सिरसा। हरियाणा के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा से संबंधित सभी प्रकार के उपकरण व विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध करवाए जाएंगे। श्री राव आज सामान्य अस्पताल का दौरा करने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने सामान्य अस्पताल के सिविल सर्जन एवं डॉक्टरों को निर्देश दिए कि वे अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखें और सभी तरह की सुविधाएं लोगों को मुहैया करवाएं। उन्होंने अस्पताल के सभी वार्डों का दौरा किया और अस्पताल में दाखिल कई रोगियों से मिले और उनका हालचाल जाना। सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर ने सिरसा में मैडिकल कॉलेज बनवाने की मांग रखी।
इसके बाद श्री सिंह ने बरनाला रोड स्थित निजी क्षेत्र के ऑक्सीजन जिम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद डा. अशोक तंवर ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में गोबिंद कांडा उपस्थित हुए। इससे पूर्व राव नरेंद्र सिंह ने स्थानीय तारा बाबा कुटिया में माथा टेका।
इसके बाद श्री सिंह ने बरनाला रोड स्थित निजी क्षेत्र के ऑक्सीजन जिम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद डा. अशोक तंवर ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में गोबिंद कांडा उपस्थित हुए। इससे पूर्व राव नरेंद्र सिंह ने स्थानीय तारा बाबा कुटिया में माथा टेका।
No comments:
Post a Comment