सिरसा। जिला बाल विवाह निषेध अधिकारी श्राीमती साधना मित्तल ने मुखबिर के द्वारा मिली सूचना के आधार पर डबवाली थाना के अंतर्गत गांव अबूब शहर में होने वाली एक नाबालिग लड़की की शादी रूकवाने के बारे में लड़की के परिजनों व गांव के नंबरदार से लिखित में आश्वासन लिया।
मिली जानकारी के अनुसार गांव अबूबशहर निवासी मुखराम की दोहती मोनिका (17) पुत्राी बृजलाल निवासी मुक्तसर की शादी आगामी 25 जून को अबोहर क्षेत्रा के गांव ढींगावाली निवासी कालूराम पुत्रा पृथ्वीराज के साथ होनी तय हुई थी। नाबालिग लड़की की शादी के बारे में किसी ने बाल विवाह निषेध अधिकारी को शिकायत दीए जिसके पश्चात उन्होंने सदर डबवाली पुलिस को इस बारे में सूचना दी। पुलिस ने लड़की के नाना मुखराम व अबूबशहर गांव के नंबरदार भजनलाल को बाल विवाह निषेध अधिकारी के समक्ष पेश किया। जहां उन दोनों ने लिखित में आश्वासन दिया कि वे लड़की की प्रस्तावित शादी को टाल देंगे तथा लड़की के बालिग होने पर ही उसकी शादी करेंगें।
मिली जानकारी के अनुसार गांव अबूबशहर निवासी मुखराम की दोहती मोनिका (17) पुत्राी बृजलाल निवासी मुक्तसर की शादी आगामी 25 जून को अबोहर क्षेत्रा के गांव ढींगावाली निवासी कालूराम पुत्रा पृथ्वीराज के साथ होनी तय हुई थी। नाबालिग लड़की की शादी के बारे में किसी ने बाल विवाह निषेध अधिकारी को शिकायत दीए जिसके पश्चात उन्होंने सदर डबवाली पुलिस को इस बारे में सूचना दी। पुलिस ने लड़की के नाना मुखराम व अबूबशहर गांव के नंबरदार भजनलाल को बाल विवाह निषेध अधिकारी के समक्ष पेश किया। जहां उन दोनों ने लिखित में आश्वासन दिया कि वे लड़की की प्रस्तावित शादी को टाल देंगे तथा लड़की के बालिग होने पर ही उसकी शादी करेंगें।
No comments:
Post a Comment