BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Monday, 25 November 2013

सांस्कृतिक संध्या : नाटकों से कटाक्ष

सिरसा। वायु सेना केन्द्र में यहां की एसबीआई शाखा द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वायु सेना केन्द्र के प्रभारी एयरकोमोडोर एम. राणा डे मुख्यातिथि थे तथा अध्यक्षता भारतीय स्टेट बैंक की क्षेत्रीय प्रबंधक जमुना लोहिया ने की। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध रंगकर्मी संजीव शाद ने किया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन किया गया और क्षेत्रीय प्रबंधक जमुना लोहिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैंक ने सामाजिक सरोकारों को महत्व देते हुए अपना जुड़ाव और भूमिका निभाई है। उन्होंंने सांस्कृतिक आयोजन में शिरकत करने वाले बच्चों व युवा कलाकारों को बधाई दी। एस.एस.जैन कन्या स्कूल के बच्चों ने सामाजिक मुद्दों पर भावपूर्ण लघु नाटिका प्रस्तुत की और उपस्थित लोगोंं की जमकर वाह-वाही लूटी। ज्ञान-विज्ञान समिति रोहतक के नरेश प्रेरणा के नेतृत्व में भ्रूण हत्या पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसे खुलकर प्रशंसा मिली। युवा गायिका तरन्नुम भारती ने मधुर कंठ से दो गीत प्रस्तुत किए। मुख्यातिथि राणा डे ने अपने संदेश में बैंक की भूमिका की सराहना की तथा आयोजन में शामिल सभी प्रतिभागियों को सफल कार्यक्रम के लिए  बधाई दी। उनकी पत्नी वैशाली राणा डे ने कलाकारों को सम्मानित किया। इस अवसर एसबीआई वायु सेना केन्द्र शाखा के प्रबंधक कृष्ण कुमार ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक प्रशासन केसी गुप्ता, मुख्य प्रबंधक ग्रामीण केके मित्तल, उपप्रबंधक गुरबख्श मौंगा, सहायक प्रबंधक हरबंस नारंग, मुख्यप्रबंधक ऐलनाबाद बलबीर सिंह भाम्भू, शाखा प्रबंधक बेगू गुरदीप भूटानी, जैन स्कूल की प्राचार्या सुमन गौत्तम सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment