ग्रीटिंग कार्ड जलाकर सुभाष चौक में किया प्रदर्शन
सिरसा। वैलेनटाइन-डे के विरोध में आज कंगनपुर रोड स्थित शिव सेना के जिला कार्यालय के सामने शिव सैनिकों ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी विभिन्न बाजारों में जुलूस निकालते हुए सुभाष चौक पर पहुंचे और यहां ग्रीटिंग कार्ड जलाए।
प्रदर्शनकारी शिव सैनिकों को सम्बोधित करते हुए शिव सेना के जिला प्रधान सोमनाथ दुग्गल ने कहा कि वैलेनटाइन-डे पश्चिमी सभ्यता द्वारा प्रायोजित एक कुरूप त्योहार है। सनातन भारतीय संस्कृति एवं हमारे देश के विद्वान पुरूषों के विचारों के सर्वथा विपरीत है। कुछ विदेशी कम्पनियां इस त्योहार की आड़ में ग्रीटिंग कार्ड व उपहार बेचने के साथ-साथ सदियों पुरानी भारतीय संस्कृति को तिरोहित करना चाहती हैं, इसलिए हमारे युवाओं को इस षड्यंत्र से हर हाल में बचना चाहिए। इसके विपरीत युवाओं को सुबुद्धि एवं प्रेरणा देने वाले भारतीय त्योहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक देशवासी को हमारे युवाओं को जागरूक करने की दिशा में निश्चित ही इस त्योहार का विरोध करना चाहिए। शिव सेना के जिला उपप्रमुख भूपेन्द्र गौड़ ने कहा कि आज देश में बलात्कार, वेश्वावृत्ति और छेड़छाड़ की घटनाओं में वृद्धि होना निश्चित तौर पर वैलेनटाइन-डे जैसे त्योहारों की देन है। उन्होंने युवाओं एवं उनके माता-पिता से अपील की कि वे अपने प्रियजनों को इन त्योहारों से दूर रखें व भारतीय त्योहारों को धूमधाम से मनाएं। इस अवसर पर अंकुर गिल, बॉबी, पवन जोधकां, सतबीर महरा, पंकज पंवार सहित अन्य शिव सैनिक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment