BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Sunday 31 July 2011

प्रथम मीडिया बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन

सिरसा। मीडिया सैंटर संचालन समिति के तत्वावधान में आज प्रथम मीडिया बैडमिंटन टूर्नामैंट का आयोजन किया गया। मीडिया सैंटर के ग्राऊंड में हुए इस टूर्नामैंट का शुभारंभ हरियाणा प्रदेश कांग्र्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने किया। टूर्नामैंट में पत्रकारों पर आधारित 16 टीमों ने शिरकत की। प्रथम सत्र में टूर्नामैंट के मुख्यातिथि होशियारी लाल शर्मा ने कहा कि खेल भाइचारा बढ़ाते हैं। खेलों से अनुशासन की भावना भी बढ़ती है। ऐसे में निश्चित तौर पर पत्रकारों के बीच इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं एक अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि पत्रकार अपने जोखिम भरे काम में हर समय व्यस्त रहते हैं। ऐसे में उन पर तनाव भी हावी हो जाता है। खेल से शारीरिक व मानसिक शक्ति मिलती है।
टूर्नामैंट का पहला मुकाबला राम माहेश्वरी व नकुल जसूजा तथा धीरज बजाज व दीपक बिश्रोई की टीम के बीच हुआ। एकल सैट के इस मुकाबले में दीपक बिश्रोई व धीरज बजाज ने राम व नकुल को 15-3 के विशाल अंतर से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। दूसरे मुकाबले में नवदीप सेतिया व नरेश अरोड़ा की टीम ने भास्कर मुखर्जी व मुनीष रंगा की टीम को  15-13 के नजदीकी अंतर से पराजित किया जबकि तीसरे मैच में विजय जसूजा व प्रवीण कौशिक की टीम ने संजीव शर्मा व पंकज धींगड़ा की टीम को 15-9 से पराजित किया। अरिदमन व हितेश चतुर्वेदी की टीम ने अरुण भारद्वाज व नीरज शर्मा की टीम को 15-11 जबकि कमलकांत व अमित तिवाड़ी की टीम ने विकास तनेजा और ऋषि पाण्डेय की टीम को 15-7 के अंतर से हराया। अंशुल छत्रपति व राजेंद्र संधु की टीम ने सोनू लढा और राजेंद्र ढाबां की टीम को 15-7, मदन कम्बोज व आनंद भार्गव की टीम ने यशपाल शर्मा व रङ्क्षवद्र ङ्क्षसह की टीम को 15-6 जबकि कपिल मोंगा एवं राजेश की टीम ने नॉक आऊट दौर के अंतिम मुकाबले में डा. गजेंद्र कुमार व रवि बंसल की टीम को 15-8 से पराजित किया। इसके बाद क्वार्टल फाइनल मुकाबले हुए। पहले क्वार्टर फाइनल मैच नवदीप सेतिया व नरेश अरोड़ा ने अरिदमन व हितेश चतुर्वेदी की टीम को 15-5 के अंतर से पराजित किया। दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दीपक बिश्नोई व धीरज की टीम ने मदन कम्बोज व आनंद भार्गव को 15-9 के अंतर से जबकि तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में प्रवीण कौशिक एवं विजय जसूजा की टीम ने कपिल मोंगा व राजेश की टीम को पराजित किया। शेष मैच सायंकालीन सत्र में आयोजित किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment