सिरसा। सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर ने 65 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश वासियों को शुभकामनाएं देते हुए एकजुट हो कर विकास करने का सकंल्प दोहराया। डा.तंवर ने कहा कि आजादी के लिये संघर्ष करने वाले हमारे महान नेताओं व स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी के बाद एक ऐसे समाज का निर्माण करने का स्वप्न संजोया था, जहां गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी न हो, हर व्यक्ति खुशहाल हो, सभी को प्रगति के लिये समान अवसर मिलें, किसी भी व्यक्ति के साथ जाति व धर्म के आधार पर भेदभाव न हो। उन्होंने कहा कि आज इस राष्टï्रीय पर्व के अवसर पर हमें यह आत्म-चिन्तन करना चाहिये कि हम अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों के इस स्वप्न को साकार करने में कहां तक सफल हुए हैं।
तंवर ने कहा कि देश को आजाद करवाने के लिए महात्मा गांधी,नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, शहीद भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद जैसे वीरों ने कड़ा संघर्ष किया था। देश की आजादी और संविधान निर्माण में हरियाणा के वीरों का भी अहम स्थान है। हमें अपने शहीदों, महान स्वतंत्रता सेनानियों, सैनिकों और भूतपूर्व सैनिकों पर गर्व है। उन्होंने कहा कि देश ने आधारभूत संरचना के विकास, रक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में भी अभूतपूर्व प्रगति की है।
तंवर ने कहा कि देश को आजाद करवाने के लिए महात्मा गांधी,नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, शहीद भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद जैसे वीरों ने कड़ा संघर्ष किया था। देश की आजादी और संविधान निर्माण में हरियाणा के वीरों का भी अहम स्थान है। हमें अपने शहीदों, महान स्वतंत्रता सेनानियों, सैनिकों और भूतपूर्व सैनिकों पर गर्व है। उन्होंने कहा कि देश ने आधारभूत संरचना के विकास, रक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में भी अभूतपूर्व प्रगति की है।
No comments:
Post a Comment