BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Saturday, 27 August 2011

पैट्रोलपंप लूट की गुत्थी सुलझी

सिरसा।  विगत 20 अगस्त को ओढां क्षेत्र में स्थित एसडी पेट्रोल पंप पर हुई लूट की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है, जबकि चौथे आरोपी की पहचान कर ली गई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रवि उर्फ लल्ला पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी बंगी निहाल सिंह वाला, गुरमीत उर्फ मोटा पुत्र थाना सिंह निवासी बंगी निहाल सिंह वाला तथा अम्बा पुत्र सतपाल सिंह निवासी मलकाना पंजाब के रूप में हुई है। ओढां थाना के प्रभारी निरीक्षक रवि खुंडिया ने बताया कि पैट्रोल पम्प पर कार्यरत सेल्समैन रामलाल पुत्र काशी राम निवासी कर्मशाना राजस्थान की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

No comments:

Post a Comment