BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Saturday, 25 June 2011

गला घोंट रहा ‘हाथ’

सिरसा। केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस, डीजल व मिट्टी के तेल की कीमतों में भारी वृद्धि करने के रोष स्वरूप भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भाकपा व माकपा ने आज सुभाष चौक पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करके सरकार का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए का. राजकुमार शेखूपुरिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार दिन प्रतिदिन आम आदमी पर बोझ डाल रही है और पूंजीपतियों को लूट की छूट दे रही है। उन्होंने कहा कि रसोई गैस की कीमतों में बढ़ौतरी से महंगाई और बढ़ेगी जिससे आम आदमी का जीना बेहाल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबी नहीं,गरीबों को हटाने का मन बना चुकी है। बढ़ती महंगाई ने पहले ही आम आदमी का जीना मुश्किल कर रखा है। अब तो आम आदमी का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है। का. अवतार सिंह ने कहा कि कांग्रेस का हाथ आम आदमी के साथ नहीं बल्कि उसका गला घोंटने का काम कर रहा है।
    इस मौक पर  का. जगरूप सिंह, गुरदेव सिंह, बलबीर कौर, टोनी सागू, अजीत सिंह, जयराम, का. तिलक राज, रोहताश, तिलक राज, जयराम सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment