सिरसा। थाना शहर परिसर में आज दोपहर को एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी दलीप सिंह ने की जिसमें शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित हुए। बैठक के जरिए थाना प्रभारी ने शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के मकसद से शांति कमेटी स्थापित की। इस कमेटी के जरिए कुल 9 बीट बनाई गई हैं जिनमें छह थाना शहर से संबंधित चौकियां व तीन अन्य लोगों पर आधारित हैं। इन सभी का मुख्य मकसद जहां शांति व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करना है वहीं आम लोगों को भी अपने साथ जोडऩा है। थाना शहर प्रभारी ने बताया कि इस शांति कमेटी को शहर के सभी वार्ड गली मोहल्लों को मद्देनजर रखकर बनाया गया है और इसमें हर वार्ड के लोगों को शामिल किया गया है। दलीप सिंह ने बताया कि ये सभी लोग गली मोहल्ले में होने वाले झगड़े व अन्य मामलों को निपटाने के लिए पुलिस का सहयोग करेंगे, ताकि आपसी भाईचारा कायम रहे। इसके अतिरिक्त पुलिस की हर योजना को आम लोगों तक पहुंचाने में भी सभी सदस्यों की मदद ली जाएगी। उन्होंने बताया कि इन कमेटी सदस्यों की मार्फत पुलिस व पब्ल्कि में सामंजस्य स्थापित होगा
।
No comments:
Post a Comment