की। उसने बस चालक से शिकायत की। बस चालक ने उसे बस में आगे सिंगल सीट पर बैठा लिया। छात्रा ने बताया कि जब सिरसा में वह बस से उतरकर गांव को जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी कि तभी विनोद ने उसका रास्ता रोका और उसके साथ छेड़छाड़ की। छात्रा ने युवक पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया। पुलिस ने गांव चाहरवाला निवासी विनोद कुमार पुत्र उमेद सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

दीवार के नीचे दबने से मासूम की मौत

सिरसा। कालांवाली थाना क्षेत्र के गांव जगमालवाली में गत दिवस अचानक एक घर की दीवार गिरने से उसके नीचे दबने से दो साल के बच्चे की मौत हो गई। 
जानकारी के अनुसार गांव जगमालवाली निवासी लक्ष्मण पुत्र मेहर चंद का दो वर्षीय बेटा अपनी माता के साथ गली में जा रहा था कि गली में रहने वाले मंजीत सिंह के घर की बाहरी दीवार अचानक भर भराकर गिर गई। दीवार के अचानक गिरने से मासूम उसके नीचे दब गया। उसे कालांवाली के निजी अस्पताल में लाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सिरसा सामान्य अस्पताल रैफर कर दिया। सामान्य अस्पताल में उसकी उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। 

रजिस्ट्रियों में धांधली व खाद की कमी को लेकर सौंपा ज्ञापन

सिरसा। आम आदमी पार्टी व हरियाणा किसान मंच की ओर से शहर में तहसीलदार द्वारा नाजायज रजिस्ट्रियों की जांच व खाद की कमी को लेकर मांगपत्र आज उपायुक्त को सौंपा गया। आप नेताओं का कहना है कि वे इन मुद्दों को लेकर कल मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेंगे और उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे।
आप नेता व हरियाणा किसान मंच के प्रधान प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा के नेतृत्व में आज प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। आप नेताओं का कहना है कि वर्तमान तहसीलदार ने अपने कार्यकाल के दौरान कानून को ताक पर रखकर ऐसे क्षेत्रों की रजिस्ट्रियां की हैं जो नगर नियोजन विभाग द्वारा एनओसी लिए जाने के बाद ही की जा सकती हैं। तहसीलदार पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए ज्ञापन में कहा गया है कि मोटा सुविधा शुल्क लिए बिना एनओसी के ही नियंत्रित एरिया से संबंधित रजिस्ट्रियां की जा रही हैं, जोकि आपत्तिजनक हैं। उन्होंने शाहपुर बेगू, चत्तरगढ़पट्टी से संबंधित रजिस्ट्रियों का जिक्र भी ज्ञापन में किया है, जो नियमन अवैध हैं। आप नेताओं का कहना है कि इन रजिस्ट्रियों की जांच में और बड़े खुलासे हो सकते हैं। इसलिए इनकी जांच करवाया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में नगर नियोजन विभाग द्वारा भी नियमों को ताक पर रखकर बिना एनओसी के रजिस्ट्री न करने का अनुरोध तहसील कार्यालय से किया जा चुका है, लेकिन निजी स्वार्थ के चलते शहर में अवैध कालोनियों की नींव तैयार की जा रही है।
इसके अलावा हरियाणा किसान मंच की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में जिला में खाद की कमी की समस्या के बारे में लिखा गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि गेहूं बिजाई का समय समाप्त हो रहा है ऐसे में खाद की कमी के कारण किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और इसके चलते कालाबाजारी भी जोरों पर है। सरकार से खाद की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने और कालाबाजारियों के गोदामों में पड़ी खाद को बाहर निकलवाने की मांग की गई है।

1.80 करोड़ से बनेगा दूसरा प्लेटफार्म

सिरसा। रेलवे स्टेशन पर सांगवान चौक की तरफ पडऩे वाले दूसरी तरफ के प्लेटफार्म का काम इसी दिसंबर माह में शुरू हो जाएगा जिस पर करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। यह जानकारी हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर ने आज रेल अधिकारियों से हुई बातचीत के बाद यहां जारी एक बयान में दी। डॉ. तंवर ने बताया कि सिरसा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 के दूसरी ओर बनने वाले दूसरे प्लेटफार्म का रास्ता सांगवान चौक की तरफ से होगा।

Tuesday, 9 December 2014

'बिकाऊ माल' है मीडिया : डेरा प्रमुख

डेरा के खिलाफ खबरें आने पर गुरमीत सिंह ने खोया आपा
डेरा के पूर्व साधु ने दी खुली बहस की चुनौती
कहा-तथ्यों के साथ डेरा प्रमुख के हर सवाल का देंगे जवाब

सिरसा। (हस) हाईकोर्ट द्वारा डेरा सच्चा सौदा की जांच के आदेश देने संबंधी खबरें छापने वाला मीडिया 'बिकाऊ माल' है! जी हां, ऐसा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह का कहना है। गुरमीत सिंह ने हाल ही में अपने एक कार्यक्रम के दौरान प्रायोजित प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि डेरा में सैनिक ट्रेनिंग नहीं दी जाती। धमकी भरे लहजे में बोलते हुए डेरा प्रमुख का कहना है कि 'वे लिखते क्या हैं, सामने आएं न?' इस संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इस वीडियो में डेरा प्रमुख पूरी तरह बौखलाया दिखाई दे रहा है।
यह है वीडियो
समाचार पत्रों में छपी खबरों से संबंधित एक सवाल डेरा प्रमुख से पूछा जाता है। इसके जवाब में डेरा प्रमुख का कहना है कि वह कभी अखबारें नहीं पढ़ता। उसे पिछले दिनों किसी ने पर्ची दी और इस संबंध में पूछा। गुरमीत सिंह मीडिया को निशाना बनाते हुए कहता है कि डेरा के भलाई कार्यों के बारे में मीडिया क्यों नहीं लिखता?

बाबा जी अखबार ही देख लिया करो!
गुरमीत सिंह द्वारा सवाल का जवाब देने से पहले सबसे पहले इस बात पर जोर दिया जाता है कि वह दुनिया का कोई अखबार नहीं पढ़ता। यहां गौर लायक बात यह है कि अगर गुरमीत सिंह अखबार नहीं पढ़ता तो उसे डेरा के पक्ष में छपने वाले समाचारों के बारे में जानकारी कैसे हो? यहां उल्लेखनीय यह भी है कि डेरा के सत्संग से लेकर डेरा की ओर से जारी हर प्रेस विज्ञप्ति अखबारों की सुखियां बनती है। यदि डेरा प्रमुख अखबार नहीं पढ़ता तो ऐसे में डेरा प्रमुख किस बिनाह पर यह झूठ बोल रहा है कि उनके कार्यों को समाचार पत्रों में नहीं छापा जाता?  दूसरे, यदि समाचार लिखने वाले बिकाऊ माल हैं तो फिर डेरा की ये विज्ञप्ति भी कुछ ऐसे ही तो नहीं छपती?
हाईकोर्ट को चुनौती!
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख द्वारा यह बयान उन समाचारों के संबंध में दिया गया जो विगत दिनों हाईकोर्ट के आदेश के संबंध में प्रकाशित हुए। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने रामपाल मामला सामने आने के बाद एमिकस क्यूरी द्वारा पेश किए गए उन दस्तावेजों पर स्वत: संज्ञान लिया था जिनमें सेना इंटेलिजेंस द्वारा डेरा सच्चा सौदा में हथियारों के प्रशिक्षण की बात कही गई थी। हाईकोर्ट ने इसे गंभीर मानते हुए डेरा की जांच के आदेश राज्य सरकार को दिए थे। इसी संबंध में सभी प्रमुख समाचार पत्रों में समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। इससे बौखलाए डेरा प्रमुख ने अपने भक्तों के समक्ष अपनी सफाई पेश करने के जरिए मीडिया पर भड़ास निकाल दी। लेकिन वह इस बात को भूल गया कि मीडिया ने यह खबर हाईकोर्ट के आदेश देने के बाद प्रकाशित की थी।
पूर्व साधु ने दी चुनौती
डेरा के पूर्व साधु गुरदास सिंह तूर ने डेरा प्रमुख के इस बयान के बाद किसी मीडिया चैनल पर आकर आमने-सामने बहस की खुली चुनौती डेरा प्रमुख को दे दी है। गुरदास सिंह तूर का कहना है कि वह 1996 से 2002 तक डेरा सच्चा सौदा में बतौर साधु रहा है और यहां के कार्यकलापों से भली-भांति वाकिफ है। गुरदास तूर ने डेरा प्रमुख को तथ्यों और तर्कों के आधार पर बहस की चुनौती दी है।  तूर का कहना है कि वह डेरा प्रमुख की सिर-सिर की शर्त को स्वीकार करता है। कोई भी मीडिया चैनल डेरा प्रमुख को उसके समक्ष खुली बहस के लिए पेश कर दे। गुरदास ने कहा कि यदि डेरा प्रमुख उनकी चुनौती को स्वीकार नहीं करता है तो यह माना जाना चाहिए कि डेरा प्रमुख पर लगे सभी आरोप बिल्कुल सही हैं। 

Monday, 8 December 2014

रामपाल से दस गुना अधिक खतरनाक है डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह : दिग्विजय

डेरा के खिलाफ भी हो मामला दर्ज, इनेलो उठाएगी आवाज

सिरसा। डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख गुरमीत सिंह सतलोक आश्रम के बाबा रामपाल से दस गुणा अधिक खतरनाक है। न्यायालय को डेरा सिरसा के प्रमुख पर भी शीघ्र शिकंजा कसना चाहिए। यह बात इनेलो नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने कही। वे आज कालांवाली में विगत दिनों जबरदस्ती डेरा में ले जाई गई पीडि़त युवती अमनदीप कौर से मिलने पहुंचे थे। 
धर्म के नाम पर अधर्म फैला रहे डेरे : 
यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि सभी ढोंगी व पाखंडी बाबाओं पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह पर मामला दर्ज किए जाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि पाखंडी बाबा धर्म के नाम पर अधर्म फैलाने का कार्य कर रहे हैं। इनेलो ऐसे कार्यों की कड़ी निंदा करती है। उन्होंने मीडिया व युवाओं से आह्वान किया कि वे इस लड़ाई में जनता के साथ आएं।
न्यायालय का जांच का निर्णय स्वागत योग्य : 
डेरा सच्चा सौदा को सीधा निशाना बताते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि डेरा की पूर्ण जांच हर हाल में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अदालतें अब ऐसे पाखंडियों पर सख्त हैं और उच्च न्यायालय द्वारा डेरा सच्चा सौदा की जांच के आदेश स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने कहा कि इनेलो बेशक विपक्ष में रहे लेकिन आम जनता के हित की आवाज हमेशा उठाती रहेगी। हाईकमान के दिशा-निर्देश पर इस संबंध में भी लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्कूल की छात्राओं को जबरदस्ती डेरा ले जाए जाने वाले मामले को सिक्खों से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। यह 36 बिरादरियों का मामला है और वे पार्टी के निर्देश पर हर पीडि़त बहन से मिल रहे हैं। 
धर्म बदल रहा डेरा सच्चा सौदा : 
उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा में एक जूस पिलाकर धर्म बदलने का काम किया जा रहा है। रात्रि के समय डेरा व स्कूल की अध्यापिकाओं द्वारा छात्राओं को रेलवे स्टेशन पर उनके हाल पर छोड़ दिया जाना बड़ा अपराध है। सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए और डेरा प्रमुख पर मामला दर्ज कर जांच करनी चाहिए। 
लालची अध्यापिकाओं व डेरा प्रेमियों पर हो कार्रवाई : 
चौटाला ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा ने छात्राओं व डेरा ले जाने वाले लोगों को जरूर लालच दिया जिससे प्रेरित होकर वे छात्राओं को डेरा लेकर गए। उन्होंने अध्यापिकाओं की बर्खास्तगी की मांग की और सभी पर आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की।
यह था मामला : 
विगत 30 नवम्बर को कालांवाली गल्र्ज कॉलेज की 200 छात्राओं को स्कूल की दो अध्यापिकाएं व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बसों में भरकर डेरा सच्चा सौदा ले गई थीं और वहां उन्हें नामदान लेने पर मजबूर किया गया था। यही नहीं छात्राओं को रात्रि में वापिस कालांवाली के रेलवे स्टेंड पर छोड़ दिया गया। इस मामले में तीनों आरोपियों को विभागीय कार्रवाई के तहत सस्पेंड किया गया है। दिग्विजय चौटाला आज कालांवाली में  इस मामले की पीडि़त छात्रा से मिलने पहुंचे थे। 
इनेलो नहीं झुकेगी डेरा में : 
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि वे पार्टी के एक जिम्मेदार नेता होने के नाते इस आवाज को उठा रहे हैं। वे कभी डेरा में जाकर नहीं झुके हैं और चाहे ताउम्र विपक्ष में रहें, कभी भी उनका दल डेरा में जाकर नहीं झुकेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सिरसा में संगीन मामलों के आरोपी की वाहवाही मंच से करते हैं, यह निंदनीय है। इस मौके पर उनके साथ कालांवाली के विधायक सरदार बलकौर सिंह, एसजीपीसी के सदस्य जगसीर सिंह मांगेआना व अन्य लोग मौजूद थे।

कोर्ट परिसर के पास मिला शव

शव के पास से बाइक, तमंचा व सात कारतूस बरामद, आत्महत्या की आशंका

सिरसा। एलनाबाद में कोर्ट कॉम्पलैक्स के समीप सोमवार सुबह सड़क किनारे खेत में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। शव के पास से बाइक, एक तमंचा, सात कारतूस मिले। पुलिस व सीन ऑफ क्राईम टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है।
जानकारी के अनुसार ऐलनाबाद में सिरसा रोड पर स्थित खेत में काश्त करने वाले गांव संतनगर निवासी बलहार ङ्क्षसह पुत्र निशान ङ्क्षसह व राहगीरों ने सोमवार सुबह 10 बजे के करीब पुलिस को सूचना दी कि खेत में एक युवक का शव पड़ा है तथा सड़क किनारे बाइक भी खड़ा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल कुमार व एएसआई रणङ्क्षसह मौके पर पहुंचे और जांच शुरु की। सीन ऑफ क्राईम की टीम व फौरेंङ्क्षसक लैब को सूचना दी गई। सीन ऑफ क्राईम टीम के प्रभारी डॉ. अजमेर सिंह व थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि पहली नजर में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, सही जानकारी जांच एवं पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगी। गोली मृत्तक के सिर में दाई ओर लगी है जो कि सिर के बाईं ओर अटक गई। शव के पास एक तमंचा, सात कारतूस, चार पैकेट नमकीन, एक मोबाइल सिम, एक कोल्ड ङ्क्षड्रक, एक खाली बोतल व युवक का बाइक सड़क किनारे खड़ा मिला है। शव की तलाशी लेने पर उसकी जेब से एक पहचान पत्र मिला है जिसके अनुसार मृतक की पहचान विनोद कुमार पुत्र बलराम निवासी मसीतांवाली हैड जिला हनुमानगढ़ राजस्थान के रुप में हुई है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। सूचना पाकर पहुंचे मृतक के चचेरे भाई मोनू ने शव की पहचान अपने भाई विनोद के रुप में की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया।

रेलगाड़ी के आगे कूदकर की आत्महत्या
जंडवाला मोहल्ला का रहने वाला था मृतक

सिरसा। आज सुबह रेलवे ओवरब्रिज के नीचे एक युवक ने सिरसा से लुधियाना की ओर जा रही सवारी गाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी। राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान मौहल्ला जंडवाला निवासी महेंद्र के रुप में हुई र्ह। 
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 12 बजे के करीब एक युवक साइकिल पर सवार होकर आया और रेलवे ओवरब्रिज के नीचे साइकिल छोड़कर ट्रेन के आगे कूद गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद राजकीय रेलवे पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की जांच के बाद उसके कपड़ों से एक मोबाइल बिल बरामद किया। बिल के आधार पर मृतक की पहचान जंडवाला मौहल्ला निवासी महेंद्र के रूप में हुई। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया। राजकीय रेलवे पुलिस के  जांच अधिकारी जगदीश राय ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

सिरसा। राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर नौ पर गांव खैरेकां के समीप गत रात्रि को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया। 
जानकारी के अनुसार गांव भंगू निवासी सुरेंद्र (24) पुत्र काला सिंह व सुखविंद्र (18) पुत्र बलजीत सिंह सिरसा में एक मोटर कंपनी में कार्य करते थे। बताया गया कि रविवार रात को दोनों युवक बाइक पर सवार होकर गांव जा रहे थे कि गांव खैरेकां के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सुरेंद्र की मौके पर मौत हो गई जबकि सुखविंद्र की  अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है। पुलिस ने सोमवार सुबह दोनों शवों का पौस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए। 

Sunday, 7 December 2014

डेरोंं, मठों में पारदर्शिता के पक्ष में देशभर में जागरूकता यात्रा

चंडीगढ़ राजकीय कालेज का प्रो. निकला है साइकिल यात्रा पर

कर्नाटक का रहने वाला है प्रो. पंडित राव

डेरे, मठ या आश्रम की गतिविधियों बारे आम आदमी को जानने का हक

निजी सम्पत्ति के रूप में इस्तेमाल हो रहे डेरे

सिरसा। डेरों, मठों व आश्रमों में पारदर्शिता का समर्थन करते हुए लोगों को इस बारे में जागरुक करने के उद्देश्य से चंडीगढ़ राजकीय कॉलेज के प्रोफेसर साईकिल यात्रा पर निकले हैं। कर्नाटक के रहने वाले प्रो. पंडित राव का कहना है कि उनका संदेश डेरों, मठों व आश्रमों की पुरातन परंपराओं को बरकरार रखने का है लेकिन अब डेरावाद स्वार्थ की ओर बढ़ रहा है जो कि समाज व देश के लिए सही नहीं है।
साईकिल यात्रा पर निकले पंडित राव रविवार को सिरसा पहुंचे। यहां टाउन पार्क में पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि कि इस दौर में धार्मिक स्थलों का निजी रूप से इस्तेमाल किया जा रहा है। आम आदमी के साथ-साथ पत्रकारों को भी बिना जांच के व अनुमति के डेरों, मठों व आश्रमों में जाने की इजाजत नहीं है जोकि कानून, समाज व धर्म विरोधी है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब संसद की कार्रवाई को आम आदमी देख सकता है तो डेरों, मठों व आश्रमों में चलने वाली गतिविधयों को आम आदमी क्यों नहीं जान सकता। उन्होंने बताया कि वे हिसार के सतलोक आश्रम में जा चुके हैं और अब सिरसा पहुंचे हैं। यहां से वे नूरमहल (जालंधर) भी जाएंगे। 
उन्होंने कहा कि पुरातन ग्रंथ अटल हैं और देश-विदेश में डेरों, मठों व आश्रमों की स्थापना मूल रूप से इन्हीं ग्रंथों की शिक्षाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए हुई थी। लेकिन इस दौर में डेरे धार्मिक ग्रंथों के प्रचार-प्रसार को रोककर अपने निजी हित साधने में लगे हैं जो कि देश के लिए बड़ा खतरा है। 
डेरा सच्चा सौदा में हथियारों की ट्रेनिंग संबंधी हाईकोर्ट की टिप्पणी का हवाला देते हुए पंडित राव ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय कभी भी बिना तर्क या तथ्यों के कोई टिप्पणी नहीं करता। हाईकोर्ट की टिप्पणी को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। यदि हाईकोर्ट ने डेरों में गैर कानूनी कार्य होने की बात कही है तो इस पर सख्त कदम उठाने की जरूरत है। 
उन्होंने कहा कि होईकोर्ट की टिप्पणी के बाद वे सिरसा के डेरा सच्चा सौदा में आए हैं और यह देखना चाहते हैं कि डेरा में किस तरह की शिक्षाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि डेरा के ज्यादातर श्रद्धालु पंजाब के हैं लेकिन डेरा में उन्हें पंजाबी से दूर किया जा रहा है। डेरा सच्चा सौदा में पंजाबी भाषा नहीं सिखाई जा रही। उन्होंने कहा कि इस तरह से डेरा के श्रद्धालु गुरुग्रंथ साहिब से दूर हो रहे हैं इसलिए यहां पंजाबी भाषा सिखाई जानी चाहिए। उन्होंने हाईकोर्ट के डेरों में राष्ट्रविरोधी गतिविधियां चलाए जाने वाली टिप्पणी का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि डेरों, मठों व आश्रमों की पवित्रता को बरकरार रखना जरूरी है। स्वार्थ पूर्ति की ओर बढ़ रहे डेरा कांसप्ट को रोकना होगा। 
उन्होंने कहा कि पुरातन ग्रंथ ही अटल हैं लेकिन कुछ धार्मिक गुुरु निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए लोगों को पौराणिक गं्रथों से दूर कर रहे हैं। इसलिए डेरों की इन गतिविधियों को रोकने की जरूरत है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भिवानी के श्रीकृष्ण परनामी डेरा में समलैंगिक विवाह करवाए जाने का जो आरोप साध्वी ने लगाया है उसकी भी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।

Saturday, 6 December 2014

डेरा प्रमुख के फिर उठा दर्द, गैरहाजिर

साध्वी यौन शोषण, पत्रकार छत्रपति व रणजीत हत्या मामलों में हुई सुनवाई
आगामी तारीख 20 दिसंबर मुकर्रर

सिरसा। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह पर डेरा की साध्वियों के यौन शोषण, पत्रकार छत्रपति तथा रणजीत हत्या मामलों में आज पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई हुई। आज डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह ने अदालत में हाजिरी नहीं लगाई। अदालत में हाजिर न होने के पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया गया है जबकि डेरा प्रमुख द्वारा अलवर में अपनी फिल्म की शूटिंग की जा रही है। फिलहाल न्यायालय ने तीनों मामलों में सुनवाई के बाद 20 दिसम्बर की तारीख मुकर्रर की है। आज पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में साध्वी यौन शोषण सहित दोनों हत्या मामलों में कार्रवाई शुरू हुई। डेरा के वकील ने गुरमीत सिंह की कमर में दर्द का हवाला देते हुए पेशी से छूट ले ली। इसके बाद मामले की सुनवाई शुरू हुई। सुनवाई के दौरान छत्रपति हत्याकांड में सीबीआई ने अदालत के समक्ष कुछ दस्तावेज पेश करने की याचिका लगाई। साध्वी यौन शोषण मामले में गवाह टेक चंद सेठी आज भी अदालत के समक्ष पेश नहीं हुआ। ज्ञात रहे कि विगत 29 नवम्बर को अदालत ने टेक चंद मेहता के गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे। अदालत ने तीनों मामलों में कार्रवाई के लिए आगामी 20 दिसम्बर की तारीख निर्धारित की है। 

न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करेंगे दस्तावेज : अशुंल

सिरसा। विभिन्न संगीन मामलों का आरोपी डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह अदालत को ठेंगा दिखा रहा है। डेरा प्रमुख स्वयं को कानून से भी ऊपर समझ रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में दस्तावेज अदालत में प्रस्तुत किए जाएंगे और जमानत रद्द करने की गुहार लगाई जाएगी। उक्त वक्तव्य आज शहीद पत्रकार रामचंद्र छत्रपति के पुत्र अंशुल छत्रपति ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहे। उन्होंने कहा कि डेरा प्रमुख ने सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष झूठा शपथ पत्र देकर स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पेशी से छूट ली है। उन्होंने कहा कि डेरा प्रमुख द्वारा विगत 3-4 दिनों से राजस्थान के अलवर जिला के मानगढ़ में अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए स्टंट किए जा रहे हैं। अंशुल ने आरोप लगाया कि डेरा प्रमुख जमानत का दुरुपयोग कर रहा है। इससे पूर्व भी 1 अक्तूबर 2014 को डेरा प्रमुख की अदालत में पेशी थी जबकि डेरा प्रमुख को पेशी से छूट का ऐसा पक्का आश्वासन मिला हुआ था कि वह एक दिन पूर्व 30 सितम्बर को ही हिमाचल के लिए रवाना हो गया था। 1 अक्तूबर को डेरा प्रमुख की फिल्म की हिमाचल में शूटिंग चल रही थी जबकि पेशी पर सुनवाई के दौरान उसके अधिवक्ता द्वारा पेश किए गए मेडिकल सर्टिफिकेट के अनुसार डेरा प्रमुख को कमर में डिस्क की दिक्कत थी। झूठा मेडिकल देकर 1 अक्तूबर को छूट ली गई। इस बार भी डेरा प्रमुख अलवर में फिल्म की शूटिंग में मशगूल है और अदालत से छूट प्राप्त की गई है। अंशुल ने आरोप लगाया कि इससे पूर्व भी कई बार झूठे दस्तावेजों के सहारे डेरा प्रमुख अदालत को गुमराह कर पेशी से बचता रहा है। दिल्ली में सफाई अभियान का ड्रामा रच रहे डेरा प्रमुख के हाथ में झाड़ू थी जबकि उसी दौरान अदालत में पेशी के लिए वह बीमार था। उन्होंने कहा कि इस संबंध में दस्तावेज अदालत में प्रस्तुत किए जाएंगे और जमानत रद्द करने की गुहार लगाई जाएगी। अंशुल ने यह भी कहा कि अदालत द्वारा पंचकूला पेशी के लिए बुलाए जाने पर डेरा प्रमुख को जान का खतरा होता है जबकि फिल्म की शूटिंग, सफाई अभियान व अपने अन्य कार्यक्रमों के लिए पूरे भारत के किसी भी शहर में जाने के दौरान यह खतरा कैसे टल जाता है? उन्होंने कहा कि वे इस पूरे मामले की जांच की गुहार लगाएंगे और मेडिकल जारी करने वाले चिकित्सकों से पूछताछ की भी मांग करेंगे। यही नहीं पेशी से पहले ही राज्य से बाहर चले जाने की बात पर अंशुल का कहना है कि आखिर डेरा प्रमुख पेशी से छूट मिलने के बारे में इतना आश्वस्त कैसे होता है? सवाल यह भी है कि न्यायालय में पेशी के दौरान ही डेरा मुखी के दर्द क्यों उठते हैं। यह दर्द तब नहीं उठते, जब गुरमीत सिंह द्वारा अपने कार्यक्रमों में रॉक स्टार बनकर उछल-कूद की जाती है।

पैट्रोल पंप लूट के दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में

सिरसा। करीब डेढ़ माह पूर्व एक के बाद एक पैट्रोल पंपों पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों व लूट की अन्य वारदातों में संलिप्तता को लेकर आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों को फिलहाल थाना में पूछताछ के लिए रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि अक्तूबर माह में माधोसिंघाना, बप्पां, गोसांइआना आदि स्थानों पर विभिन्न पैट्रोल पंपों पर लूट की वारदातें हुईं थीं। लुटेरे 48 घंटे में पैट्रोल पंपों से लाखों की राशि व पैट्रोल लेकर फरार हो गए, लेकिन पुलिस अब तक आरोपियों की पड़ताल नहीं लगा पाई थी। इन मामलों की जांच के लिए सदर थाना पुलिस की एक स्पैशल टीम एएसआई चंदन सिंह के नेतृत्व में गठित की गई। टीम ने आखिरकार फतहाबाद के बडग़ांव निवासी मनदीप व संदीप नामक युवकों को इन वारदातों में शामिल के आरोप में गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि गिरोह का सरगना व अन्य सदस्य अभी भी गिरफ्त से बाहर हैं। आरोपियों से पूछताछ की गई जा रही है। एएसआई चंदन सिंह ने बताया कि उक्त आरोपियों ने पैट्रोल पंप लूट की वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की है। इसके अलावा गिरोह के सरगना व अन्य सदस्यों की जानकारी प्राप्त की जा रही है। यह भी तथ्य जुटाने की कोशिश की जा रही है कि यह गिरोह सिरसा के अलावा किन-किन स्थानों पर वारदातों को अंजाम दे चुका है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी। ताकि इनकी निशानदेही पर लूटा गया माल बरामद किया जा सके।

ट्रक ने साइकिल को कुचला, मजदूर की मौत

सिरसा। राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर सामान्य बस अड्डा के नजदीक ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल दिया।  हादसे में साइकिल सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद बस स्टेंड चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम हेतु सामान्य अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार मूल रूप से जिला वैशाली (बिहारी) निवासी चंदन पुत्र चंदेश्वर साइकिल पर सवार होकर मजदूरी के लिए जा रहा था। ओवरब्रिज से बरनाला रोड की तरफ टर्न करते ही पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। हादसे में मौके पर ही चंदन की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद बस अड्डा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के भाई राकेश की शिकायल पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

अज्ञात वाहन की चपेट से युवक की मौत

सिरसा। गांव पनिहारी के निकट हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गांव बुर्जकर्मगढ़ निवासी 47 वर्षीय इंद्राज पुत्र केसुराम गत रात्रि मोटरसाइकिल पर सवार होकर भरोखां से पनिहारी की ओर आ रहा था। रास्ते में अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में इंद्राज की मौके पर ही मौत हो गई। इंद्राज मजदूरी करता था और भरोखां मजदूरी के लिए गया हुआ था। शाम को े वापिस लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम हेतु सामान्य अस्पताल पहुंचाया। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने इस संदर्भ में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घर में मृत मिला अध्यापक

सिरसा। गांव पतली डाबर के प्राथमिक पाठशाला में अध्यापक आज अपने कमरे में मृत अवस्था में पड़ा मिला। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सामान्य अस्पताल पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार जींद जिला निवासी सुरेन्द्र पुत्र प्रीत गांव पतली डाबर की प्राथमिक पाठशाला में अध्यापक के पद पर कार्यरत है। वह डिंग में किराए के कमरे पर रहता था। आज सुबह सुरेन्द्र अपने कमरे पर मृत अवस्था में मिला। प्राथमिक जांच में पुलिस का कहना है कि शव पर मिले चोट के निशान से ऐसा प्रतीत होता है कि सुरेन्द्र कमरे में गिरा जिससे उसके सिर में अंदरूनी चोट लगी। इसी कारण उसकी मौत हो गई। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। मामले की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Friday, 5 December 2014

थम नहीं रहे विश्वविद्यालय में विवाद

अब गैर शिक्षक कर्मचारियों ने कुलपति कार्यालय के समक्ष वेतन को लेकर दिया धरना

सिरसा। चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय का विवादों से चोली-दामन का साथ हो गया है। एक विवाद खत्म होने का नाम नहीं लेता कि दूसरा छिड़ जाता है। पिछले लंबे समय से विश्वविद्यालय शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए नहीं, बल्कि विवादों के कारण लगातार चर्चा में रहा है। इसे देखते हुए यही कहा जा सकता है कि विश्वविद्यालय में कुछ भी ठीक नहीं।
पिछले कई दिनों से चला आ रहा प्राध्यापकों की पदोन्नति का विवाद सुलझा ही था कि आज गैर शैक्षणिक कर्मचारी कुलपति कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गए। कर्मचारियों ने वेतन की मांग को लेकर अपना रोष प्रदर्शन शुरू किया है। कर्मचारियों ने कहा सहायकों का वेतन विश्वविद्यालय प्रशासन सितम्बर 2014 से पूर्व 3200 ग्रेड पे देने की बात पर अड़ा हुआ है जबकि हरियाणा के सभी विश्वविद्यालयों में सहायक का ग्रेड पे शुरू से ही 3600 रूपए रहा है। यूनियन के प्रधान महेन्द्र बैनीवाल ने कहा कि सीडीएलयू में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के नियम लागू हैं। इन नियमानुसार विश्वविद्यालय के ये कर्मचारी 1.9.2014 से पूर्व भी 3600 ग्रेड पे के हकदार हंै जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन 3200 ग्रेड पे देने पर उतारू है और उनकी रिकवरी भी करने की कार्रवाई कर रहा है। बेनीवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस विवि को दुर्गाति की ओर ले जा रहा है। वहीं यूनियन के महासचिव कुलदीप गहलावत ने कहा कि केयूके के नियमानुसार जो ग्रेड पे व सर्विस नियम हैं वे सीडीएलयू में मान्य होंगे फिर भी प्रशासन तुगलकी फरमान जारी करके कर्मचारियों का नुकसान करने पर तुली हुई है। यूनियन के कैशियर रविन्द्र सैनी का कहना है कि विवि प्रशासन पोस्ट निकलवाने की ओर ध्यान नहीं दे रहा बल्कि कर्मचारियों के नुकसान पर आमादा है। इस संबंध में जब विश्वविद्यालय के कुलपति से बात करने का प्रयास किया गया तो वे व्यस्त थे।

युवती ने खाया जहर, दहेज हत्या का आरोप

सिरसा। गांव नारायणखेड़ा में एक विवाहिता ने जहर निगल कर आत्महत्या कर ली। विवाहिता के मायके पक्ष ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। इस मामले में युवती के भाई की शिकायत पर डिंग थाना में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार नारायणखेड़ा  निवासी सौरभ की पत्नी संजू ने गत दिवस जहर निगल कर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सामान्य अस्पताल सिरसा पहुंचाया गया। आज शव का पोस्टमार्टम करवा वारिसों का सौंप दिया गया। लेकिन संजू के भाई राहुल ने ससुरालजनों पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने राहुल की शिकायत पर धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत

सिरसा। एलनाबाद में शादी समारोह में शिरकत करने आए एक व्यक्ति की सड़क पार करते समय ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ के फेफाना गांव निवासी 38 वर्षीय त्रिलोक पुत्र मनफूल ऐलनाबाद के सेतिया पैलेस में शादी समारोह में शिरकत करने आया हुआ था। समारोह के दौरान वह किसी कार्यवश पैलेस के सामने जाने के लिए सड़क पार करने लगा। इस दौरान वहां से गुजर रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में त्रिलोक आ गया। त्रिलोक के सिर में गहरी चोट लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव सामान्य अस्पताल सिरसा पहुंचाया। शव का पोस्टमार्टम करवा वारिसों को सौंप दिया गया है। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

एक पर्स के लिए रोक दी ट्रेन

कालांवाली। बठिंडा से सिरसा जाने वाली सवारी गाड़ी आज एक पर्स के चोरी होने के कारण रोक दी गई। हुआ यूं कि गाड़ी कालांवाली स्टेशन पर रुकी तो सवारियां चढऩी शुरू हो गई।  सिरसा की रहने वाली दो महिलाएं भी इस दौरान सिरसा जाने के लिए गाड़ी में सवार हुईं। गाड़ी कालांवाली स्टेशन से चल पड़ी। गाड़ी ने अभी थोड़ी रफ्तार पकड़ी ही थी कि दो महिलाओं ने पर्स छीने जाने का शोर मचाया और गाड़ी की चेन खींच दी। गाड़ी रोक दी गई। राजकीय रेलवे पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। हवलदार अजीत सिंह ने महिलाओं को साथ लेकर छानबीन शुरू की तो महिला का पर्स थोड़ी ही दूरी पर रेलवे ट्रैक के बीच में पड़ा मिला। महिला ने बताया कि पर्स में 1100 रुपए की नकदी व मोबाइल था जो कि नदारद पाया गया। खास बात यह है कि इस महिला पर्स के पास ही एक पुरुष का पर्स भी पड़ा था जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि झपटमार ने किसी और व्यक्ति की भी जेब काटी है। महिला ने इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई।

Thursday, 4 December 2014

जान लेगा पब्लिक हैल्थ विभाग

शहर भुगत रहा विभाग की लापरवाही का खामियाजा

सिरसा। शहर के सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले क्षेत्र भगतसिंह चौक पर खुला पड़ा सीवर का मैनहाल हादसों को न्यौता दे रहा है। मैन चौकों में खुले पड़े सीवर मैनहाल की ओर भी पब्लिक हैल्थ विभाग ध्यान न देकर अपनी उदासीनता का प्रमाण दे रहा है। 
जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाहियों के चलते लोगों को प्रतिदिन भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। भगत सिंह चौक के आसपास दुकानदारों ने बताया कि इस खुले सीवर में रात को भी एक बाइक सवार गिर गया था। उन्होंने बताया कि हर दिन यहां हादसे हो रहे हैं और अधिकारियों को भी इसकी शिकायत कर दी गई है, लेकिन कोई समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। शहर में अनेक जगहों पर खुले पड़े सीवर मैनहाल पल-पल लोगों की दिक्कतों को बढ़ा रहे हैं। भगत सिंह चौक में कई दिनों से खुला पड़ा सीवर मैनहाल अनेक हादसों को अंजाम दे चुका है। जनस्वास्थ्य विभाग के इस लापरवाह रवैया के चलते किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता। इस चौक से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों व बच्चों का आना-जाना रहता है। चौक में खुला सीवर मैनहाल पब्लिक हैल्थ विभाग के उदासीनता भरे रवैया की पोल खोल रहा है। 

पत्रकार ने की आत्महत्या

सिरसा। राष्ट्रीय समाचार पत्र के संवाददाता व सांध्य दैनिक समाचार पत्र के संपादक धीरज बजाज ने गत रात्रि अपने एक दोस्त के घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शव के पास रखे लैपटॉप में पांच अलग-अलग सुसाइड नोट भी टाइप किए हुए मिले, लेकिन उसमें कहीं भी न तो आत्महत्या के कारणों का खुलासा किया और न ही किसी को जिम्मेदार ठहराया।
जानकारी के अनुसार गत रात्रि नौ बजे तक धीरज जब अपने घर नहीं पहुंचा तथा बार-बार फोन करने पर भी धीरज ने फोन नहीं उठाया तो परिजनों ने उसके मित्रों से फोन कर उसके बारे में पूछताछ की। जब यह सूचना गांव गए उनके मित्र को मिली तो उन्होंने अपने पड़ोसी अजय उप्पल को फोन कर उनके घर जाकर धीरज को देखकर आने के लिए कहा। इस पर अजय उप्पल रात करीब 11 बजे जब वहां गए तो दरवाजा अंदर से बंद था और बार-बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो अजय उप्पल ने छत से नीचे गया। उसने देखा कि छत पर लगे पंखे से धीरज का शरीर फंदे पर लटका हुआ था। इस पर उन्होंने तुरंत उसे नीचे उतारा तो देखा कि धीरज की सांसें चल रही थी। इस पर उसने अपने आस पड़ोस के लोगों, धीरज के मित्रों को वहां बुलाया और अस्पताल लेकर गए। वहां चिकित्सकों ने तुरंत उपचार करना शुरू कर दिया लेकिन धीरज को बचाया नहीं जा सका। सुबह सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद उसके शव का दोपहर को शिवपुरी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। पत्रकार की मौत का समाचार मिलने के बाद सभी राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं ने प्रतिनिधियों ने शोक जताया है।

Tuesday, 2 December 2014

छात्राओं को टूर के बहाने ले गए डेरा

कालांवाली गल्र्ज स्कूल का मामलाअध्यापिकाओं व डेरा प्रेमियों ने मिलकर खेला खेलअभिभावकों ने किया हंगामा, कार्रवाई की मांग

सिरसा। कालांवाली के गल्र्ज कॉलेज की छात्राओं को टूर के बहाने डेरा सच्चा सौदा ले जाने पर आज स्कूल में हंगामा खड़ा हो गया। अभिभावकों ने  छात्राओं को डेरा सच्चा सौदा ले जाए जाने पर आपत्ति जताई तो स्कूल के प्राचार्य ने किसी प्रकार के टूर पर ले जाए जाने की अनुमति देने की बात से ही इंकार कर दिया।  बाद में पता चला कि स्कूल की तीन अध्यापिकाएं व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी छात्राओं को टूर पर ले जाने के बहाने डेरा सच्चा सौदा ले गईं थीं।  इनके साथ डेरा सच्चा सौदा के कालांवाली व सिरसा के छह लोगों पर भी आरोप लगे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी भी पहुंचे। इस संबंध में स्कूल प्राचार्य द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर चारों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का अनुमोदन किया गया है। समाचार लिखे जाने तक मामले के संबंध में बैठक जारी थी। अभिभावक जहां इस मामले में पुलिस कार्रवाई करवाना चाहते हैं वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हें विभागीय कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।
यह था मामला 
कालांवाली के गल्र्ज स्कूल की छात्राओं को रविवार के दिन स्कूल की अध्यापिका सरोज, वीना एवं कृष्णा ने टूर पर ले जाने की बात  कही। छात्राओं से कहा गया कि वे स्कूल की वर्दी में ही रविवार को निर्धारित समय पर स्कूल के सामने एकत्रित हों। यहां से उन्हें टूर पर ले जाया जाएगा। छात्राओं का कहना है कि उन्हें यह नहीं बताया गया कि उन्हें कहां ले जाया जाएगा। रविवार को 200 छात्राएं निर्धारित समय पर स्कूल के सामने एकत्रित हुईं। यहां से अध्यापिका सरोज, वीना, कृष्णा एवं एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी निर्मला उन्हें चार बसों में डेरा सच्चा सौदा ले गए और डेरा के सत्संग में शामिल होने को मजबूर किया गया।
मैंने नहीं दी अनुमति : प्राचार्य
वापिस लौटकर छात्राओं ने अपने अभिभावकों को इस बाबत जानकारी दी। इस पर अभिभावकों में रोष फैल गया। आज छात्राओं के अभिभावक एकत्रित होकर स्कूल पहुंचे और हंगामा खड़ा कर दिया। स्कूल प्राचार्य ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर की। उनका कहना था कि उन्होंने किसी प्रकार के टूर पर ले जाने की अनुमति नहीं दी। उन्होंने बताया कि 28 व 29 नवंबर को वे किसी कार्यवश स्कूल में नहीं थे। इस दौरान स्कूल इंचार्ज राजनीति विभाग की प्रवक्ता सरोज रानी व स्कूल की अध्यापिका वीना एवं कृष्णा अपनी मर्जी से छात्राओं को लेकर गई हैं। 
डेरा प्रेमियों ने किया मजबूर 
मिली जानकारी के अनुसार कालांवाली के डेरा प्रेमी चरणदास चन्नी, विजय सब्जीवाला, मन्नाराम, हरविलास व सिरसा से तीन डेरा प्रेमियों ने शुक्रवार को स्कूल पहुंचकर प्राचार्य की गैरमौजूदगी में स्कूल इंचार्ज सरोज रानी के साथ बैठक कर छात्राओं को डेरा में लाने के लिए राजी किया। इस संबंध में डेरा प्रेमियों पर भी कार्रवाई की मांग अभिभावकों द्वारा की गई है।
अभिभावकों ने किया हंगामा
अभिभावको  ने कहा कि अध्यापिकाओं का यह व्यवहार सरासर गलत है। अभिभावकों ने अध्यापिकाओं पर कार्रवाई के लिए पुलिस में जाने का मन बनाया। इस पर स्कूल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और मामले के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया।
 विभागीय कार्रवाई होगी : शर्मा
मौके पर कार्यकारी जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र शर्मा मौके पर पहुंचे। प्राचार्य ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर दो अध्यापिकाओं वीना व कृष्णा तथा एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी  पर विभागीय कार्रवाई किए जाने का अनुमोदन कर दिया लेकिन इसके बावजूद अभिभावक अध्यापिकाओं पर कानूनी कार्रवाई करने पर अड़े रहे।

हाईकोर्ट ने दिया कांडा बंधुओं को नोटिस
9 दिसंबर को होना होगा न्यायालय में पेश

सिरसा। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने बिल्डर सुखविंद्र सिंह द्वारा दायर याचिका पर संज्ञान लेते हुए गृह सचिव हरियाणा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिरसा को नोटिस जारी करने के साथ साथ पूर्व विधायक गोपाल कांडा, उनके भाई गोबिंद कांडा, रवि सैनी इत्यादि के खिलाफ सम्मन जारी किया है। इस प्रकरण की अगली सुनवाई 9 दिसंबर को होगी। सुखविंद्र सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था, कि कांडा बंधु इत्यादि ने उसे जान से मरवा देने, शहर छोडऩे तथा उसे झूठे मुकद्दमे में फंसा देने की धमकियां दी है, जिस पर उन्हें और उनके परिवार को कांडा बंधुओं से खतरा है, जो उन्हें किसी भी झूठे मुकद्दमे में फंसा सकते है। गोपाल कांडा हरियाणा के पूर्व गृह राज्यमंत्री है। सुखविंद्र सिंह बिल्डर ने हाईकोर्ट के समक्ष आशंका जाहिर की थी कि गोपाल कांडा, गोबिंद कांडा, महेंद्र सेठी, पूनम सेठी, रवि सैनी, सुशील शर्मा इत्यादि उन्हें या उनके परिवार को किसी भी प्रकार की क्षति पहुंचा सकते हैं। पुलिस चौकी सब्जी मंडी सिरसा के प्रभारी देसराज ने इसकी पुष्टि की है कि हाईकोर्ट द्वारा गोपाल कांडा, गोबिंद कांडा, रवि सैनी इत्यादि को 9 दिसंबर को हाजिर होने के लिए समन जारी किया गया है।

Monday, 1 December 2014

बहादुर बहनों को मिलेगा सम्मान

बस में छेड़छाड़ का मामला : ड्राइवर व कंडक्टर बर्खास्त

रोहतक। बस में छेड़छाड़ करने वाले तीन मनचलों को सबक सिखाने वाली दो बहनों पूजा और आरती को हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सम्मानित किए जाने की घोषणा की। इस घटना में शामिल तीनों युवाओं को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि घटना के समय बस चला रहे ड्राइवर और कंडक्टर को राज्य सरकार ने तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है।
रविवार को दोनों बहनों का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दोनों बहनें बहादुरी के साथ छेड़छाड़ करने वाले गुंड़ों से लड़ रही थी जबकि अन्य लोग शांत बैठे देख रहे थे। इस वीडियो ने सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध का खुलासा किया था।
राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किए जाने की घोषणा के बाद आरती ने कहा, 'हमारे परिवार ने हमें बहादुरी के साथ लडऩा सिखाया है।' अन्य यात्रियों द्वारा कोई सहायता नहीं किए जाने पर उन्होंने कहा, 'बस में सवार सभी लोग हमें उन लड़कों से नहीं उलझने की सलाह दे रहे थे। वे कह रहे थे कि ये लड़के या तो तुम्हारे साथ रेप करेंगे या तुम्हारे ऊपर तेजाब डाल देंगे। हमें अंदर से डर लगा लेकिन हमने हिम्मत नहीं हारी।' हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि दोनों बहनों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। हरियाणा सरकार ने उनकी बहादुरी के लिए उन्हें तीस हजार रूपए का इनाम देने की भी घोषणा की।
घटना में शामिल आरोपियों के आवेदन रद्द किए सेना ने : घटना में शामिल तीनों युवा सेना में भर्ती होना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने एप्लाई किया हुआ था। घटना की जानकारी मिलने पर सेना ने उनके आवेदन रद्द कर दिए हैं। हालांकि उनके परिवारवालों तथा उनके गांव वालों ने दोनों लड़कियों पर अपना बयान बदलने के लिए दबाव डाला था परन्तु उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां उन्हें 6 दिसम्बर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
             घटना में शामिल ड्राइवर-कंडक्टर बर्खास्त : राज्य सरकार ने घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बस नहीं रोकने और लड़कियों की मदद नहीं करने के लिए बस चला रहे ड्राइवर और कंडक्टर को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर दिया।

विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म

सिरसा। बेगू रोड की एक विवाहित महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने पीडि़ता का बयान दर्ज कर पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ भादंसं की धारा 376डी के  तहत मामला दर्ज कर लिया है। 
मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम को सदर थाना पुलिस में किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी कि कंगनपुर की एक मंदबुद्धि महिला के साथ दुष्कर्म हो गया है। पीडि़त महिला इधर-उधर भटक रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के बयान दर्ज किए। महिला ने पुलिस को बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व उसे पांच लोग उठाकर बेगू रोड स्थित बस गैरेज में ले गए थे। यहां पाचोने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के बाद वह अपनी सुध-बुध खो बैठी। पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ कर घटना स्थल व आरोपियों की पहचान के प्रयास में जुट गई है।

हादसे में एक व्यक्ति की मौत

सिरसा। नाथूसरी चौपटा के गांव बरासरी के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार गांव ढूकड़ा निवासी राजेन्द्र पुत्र रामेश्वर व मुकेश पुत्र जगदीश बाईक पर सवार होकर जोगेवाला से लौट रहा था। रास्ते में गांव बरासरी के निकट अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में राजेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मुकेश घायल हो गया।