BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Saturday, 27 August 2011

विद्युतकर्मी की मौत

सिरसा। विद्युतकर्मियों की लापरवाही के कारण आज एक और व्यक्ति की मौत हो गई। खास बात यह रही कि इस हादसे में विद्युतकर्मी ही हादसे का शिकार हो गया। डिंग थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर विभाग के तीन कर्मचारियों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।
    मिली जानकारी के अनुसार डिंग मंडी निवासी दामोदर प्रसाद विद्युत विभाग में बतौर लाईनमैन पद पर तैनात था। गत दिवस वह सिकंदरपुर स्थित एक डेरा के निकट विद्युत लाईन दुरुस्त कर रहा था। इसी दौरान कर्मचारी को बिना सूचित किए विद्युत आपूर्ति चालू कर दी गई। करंट लगने से दामोदर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव सामान्य अस्पताल पहुंचाया। मृतक के पुत्र ओमनारायण की शिकायत विद्युत विभाग के एसडीओ एसके नैन, जेई गंगाराम तथा आप्रेटर जगनराम के खिलाफ भादंसं की धारा 304ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शव का अंत: परीक्षण करवा वारिसों के सुपुर्द कर दिया। ज्ञातव्य हो कि इससे पूर्व भी विद्युतकर्मियों की लापरवाही के कारण एक विद्यार्थी की मौत हो गई थी। इस मामले में परिजनों ने अधिकारियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की थी।

No comments:

Post a Comment