सिरसा। गांव दड़बी की नाबालिगा से दुष्कर्म के आरोपी गांव के ही व्यक्ति के परिवार को पंचायत ने निष्कासन की सजा सुनाई है। आरोपी के परिवार को 10 दिन में गांव छोड़ने का फरमान जारी किया गया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। ज्ञातव्य हो विगत 15 जून को गांव दड़बी निवासी दलीप सिंह की पुत्री घर से एकाएक लापता हो गई थी। दूसरे दिन दलीप ने गांव के ही सुखदेव पुत्र बलवंत सिंह व उसकी पत्नी हर्षदीप के विरुद्ध डिंग थाना में मामला दर्ज करवाया था। सहायक उपनिरीक्षक देसराज पर आधारित टीम ने कार्रवाई करते हुए चंडीगढ़ से दम्पती को काबू कर उनके कब्जे से नाबालिगा को बरामद कर लिया था। आरोपी को न्यायालय ने दो दिन की पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया। वह फिलहाल पुलिस रिमांड पर है।
गांव में हुए इस घटनाक्रम के चलते ग्रामीणों व ग्राम पंचायत में रोष फैल गया आज प्रातः पंचायत व ग्राम के मौजिज लोगों के बीच बैठक हुई। पंचायत के दौरान निर्णय लिया गया कि आरोपी सुखदेव के परिवार को गांव से निकाल दिया जाए। कारण यह है कि उक्त परिवार पूर्व में भी विवादास्पद मामले में एक बार दड़बी छोड़ चुका है। झगड़े के कारण आरोपी सुखदेव का परिवार वैदवाला रहने लगा। यहां भी सुखदेव अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। वह बाजीगर समुदाय की एक युवती को लेकर फरार हो गया था। अभी उक्त मामला न्यायालय में विचाराधीन है। वैदवाला में हुए इस मसले के कारण सुखदेव अपने परिवार सहित पुनरू दड़बी जा बसा। अब सुखदेव अपनी पत्नी से मिलकर गांव दड़बी की नाबालिगा को बहला.फुसलाकर ले गया और उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपी की पृष्ठभूमि आपराधिक प्रवृति की रही है। गांव तथा पंचायत ने आरोपी द्वारा किए गए इस कृत्य पर कड़ा संज्ञान लेते हुए उसके परिवार को गांव छोड़ने का फरमान जारी कर दिया है। पंच हंसराज ने बताया कि आरोपी परिवार को दस दिन के भीतर गांव छोड़ने के लिए कहा गया है अगर परिवार गांव नहीं छोड़ता तो निधार्रित समय के पश्चात आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
गांव में हुए इस घटनाक्रम के चलते ग्रामीणों व ग्राम पंचायत में रोष फैल गया आज प्रातः पंचायत व ग्राम के मौजिज लोगों के बीच बैठक हुई। पंचायत के दौरान निर्णय लिया गया कि आरोपी सुखदेव के परिवार को गांव से निकाल दिया जाए। कारण यह है कि उक्त परिवार पूर्व में भी विवादास्पद मामले में एक बार दड़बी छोड़ चुका है। झगड़े के कारण आरोपी सुखदेव का परिवार वैदवाला रहने लगा। यहां भी सुखदेव अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। वह बाजीगर समुदाय की एक युवती को लेकर फरार हो गया था। अभी उक्त मामला न्यायालय में विचाराधीन है। वैदवाला में हुए इस मसले के कारण सुखदेव अपने परिवार सहित पुनरू दड़बी जा बसा। अब सुखदेव अपनी पत्नी से मिलकर गांव दड़बी की नाबालिगा को बहला.फुसलाकर ले गया और उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपी की पृष्ठभूमि आपराधिक प्रवृति की रही है। गांव तथा पंचायत ने आरोपी द्वारा किए गए इस कृत्य पर कड़ा संज्ञान लेते हुए उसके परिवार को गांव छोड़ने का फरमान जारी कर दिया है। पंच हंसराज ने बताया कि आरोपी परिवार को दस दिन के भीतर गांव छोड़ने के लिए कहा गया है अगर परिवार गांव नहीं छोड़ता तो निधार्रित समय के पश्चात आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment