सिरसा। एलनाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायिक दंडाधिकारी अमरजीत सिंह की अदालत में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी को जिला कारागार भेजे जाने के आदेश दिए। मिली जानकारी के अनुसार एलनाबाद के अंतर्गत ढाणी नानकपुरा निवासी गुरतेज सिंह पुत्र गुरदास सिंह विगत 12 अगस्त की रात्रि को एक ढाबे पर खाना खाने गया था। उसने मोटरसाइकिल ढाबे के बाहर रोका और भीतर चला गया। खाना खाने के पश्चात व बाहर लौटा तो भौचक्का रहा गया। मोटरसाइकिल नदारद था। 13 अगस्त को गुरतेज ने एलनाबाद थाने में मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने अभियोग अंकित कर जांच शुरू कर दी। पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित युवक रेलवे स्टेशन क्षेत्र में घूम रहा है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को धरदबोचा। आरोपी की पहचान ढाणी नानकपुर के ही जसबीर सिंह पुत्र श्रवण सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी से मोटरसाइकिल बरामद कर लिया। उसे न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी को जिला कारागार भेज दिया।
No comments:
Post a Comment