|
लघुसचिवालय परिसर में प्रदर्शन करते गांव दड़बी के प्लॉटधारक |
सिरसा। सरकार द्वारा गरीबों को 100-100 गज प्लाट आबंटित करने की योजना सिरे नहीं चढ़ पा रही है। अनेकों में गांवों या तो प्लाटों के स्थान को बदल दिया गया या फिर ग्राम सरपंच ने प्लाट देने की एवज में कथित तौर पर राशि की मांग की है। ऐसा ही मामला गांव दड़बी व बूढ़ाभाणा में सामने आया है। गांव दड़बी के प्लाटधारकों का आरोप है कि मौजूदा सरपंच ने प्लाट आबंटन प्रक्रिया में छेड़छाड़ की है। इसी बात को लेकर आज अनेक लोग उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। उन्होंने उपायुक्त को सरपंच पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लोगों ने आरोप लगाया कि मौजूदा ग्राम सरपंच ने पूर्व सरपंच द्वारा आबंटित किए गए प्लाटों के स्थान को बदल दिया है। पूर्व सरपंच ने मुरब्बा नं. 70 के तहत प्लाट आबंटित किए थे। उस प्रक्रिया को बदलते हुए मौजूदा सरपंच ने किला नं. 158 में प्लाट आबंटित कर दिए। उधर ग्राम सरपंच द्वारा स्थान बदले जाने पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ने भी उपायुक्त को लिखित रूप में शिकायत दर्ज करवाई है। बीडीपीओ द्वारा भी शिकायत में प्लाट धारकों की बात को दोहराया गया है। प्लाटधारकों व बीडीपीओ ने सरपंच पर सरकारी नीतियों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। जब इस बाबत ग्राम सरपंच बागचंद दड़बी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से ही उक्त स्थान में तबदीली की गई है। प्लाट आबंटन से पूर्व इस संदर्भ में एक सभा का भी आयोजन किया गया था जिसमें लोगों ने सहमति जताई थी। कुछ लोग बिना वजह इस बात को तूल दे रहे हैं।
वहीं बुढ़ाभाणा के लोग भी आज उपायुक्त कार्यालय पहंंचे। प्लाट धारकों ने ग्राम सरपंच दलबीर सिंह पर प्लाट आबंटन में धांधली का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त सरपंच प्लाट आबंटित करने में प्रति प्लाट धारक से 700 रुपये की मांग कर रहा है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से गुहार लगाई कि सरपंच के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए। मामले की जांच हेतु खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी व पटवारी को जिम्मेवारी सौंपी जाए।
No comments:
Post a Comment