BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Saturday, 25 June 2011

पत्नी का गला घोंट की हत्या

सिरसा। रानियां रोड स्थित गुरुनानक नगरी के वार्ड नं. 25 में घरेलू कलह के चलते एक अधेड़ ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। मामले की जानकारी शहर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव सामान्य अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने पुत्र की शिकायत पर पिता के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं। ज्ञातव्य हो कि शहर में इस माह में हत्या का यह नौवां मामला है।
    मिली जानकारी के अनुसार रानियां रोड के वार्ड नं. 25 निवासी सुभाष चंद्र का अपनी पत्नी कृष्णा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक जा पहुंची। तैश में आए सुभाष ने अपनी पत्नी का गला दबा दिया। दम घुटने के कारण कृष्णा की मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर सुभाष फरार हो गया। सुभाष के पुत्र संजय कुमार ने घटना की जानकारी शहर थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा भरा और सामान्य अस्पताल पहुंचाया। संजय की शिकायत पर पुलिस ने हत्यारे पति के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

No comments:

Post a Comment