BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Saturday 27 August 2011

तीरंदाजों ने दिखाया जौहर

सिरसा।  बरनाला रोड स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम में तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में अंडर-13, 16, 18 व सीनियर ग्रुप की छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। अंडर-13 में सागरमणी स्कूल की छात्राओं कविता, मनीषा व किरण ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-13 में ही सैंट्रल सीनियर सैकण्ड्री स्कूल के छात्र वंशदीप ने प्रथम, हरदीप ने द्वितीय तथा जयदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्टेडियम अन्य टीमों के मुकाबले भी जारी थे। इस अवसर पर कृष्ण लाल सैनी, सूरत सिंह सैनी, रामचंद्र कम्बोज, नगरपार्षद रमेश मेहता, राजेंद्र पाहुजा, हरीश सोनी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment