BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Friday 29 November 2013

सीमावर्ती क्षेत्र होंगे रोमिंग फ्री

सिरसा। उपभोक्ताओं को बेहतर नेटवर्क उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से बी.एस.एन.एल. लगातार प्रयासरत है। इस कड़ी में शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क को मजबूत करने के लिए नए टॉवर स्थापित किए जा रहे है। यह जानकारी दूरसंचार विभाग हिसार के वरिष्ठ महाप्रबंधक एम.एम अग्निहोत्री ने आज स्थानीय दूरभाष केन्द्र में आयोजित खुले दरबार में उपभोक्ताओं की शिकायतों का निपटारा करने के बाद दी। खुले दरबार में बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं की समस्याओं का निपटारा किया गया। वरिष्ठ महाप्रबंधक ने बताया कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र के साथ लगते राजस्थान के सीमावर्ती गावों में रहने वाले बी.एस.एन.एल मोबाइल उपभोक्ताओं को प्रयोगिक तौर पर नि:शुल्क रोमिंग नेटवर्क उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राजस्थान सीमा से सटे गांव में रोङ्क्षमग फ्री नेटवर्क उपलब्ध करवाने के साथ-साथ अब हरियाणा क्षेत्र के साथ लगते पंजाब बार्डर के साथ लगने वाले क्षेत्रों में भी नि.शुल्क रोङ्क्षमग नेटवर्क उपलब्ध करवाने पर विचार किया जा रहा है।

बलात्कार का आरोपी धरा

सिरसा। सीआईए पुलिस ने हन्नी पुत्र इंद्र कुमार निवासी गुरुनानक नगर को गिरफ्तार किया है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध 29 जुलाई 2013 को भादंसं की धारा 376/506 व पोक्सो एक्ट-2012 के तहत शहर थाना में मामला दर्ज किया गया था। सीआईए निरीक्षक ने बताया कि आरोपी को महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर हिसार रोड क्षेत्र से काबू किया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेजा गया है।

No comments:

Post a Comment