BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Saturday, 18 April 2015

जांच के योग्य नहीं गुरमीत सिंह द्वारा उपलब्ध करवाई गई सामग्री : सीएफएसएल

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख ने लगाई अदालत में हाजिरीसाध्वी यौन शोषण मामले में आगामी सुनवाई 20 अप्रेल को
हत्या मामलों में 2 मई की तारीख मुकर्रर

सिरसा। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने शनिवार को साध्वी यौन शोषण तथा हत्या मामलों में सीबीआई की  पंचकूला स्थित विशेष अदालत के समक्ष हाजिरी लगाई। आज साध्वी यौन शोषण मामले में आरोपी डेरा प्रमुख द्वारा लगाई गई हस्तलिपि की जांच पर सीएफएसएल के जांच अधिकारियों ने अपना जवाब प्रस्तुत किया। इसके अलावा छत्रपति हत्या मामले में आरोपी डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह के 313 के बयान दर्ज किए गए। वहीं रणजीत हत्याकांड में आरोपी पक्ष के गवाह भुगताए गए। लंबी चली सुनवाई के बाद साध्वी यौन शोषण मामले में 20 अप्रेल की तारीख तय की गई है जबकि दोनों हत्या मामलों में 2 मई को आगामी सुनवाई होगी। 
आज सुबह डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने 9 बजकर 20 मिनट पर स्थानीय अदालत पहुंचकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पंचकूला अदालत के समक्ष हाजिरी लगाई। साध्वी यौन शोषण मामले में आज सीएफएसएल के जांच अधिकारी को हस्तलिपि की जांच रिपोर्ट पेश करनी थी। जांच अधिकारी तो अदालत में पेश हुए लेकिन उन्होंने हस्तलिपि की जांच में सक्षम न होने की बात कही। जांच अधिकारी का कहना था कि जांच के लिए आरोपी डेरा प्रमुख द्वारा उपलब्ध करवाई गई सामग्री जांच के योग्य नहीं है।
यह है जांच सामग्री :
उल्लेखनीय है कि साध्वी यौन शोषण के आरोप में फंसे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह ने अदालत से एक पत्र की हस्तलिपि की जांच सीएफएसएल से करवाए जाने की मांग की थी। सूत्रों के अनुसार यह पत्र यौन शोषण मामले में गवाही देने वाली साध्वी की ओर से काफी समय पूर्व कथित रूप से डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह को लिखा गया था। आरोपी इस पत्र को अदालती में सबूत के तौर पर प्रस्तुत करना चाहता है। विगत 6 अप्रेल को सुनवाई के दौरान सीबीआई की विशेष अदालत ने गुरमीत सिंह की इस याचिका को स्वीकार करते हुए सीएफएसल को हस्तलिपि की जांच के आदेश दिए थे। लेकिन आज सीएफएसएल के जांच अधिकारी ने अदालत में प्रस्तुत होकर इस पत्र की हस्तलिपि की जांच करने में असमर्थता जताई। इस पर अदालत ने इस मामले में आगामी 20 अप्रेल की तारीख निर्धारित कर दी।
वहीं छत्रपति हत्या मामले में आरोपी गुरमीत सिंह के 313 के बयान दर्ज हुए जबकि रणजीत हत्याकांड में आरोपी पक्ष के छह गवाह भुगताए गए। इन दोनों हत्या मामलों में आगामी सुनवाई के लिए 2 मई की तारीख मुकर्रर की गई है।

Thursday, 16 April 2015

जमीन हड़पने के पुराने तौर-तरीकों पर उतरा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख

साथ लगती जमीन पर शौच करके फसल को नुकसान पहुंचाने का आरोप
परमार्थ कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने लगाया डेरा प्रमुख व एक अन्य पर आरोप
जमीन दान करने का बनाया जा रहा दबाव
जान से मारने की धमकी भी मिली
पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग

सिरसा। परमार्थ कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने आज पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम व 45 मेंबर कमेटी के सदस्य धर्मराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की गुहार लगाई है। परमार्थ कॉलोनी की गली नंबर दो निवासी इकबाल सिंह का कहना है कि उसकी 21 कनाल, 17 मरले भूमि डेरा सच्चा सौदा के बिल्कुल साथ सटे शाहपुर बेगू में है। यह जमीन पंजाब वक्फ बोर्ड के अंतर्गत है जिसका पट्टा उसके पिता दीदार सिंह पुत्र ईश्वर सिंह के नाम पर है। इकबाल सिंह का कहना है कि वह पट्टे की राशि नियमित रूप से जमा करवाता चला आ रहा है। डेरा सच्चा सौदा की 45 मेंबरी कमेटी का सदस्य धर्मराज इकबाल सिंह की इस भूमि के कुछ हिस्से में रिहायश के तौर पर रहता है। आरोप है कि डेरा मुखी की शह के चलते डेरा प्रेमियों द्वारा इकबाल की जमीन पर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। इकबाल का कहना है कि डेरा प्रेमी जमीन हड़पने का पुराना तरीका अपना रहे हैं। डेरा प्रेमियों की भीड़ जबरन उसकी जमीन में घुसकर वहां शौच करती है जिससे जमीन में बीजी गई फसल तहस-नहस हो चुकी है। इकबाल का कहना है कि डेरा प्रेमी उस पर यह भूमि डेरा को दान करने का दबाव बना रहे हैं। इकबाल सिंह ने एक बार डेरा को लिखित में शिकायत दी थी जिस पर उसने अपनी खराब हुई फसल का मुआवजा मांगा। डेरा की तरफ से इकबाल को 15 हजार रुपए का मुआवजा दिया गया और आश्वासन दिया गया कि भविष्य में उसकी फसल खराब नहीं होने दी जाएगी। इकबाल का आरोप है कि डेरा प्रमुख के इशारे पर डेरा प्रेमियों द्वारा उसके घर में दो बार चोरी भी करवाई। उसने इस संदर्भ में पुलिस को शिकायत दी लेकिन पुलिस ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। 45 मेंबर कमेटी के सदस्य धर्मराज ने 13 अप्रेल 2015 को डेरा मुखी की शह पर अपने मोबाइल नंबर 94666-63000 से इकबाल सिंह के मोबाइल नंबर 93542-14657 पर फोन करके धमकी दी कि 'तू अपनी जिंदगी के चार दिन जी ले, मुझे मालिक से हुक्म मिलने की देर है। तुझे आग लगा देंगे। तेरे घर का नामोनिशान मिटा देंगे।' इकबाल सिंह ने पुलिस अधीक्षक अश्विन शैणवी को बताया कि बताया कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख एक आपराधिक किस्म का व्यक्ति है। कई जघन्य अपराधों के मामले उस पर चल रहे हैं। डेरा मुखी की शह पर धर्मराज द्वारा दी जा रही धमकियों के चलते उसका परिवार डर के साये में जिंदगी जी रहा है और मानसिक तनाव में हैं। इकबाल का कहना है कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम, धर्मराज व अन्य डेरा प्रेमी उसे जानी नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं और वे इस अंजाम तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इकबाल ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम व धर्मराज मेंबर 45 कमेटी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उसके परिवार की हिफाजत के लिए सुरक्षा प्रदान की जाए।

Thursday, 9 April 2015

सिख की दाढ़ी नोंचने जैसा कार्य नहीं कर सकते संत दादू : जीत सिंह

पाठी के कंधे पर रखकर चल रही है राजनीतिक बंदूक
चोरमार गुरुद्वारा के पाठी की दाढ़ी नोंचने का मामला
दादूवाल के समर्थन में आई एचएसजीपीसी, पुलिस अधीक्षक से मिले


गुरुवार, 09 अप्रेल 2014
पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे सिख नेता
सिरसा। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य जीत सिंह का कहना है कि सिख धर्म प्रचारक संत बलजीत सिंह दादू किसी सिख की दाढ़ी नोंचने के बारे में सोच भी नहीं सकते। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश रची गई है। वे पूरी तरह निर्दोष हैं और पुलिस अधीक्षक से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। जीत सिंह आज यहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी अश्विन शैणवी से मिलने पहुंचे। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों चोरमार गुरुद्वारा के पाठी ने बलजीत सिंह दादू पर दाढ़ी नोंचने का आरोप लगाया था। उनके साथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब सत्कार सभा के प्रधान सुखविंद्र सिंह खालसा ने पत्रकार वार्ता कर मीडिया को इस बारे में जानकारी दी और पुलिस को भी शिकायत की गई। हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इस मामले में बलजीत दादू के साथ आ खड़ी हुई है। कमेटी के नेता आज दादू के समर्थन में पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे।
जीत सिंह ने कहा कि ओछी मानसिकता वाले लोगों ने मीडिया के माध्यम से संत दादूवाल के खिलाफ गलत प्रचार किया। उन्होंने कहा कि पाठी बग्गा सिंह के खिलाफ चोरी के आरोप लग चुके हैं। उसकी छवि दागदार है और सुखविंद्र सिंह खालसा पाठी का इस्तेमाल कर दादू की छवि को धूमिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में हरियाणा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दादू के साथ है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
संतो के सामने हो मामले का निपटारा
जीत सिंह ने कहा कि चोरमार साहिब गुरुद्वारा के संतों के समक्ष दादू जाने को तैयार हैं। दूसरे पक्ष के लोग भी संतों के समक्ष अपनी बात रखें। वहीं दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा। इस मौके पर उनके साथ एचएसजीपीसी सदस्य जसबीर भाटी, एलनाबाद सिंह सभा गुरुद्वारा के प्रधान लखविंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, परमजीत माखा सहित अन्य सिख समुदाय के लोग मौजूद थे।