BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Tuesday 10 February 2015

चुनाव नतीजों ने खोली डेरा के दावों की पोल : दादूवाल

कालांवाली। पंथक लहर के प्रमुख व सिख धर्म के प्रचारक संत बलजीत सिंह दादूवाल ने आज गुरुद्वारा गुरु गं्रथ साहिब में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दिल्ली चुनावों में डेरा प्रमुख के समर्थन के दावों की पोल खुल गई है। चुनाव नतीजों ने डेरा प्रमुख के दावों को खोखला साबित करते हुए भाजपा को आईना दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि डेरा प्रमुख ने जब-जब चुनावों में किसी राजनीतिक पार्टी को समर्थन दिया है उसका मटियामेट हो गया। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी डेरा ने भाजपा को समर्थन दिया था लेकिन सिरसा जिला में एक भी भाजपा प्रत्याशी जीत दर्ज नहीं कर पाया। पंजाब में कांग्रेस को समर्थन दिया तो उसकी भी हार हुई। अब दिल्ली में भाजपा की नैय्या भी डूब गई। संत बलजीत सिंह दादूवाल आज गांव दादू के गुरुद्वारा गुरु ग्रंथ साहिब में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चुनाव हो गए और उनके परिणाम भी आ गए लेकिन सौदा साध के वो 20 लाख वोटर कहां गए? क्यों नहीं जिता पाए भाजपा के उम्मीदवारों को? उन्होंने कहा कि सौदा साध पाखंडी है। अपने आपको बचाने के लिए वह भाजपा का साथ दे रहा है ताकि उसके खिलाफ चल रहे मुकद्दमों को भाजपा रुकवा सके। उन्होंने कहा कि फिल्म द मैसेंजर आफ गॉड जिसका नाम बदलकर द मैसेंजर कर दिया गया है पर रोक लगाई जानी चाहिए।  उन्होंने कहा कि 13 फरवरी को द मैसेंजर को किसी भी हालत में रिलीज नहीं होने देंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि सौदा साध को तुरंत गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए।

No comments:

Post a Comment