BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Monday 26 September 2011

नपा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

एलनाबाद। क्षेत्र के 12 पार्षदों ने आज जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ उपायुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा और जिला कांग्रेस प्रधान मलकीत सिंह खोसा की अगुवाई में पहुंचे पार्षदों ने उपायुक्त को एक ज्ञापन व शपथ पत्र सौंपकर पालिका अध्यक्ष रघुवीर सिंह जांगड़ा को हटाने की मांग की।
    उपायुक्त कार्यालय पहुंचे एलनाबाद के पार्षद वार्ड 1 के रामचंद्र, वार्ड 3 के राधेश्याम, वार्ड 6 के निछत्र सिंह, वार्ड 7 अर्जन दास, वार्ड 8 धर्मपाल गुंबर, वार्ड 9 मंजू तलवाडिय़ा, वार्ड 10 कांता धानुका, वार्ड 11 सुषमा कामरा, वार्ड 13 रिछपाल सिंह, वार्ड 15 देवीदान चारण, वार्ड 16 नरेश कुमार तथा वार्ड 17 के अनिल भादू शामिल थे। पार्षदों ने उपायुक्त के नाम सौंपे ज्ञापन में बतलाया कि एलनाबाद नगरपालिका के वर्तमान अध्यक्ष रघुवीर सिंह जांगड़ा, अपने पद के अनुरूप कार्य नहीं कर रहे हंै। अध्यक्ष का एलनाबाद की समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं है और वे सभी कार्य मनमर्जी से करते हैं। पार्षदों ने कहा कि ऐलनाबाद की समस्याओं के लिए पार्षदों से कोई सलाह मशवरा तक नहंी किया जाता , जिस कारण एलनाबाद का विकास नहीं हो पा रहा। पार्षदों ने कहा कि मौजूदा अध्यक्ष के प्रति विश्वास नहीं रहा है और उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर उसको अध्यक्ष पद से हटाकर नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाए। उन्होंने कहा कि उक्त अध्यक्ष अल्पमत में है।
    प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने कहा कि  दो तिहाई पार्षदों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन और शपथ पत्र उपायुक्त को सौंपे गए हैं जिससे स्पष्ट है कि ऐलनाबाद नगर पालिका अध्यक्ष को नैतिक और संवैधानिक रूप से अपने पद पर रहने का अधिकार नहीं है।

No comments:

Post a Comment